चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चैंपियन खिलाड़ी की मौत का VIDEO:रिंग में फाइट करते हुए हार्ट अटैक आया, मुंह के बल मैट पर जा गिरा

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चैंपियन खिलाड़ी की मौत का VIDEO:रिंग में फाइट करते हुए हार्ट अटैक आया, मुंह के बल मैट पर जा गिरा

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में सोमवार को जयपुर के रहने वाले मोहित शर्मा (21) की मौत हो गई। रिंग में फाइट करते हुए मोहित को हार्ट अटैक आ गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें मोहित रिंग में मुंह के बल गिरता हुआ दिख रहा है। जब मोहित ने कोई मूवमेंट नहीं की तो रेफरी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। रेफरी से तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया और मोहित को उठाकर खरड़ (मोहाली) के सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित 3 दिन पहले चैम्पियनशिप खेलने के लिए आया था। पहला राउंड जीत चुका था मोहित
मोहित 85 किलो वेट कैटेगरी में फाइट कर रहा था। वह पहला राउंड जीत चुका था। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहा था। मैच के दौरान रिंग में उतरते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गया। मोहित के परिवार के लोगों को सोमवार को ही घटना की सूचना दे दी गई थी। घडुआं पुलिस थाने के SHO कमल तनेजा ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिवार के लोगों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके हवाले किया जाएगा। मोहित की फाइट के वीडियो में क्या
मोहित के मैच का वीडियो सामने आया है। इसमें मोहित अपने प्रतिद्वंदी का सामना करता दिख रहा है। मोहित जैसे ही अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देता है तो उसके साथी चीयर करते हैं। वे कहते हैं कि मोहित चढ़ जा। प्रतिद्वंदी फाइट करता हुआ मोहित को रिंग से बाहर ले जाता है और दोनों गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी खड़े होकर रिंग में पहुंच जाते हैं। रेफरी दोनों को दोबारा फाइट के लिए आमने-सामने आने को कहता है। तभी मोहित अचानक अपने प्रतिद्वंदी की तरफ आता है और मुंह के बल गिर जाता है। इसके बाद रेफरी दूसरे खिलाड़ियों को वहां बुला लेता है। सभी मोहित को होश में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मोहित कोई मूवमेंट नहीं करता। इसके बाद वे उसे उठाकर अस्पताल ले जाते हैं। हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव की जानकारियां पढ़ें… चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में सोमवार को जयपुर के रहने वाले मोहित शर्मा (21) की मौत हो गई। रिंग में फाइट करते हुए मोहित को हार्ट अटैक आ गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें मोहित रिंग में मुंह के बल गिरता हुआ दिख रहा है। जब मोहित ने कोई मूवमेंट नहीं की तो रेफरी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। रेफरी से तुरंत दूसरे लोगों को बुलाया और मोहित को उठाकर खरड़ (मोहाली) के सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित 3 दिन पहले चैम्पियनशिप खेलने के लिए आया था। पहला राउंड जीत चुका था मोहित
मोहित 85 किलो वेट कैटेगरी में फाइट कर रहा था। वह पहला राउंड जीत चुका था। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहा था। मैच के दौरान रिंग में उतरते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गया। मोहित के परिवार के लोगों को सोमवार को ही घटना की सूचना दे दी गई थी। घडुआं पुलिस थाने के SHO कमल तनेजा ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिवार के लोगों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके हवाले किया जाएगा। मोहित की फाइट के वीडियो में क्या
मोहित के मैच का वीडियो सामने आया है। इसमें मोहित अपने प्रतिद्वंदी का सामना करता दिख रहा है। मोहित जैसे ही अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देता है तो उसके साथी चीयर करते हैं। वे कहते हैं कि मोहित चढ़ जा। प्रतिद्वंदी फाइट करता हुआ मोहित को रिंग से बाहर ले जाता है और दोनों गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी खड़े होकर रिंग में पहुंच जाते हैं। रेफरी दोनों को दोबारा फाइट के लिए आमने-सामने आने को कहता है। तभी मोहित अचानक अपने प्रतिद्वंदी की तरफ आता है और मुंह के बल गिर जाता है। इसके बाद रेफरी दूसरे खिलाड़ियों को वहां बुला लेता है। सभी मोहित को होश में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मोहित कोई मूवमेंट नहीं करता। इसके बाद वे उसे उठाकर अस्पताल ले जाते हैं। हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव की जानकारियां पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर