लुधियाना में सीएम के रोड शो पर बिट्‌टू का तंज:बोले- हाई सिक्योरिटी देखकर मन दुखी हुआ, मंत्री और विधायकों से मिले तक नहीं

लुधियाना में सीएम के रोड शो पर बिट्‌टू का तंज:बोले- हाई सिक्योरिटी देखकर मन दुखी हुआ, मंत्री और विधायकों से मिले तक नहीं

लुधियाना नगर निगम चुनाव कैंपेन के अंतिम दिन रोड शो करने पहुंचे सीएम भगवंत मान का रोड शो समाप्त होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सीएम मान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये वही सीएम हैं जो वीआईपी कल्चर से कोसों दूर रहने की बातें करते थे, लेकिन आज उनके रोड शो में हाईफाई सिक्योरिटी देख मन बहुत दुखी हुआ। बिट्टू ने कहा कि ये कैसा रोड शो था कि सीएम आगे-आगे थे, जबकि उनके पार्टी अध्यक्ष समेत सभी मंत्री व विधायक पीछे-पीछे थे और सीएम उनसे मिले तक ही नहीं। पार्टी अध्यक्ष की अनदेखी करना सरासर गलत- बिट्टू रवनीत बिट्टू ने सवाल उठाए कि उनके द्वारा इस तरह पार्टी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनदेखी करना और लोगों द्वारा चुने गए मंत्री व विधायकों की अनदेखी करना सरासर गलत है। सीएम का रोड शो आरती चौक से शुरू होकर घुमार मंडी व कालेज रोड पहुंचा, जहां सुबह 8 बजे से ही पुलिस द्वारा दुकानें बंद करवा दी थी और सारे बाजार भी खाली करवा दिए थे। दुकानदारों का 6 घंटे तक दुकानें बंद रहने से कारोबार चौपट रहा। बाद दोपहर 2 बजे के बाद सीएम के जाते ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली और दुकानों के शटर उठा लिए। पुलिस ने दमकल गाडियां लगा रास्ते किए सील लुधियाना में सीएम की आमद से आम लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट कर दिया गया था। बावजूद लोगों को घटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। पुलिस द्वारा अपनी सरकारी बसों और दमकल गाडियों को बीच सड़क पर लगा रास्ते सील किए गए थे। दुकानदारों से बोले सीएम, घुमार मंडी से की थी मैने अपनी शुरुआत घुमार मंडी में सीएम भगवंत मान जैसे ही पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि घुमार मंडी का बाजार काफी पुराना है और यहीं से ही मैंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यहां के दुकानदार व लोग भी उनके परिवार के हैं। लुधियाना नगर निगम चुनाव कैंपेन के अंतिम दिन रोड शो करने पहुंचे सीएम भगवंत मान का रोड शो समाप्त होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सीएम मान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये वही सीएम हैं जो वीआईपी कल्चर से कोसों दूर रहने की बातें करते थे, लेकिन आज उनके रोड शो में हाईफाई सिक्योरिटी देख मन बहुत दुखी हुआ। बिट्टू ने कहा कि ये कैसा रोड शो था कि सीएम आगे-आगे थे, जबकि उनके पार्टी अध्यक्ष समेत सभी मंत्री व विधायक पीछे-पीछे थे और सीएम उनसे मिले तक ही नहीं। पार्टी अध्यक्ष की अनदेखी करना सरासर गलत- बिट्टू रवनीत बिट्टू ने सवाल उठाए कि उनके द्वारा इस तरह पार्टी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनदेखी करना और लोगों द्वारा चुने गए मंत्री व विधायकों की अनदेखी करना सरासर गलत है। सीएम का रोड शो आरती चौक से शुरू होकर घुमार मंडी व कालेज रोड पहुंचा, जहां सुबह 8 बजे से ही पुलिस द्वारा दुकानें बंद करवा दी थी और सारे बाजार भी खाली करवा दिए थे। दुकानदारों का 6 घंटे तक दुकानें बंद रहने से कारोबार चौपट रहा। बाद दोपहर 2 बजे के बाद सीएम के जाते ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली और दुकानों के शटर उठा लिए। पुलिस ने दमकल गाडियां लगा रास्ते किए सील लुधियाना में सीएम की आमद से आम लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट कर दिया गया था। बावजूद लोगों को घटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। पुलिस द्वारा अपनी सरकारी बसों और दमकल गाडियों को बीच सड़क पर लगा रास्ते सील किए गए थे। दुकानदारों से बोले सीएम, घुमार मंडी से की थी मैने अपनी शुरुआत घुमार मंडी में सीएम भगवंत मान जैसे ही पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि घुमार मंडी का बाजार काफी पुराना है और यहीं से ही मैंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यहां के दुकानदार व लोग भी उनके परिवार के हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर