चंडीगढ़ में BSP कैंडिडेंट हुई घायल:सिक्कों से तौलते समय कांटा टूटा, सिर पर आई है गहरी चोट

चंडीगढ़ में BSP कैंडिडेंट हुई घायल:सिक्कों से तौलते समय कांटा टूटा, सिर पर आई है गहरी चोट

चंडीगढ़ के डडूमाजरा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की उम्मीदवार डॉ. रितु सिंह चुनावी कैंपेन के दौरान उस समय घायल हो गई, जब उन्हें सिक्कों से तौला जा रहा था । इस दौरान अचानक तराजू के ऊपर वाली रस्सी टूट गई। इसके बाद तराजू का कांटा उनके सिर पर लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। हालांकि अब वह ठीक है। ऐसे हुई यह घटना दरअसल, सोमवार रात को डॉ. रितु सिंह डड्डूमाजरा पहुंची हुई थी। उनके समर्थकों द्वारा उनकों सिक्कों से तौलने की प्रक्रिया चल रही थी। तौलने के लिए तराजू लाया गया था। तराजू को ऊपर रस्सी से बांधा हुआ था। उसमें एक साइड में सिक्के डाले जा रहे थे, जबकि दूसरी साइड में BSP कैंडिडेंट बैठी हुई थी। तभी अचानक रस्सी टूट गई। साथ ही लोहे का हिस्सा उनके सिर पर लगा। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक और लोग इकट्‌ठे हो गए। साथ ही डॉ. रितु सिंह को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। चंडीगढ़ के डडूमाजरा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की उम्मीदवार डॉ. रितु सिंह चुनावी कैंपेन के दौरान उस समय घायल हो गई, जब उन्हें सिक्कों से तौला जा रहा था । इस दौरान अचानक तराजू के ऊपर वाली रस्सी टूट गई। इसके बाद तराजू का कांटा उनके सिर पर लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। हालांकि अब वह ठीक है। ऐसे हुई यह घटना दरअसल, सोमवार रात को डॉ. रितु सिंह डड्डूमाजरा पहुंची हुई थी। उनके समर्थकों द्वारा उनकों सिक्कों से तौलने की प्रक्रिया चल रही थी। तौलने के लिए तराजू लाया गया था। तराजू को ऊपर रस्सी से बांधा हुआ था। उसमें एक साइड में सिक्के डाले जा रहे थे, जबकि दूसरी साइड में BSP कैंडिडेंट बैठी हुई थी। तभी अचानक रस्सी टूट गई। साथ ही लोहे का हिस्सा उनके सिर पर लगा। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक और लोग इकट्‌ठे हो गए। साथ ही डॉ. रितु सिंह को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर