चंडीगढ़ में हुई नवोदय विद्यालय रिक्रूटमेंट एग्जाम का सौदा 10 से लेकर 18 लाख तक में तय हुआ था। इसका खुलासा चंडीगढ़ पुलिस की जांच में हुआ है। पेपर के दौरान 17 नकलची और फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जिनमें से थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थाना सेक्टर 39 की जांच में सामने आया कि आरोपी राखी – न्यू विजय नगर, होली हार्ट स्कूल के पास, जिला जींद, खुद हरियाणा में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाती है और मास्टरमाइंड भी वही बताई जा रही है। उसे और अन्य आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया था। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब थाना 39 पुलिस आरोपी राखी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर आई रेखा पुलिस के मुताबिक, आरोपी राखी से अभी तक पता चला है कि वो हरियाणा में खुद का प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाती है। वह तो सिर्फ अपने कपड़ों में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर आई थी। उसका मकसद पेपर देना नहीं था, बल्कि उसके कपड़ों में लगी डिवाइस से JNV भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र स्कैन कर अपने अन्य साथियों तक पहुंचाना था, जो स्कूल के ही नजदीक छिपकर बैठे हुए थे। पुलिस ने बताया कि जैसे ही बाहर बैठे आरोपियों तक प्रश्न पत्र पहुंचा, वे सेंटर में बैठे अन्य आरोपियों को ब्लूटूथ के जरिए पेपर के उत्तर नोट करवा रहे थे। लेकिन उसी दौरान जब सेंटर के अंदर बैठे युवकों को डिवाइस के जरिए प्रश्नों के उत्तर करते देखा गया तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसी समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिसकनेक्ट हो गई। स्कूल के बाहर बैठे आरोपियों को जब शक हुआ कि अंदर कुछ गड़बड़ हुई है, तो वे उसी समय फरार हो गए। डंप डेटा से मिलेगा आरोपियों का सुराग पुलिस स्कूल के बाहर प्रश्नों के उत्तर सॉल्व करवाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए, जिस स्कूल में पेपर का सेंटर बना था, उसके आसपास के एरिया का डंप डेटा उठा रही है। ताकि यह पता चल सके कि उस दौरान ब्लूटूथ के जरिए स्कूल के अंदर बैठे युवक बाहर बैठे किन आरोपियों के संपर्क में थे। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस गिरोह की मुख्य सरगना रेखा है या फिर पर्दे के पीछे कोई और है। 4 थानों की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पहला थाना सेक्टर-26- मोटी राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी पहचान अजय कुमार निवासी गांव सांगवान, जिला भिवानी, हरियाणा, मोनिका निवासी गांव चत्तर, उचाना, जिला जींद, की जगह विक्रम निवासी गांव भांभोरी, जिला हिसार और एक अन्य युवती निवासी गांव सिंसर, नरवाना, जिला जींद की जगह परीक्षा दे रहे थे। दोनों को मौके पर पकड़ा गया। दूसरा थाना सेक्टर-31- माउंट कार्मेल स्कूल, सेक्टर-47 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल डॉ. परवीन जोहानसन की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल मलिक निवासी गांव कनवास, जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। यह युवक परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा था। तीसरा थाना सेक्टर-34- सेंट ऐन्स कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-32 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी गांव डाटौर, जिला रोहतक, हरियाणा, सोनू कुमार निवासी गांव मसूदपुर, जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। दोनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए पकड़े गए। चौथा थाना सेक्टर-39- श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-40 सी चंडीगढ़ में आयोजित नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए 12 युवक-युवतियां पकड़े गए। परीक्षा केंद्र की प्रिंसिपल और सीएस की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 64 दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिक्षित – गांव मांडोठी जिला सोनीपत हरियाणा, सोहन – गांव फ्रैन जिला जींद हरियाणा, साहिल – गांव थाना कलां जिला सोनीपत हरियाणा, नीरज – वीपीओ एफ जिला सोनीपत हरियाणा, विकास – गांव मदीना जिला रोहतक हरियाणा, योगेश – वीपीओ मित्राओ तहसील नजफगढ़ दिल्ली, मोहित – गांव छीछराना तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, अभिमन्यु – गांव निमर बडेसरा जिला चरखी दादरी हरियाणा, स्नेहा – गांव निमर बडेसरा जिला चरखी दादरी हरियाणा, बलीचा – गांव बलीचा जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, संदीप – गांव हरसोना कलां जिला सोनीपत हरियाणा, राखी – न्यू विजय नगर होली हार्ट स्कूल के पास जिला जींद हरियाणा शामिल है। चंडीगढ़ में हुई नवोदय विद्यालय रिक्रूटमेंट एग्जाम का सौदा 10 से लेकर 18 लाख तक में तय हुआ था। इसका खुलासा चंडीगढ़ पुलिस की जांच में हुआ है। पेपर के दौरान 17 नकलची और फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जिनमें से थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थाना सेक्टर 39 की जांच में सामने आया कि आरोपी राखी – न्यू विजय नगर, होली हार्ट स्कूल के पास, जिला जींद, खुद हरियाणा में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाती है और मास्टरमाइंड भी वही बताई जा रही है। उसे और अन्य आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया था। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब थाना 39 पुलिस आरोपी राखी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर आई रेखा पुलिस के मुताबिक, आरोपी राखी से अभी तक पता चला है कि वो हरियाणा में खुद का प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाती है। वह तो सिर्फ अपने कपड़ों में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर आई थी। उसका मकसद पेपर देना नहीं था, बल्कि उसके कपड़ों में लगी डिवाइस से JNV भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र स्कैन कर अपने अन्य साथियों तक पहुंचाना था, जो स्कूल के ही नजदीक छिपकर बैठे हुए थे। पुलिस ने बताया कि जैसे ही बाहर बैठे आरोपियों तक प्रश्न पत्र पहुंचा, वे सेंटर में बैठे अन्य आरोपियों को ब्लूटूथ के जरिए पेपर के उत्तर नोट करवा रहे थे। लेकिन उसी दौरान जब सेंटर के अंदर बैठे युवकों को डिवाइस के जरिए प्रश्नों के उत्तर करते देखा गया तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसी समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिसकनेक्ट हो गई। स्कूल के बाहर बैठे आरोपियों को जब शक हुआ कि अंदर कुछ गड़बड़ हुई है, तो वे उसी समय फरार हो गए। डंप डेटा से मिलेगा आरोपियों का सुराग पुलिस स्कूल के बाहर प्रश्नों के उत्तर सॉल्व करवाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए, जिस स्कूल में पेपर का सेंटर बना था, उसके आसपास के एरिया का डंप डेटा उठा रही है। ताकि यह पता चल सके कि उस दौरान ब्लूटूथ के जरिए स्कूल के अंदर बैठे युवक बाहर बैठे किन आरोपियों के संपर्क में थे। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस गिरोह की मुख्य सरगना रेखा है या फिर पर्दे के पीछे कोई और है। 4 थानों की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पहला थाना सेक्टर-26- मोटी राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-27 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी पहचान अजय कुमार निवासी गांव सांगवान, जिला भिवानी, हरियाणा, मोनिका निवासी गांव चत्तर, उचाना, जिला जींद, की जगह विक्रम निवासी गांव भांभोरी, जिला हिसार और एक अन्य युवती निवासी गांव सिंसर, नरवाना, जिला जींद की जगह परीक्षा दे रहे थे। दोनों को मौके पर पकड़ा गया। दूसरा थाना सेक्टर-31- माउंट कार्मेल स्कूल, सेक्टर-47 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल डॉ. परवीन जोहानसन की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल मलिक निवासी गांव कनवास, जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। यह युवक परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा था। तीसरा थाना सेक्टर-34- सेंट ऐन्स कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-32 चंडीगढ़ की प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी गांव डाटौर, जिला रोहतक, हरियाणा, सोनू कुमार निवासी गांव मसूदपुर, जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। दोनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए पकड़े गए। चौथा थाना सेक्टर-39- श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-40 सी चंडीगढ़ में आयोजित नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए 12 युवक-युवतियां पकड़े गए। परीक्षा केंद्र की प्रिंसिपल और सीएस की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 64 दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिक्षित – गांव मांडोठी जिला सोनीपत हरियाणा, सोहन – गांव फ्रैन जिला जींद हरियाणा, साहिल – गांव थाना कलां जिला सोनीपत हरियाणा, नीरज – वीपीओ एफ जिला सोनीपत हरियाणा, विकास – गांव मदीना जिला रोहतक हरियाणा, योगेश – वीपीओ मित्राओ तहसील नजफगढ़ दिल्ली, मोहित – गांव छीछराना तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, अभिमन्यु – गांव निमर बडेसरा जिला चरखी दादरी हरियाणा, स्नेहा – गांव निमर बडेसरा जिला चरखी दादरी हरियाणा, बलीचा – गांव बलीचा जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, संदीप – गांव हरसोना कलां जिला सोनीपत हरियाणा, राखी – न्यू विजय नगर होली हार्ट स्कूल के पास जिला जींद हरियाणा शामिल है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
