<p style=”text-align: justify;”><strong>Chandauli News:</strong> चंदौली में दिशा की बैठक जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. चंदौली जिले में कैसे विकास हो जो कार्य हो रहे है उसमें कितनी गति है क्या उसका वर्तमान समय मे स्टेटस है. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होनी थी लेकिन दो विधायक के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दिशा की बैठक दिशाहीन हो गयी. चंदौली से सपा सांसद बिरेन्द्र सिंह, राबर्ट्सगंज सपा सांसद छोटे लाल खरवार, भाजपा विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलास खरवार, जिले के सभी प्रमुख, नगरपालिका और नगरपंचायत के अध्यक्ष, कलेक्टर एसपी सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारी शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बैठक में सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु यादव ने मुगलसराय से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल पर कुछ बोलना जैसे ही शुरू किया वैसे ही रमेश जायसवाल खड़े हो गए और प्रभु को बोलने लगे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि नौबत तू तू-मैं मैं तक आ गई.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/rLObF1dkYus?si=WM89fMGLohZvBbPS” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा और बीजेपी नेता के खूब हुई जुबानी जंग</strong><br />चंदौली के कलेक्टर ऑफिस में दो विधायकों के बीच तो बहस हो ही रही थी. इस बीच राबर्ट्सगंज के समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार और सैयद राजा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह के बीच तीखी लोग झोंक होने लगी. दोनों नेताओं के बीच नौबत देख लेने तक आ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा के लोग केवल हंगामा करना जानते हैं- बीजेपी विधायक</strong><br />भाजपा विधायक सुशील सिंह का कहना है कि हम सभी विधायक दिशा की बैठक में शामिल होने आये थे. तभी सपा विधायक प्रभु यादव ने अपशब्दों का प्रयोग किया. जिस पर हम लोगो ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. बीजेपी विधायक ने आगे कहा है कि ‘योगी जी की सरकार है यहां गुंडई नही चलेगी, चाहे वह कोई भी हो. सपा के लोगो को विकास से कोई लेना देना नही है केवल ये लोग हंगामा करना जानते है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनभद्र से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने को दलित कहकर भाजपा के बड़े नेताओ पर गंभीर आरोप लगा दिए. उनका कहना है कि हम मुख्यमंत्री जी से PWD का एक टेंडर था जिसको जांच करने का आग्रह किया था. उसी बात को लेकर भाजपा विधायक प्रमुख और अन्य नेता हमको दबा रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/chardham-yatra-2025-people-going-to-badrinath-and-kedarnath-will-not-need-to-pay-fees-for-vip-darshan-ann-2900801″><strong>Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इस काम के लिए नहीं देनी होगी फीस</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chandauli News:</strong> चंदौली में दिशा की बैठक जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. चंदौली जिले में कैसे विकास हो जो कार्य हो रहे है उसमें कितनी गति है क्या उसका वर्तमान समय मे स्टेटस है. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होनी थी लेकिन दो विधायक के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दिशा की बैठक दिशाहीन हो गयी. चंदौली से सपा सांसद बिरेन्द्र सिंह, राबर्ट्सगंज सपा सांसद छोटे लाल खरवार, भाजपा विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलास खरवार, जिले के सभी प्रमुख, नगरपालिका और नगरपंचायत के अध्यक्ष, कलेक्टर एसपी सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारी शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बैठक में सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु यादव ने मुगलसराय से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल पर कुछ बोलना जैसे ही शुरू किया वैसे ही रमेश जायसवाल खड़े हो गए और प्रभु को बोलने लगे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि नौबत तू तू-मैं मैं तक आ गई.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/rLObF1dkYus?si=WM89fMGLohZvBbPS” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा और बीजेपी नेता के खूब हुई जुबानी जंग</strong><br />चंदौली के कलेक्टर ऑफिस में दो विधायकों के बीच तो बहस हो ही रही थी. इस बीच राबर्ट्सगंज के समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार और सैयद राजा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह के बीच तीखी लोग झोंक होने लगी. दोनों नेताओं के बीच नौबत देख लेने तक आ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा के लोग केवल हंगामा करना जानते हैं- बीजेपी विधायक</strong><br />भाजपा विधायक सुशील सिंह का कहना है कि हम सभी विधायक दिशा की बैठक में शामिल होने आये थे. तभी सपा विधायक प्रभु यादव ने अपशब्दों का प्रयोग किया. जिस पर हम लोगो ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. बीजेपी विधायक ने आगे कहा है कि ‘योगी जी की सरकार है यहां गुंडई नही चलेगी, चाहे वह कोई भी हो. सपा के लोगो को विकास से कोई लेना देना नही है केवल ये लोग हंगामा करना जानते है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनभद्र से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने को दलित कहकर भाजपा के बड़े नेताओ पर गंभीर आरोप लगा दिए. उनका कहना है कि हम मुख्यमंत्री जी से PWD का एक टेंडर था जिसको जांच करने का आग्रह किया था. उसी बात को लेकर भाजपा विधायक प्रमुख और अन्य नेता हमको दबा रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/chardham-yatra-2025-people-going-to-badrinath-and-kedarnath-will-not-need-to-pay-fees-for-vip-darshan-ann-2900801″><strong>Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इस काम के लिए नहीं देनी होगी फीस</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की हो गई मौत? गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
चंदौली में जोरदार हंगामा, बीजेपी और सपा नेता के बीच हुई जुबानी जंग, तू-तू-मैं-मैं तक आई नौबत
