हरियाणा के पलवल में तीन युवक एक नाबालिग लड़की का रास्ते से अपहरण कर जंगल में लग गए। उसे देसी पिस्तौल दिखाकर डराया और फिर तीनों से बारी बारी उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला का खुलासा तब हुआ, जबकि एक लड़के के साथ लड?की की अश्लील फोटो सामने आयी। आरोपी लड?के के परिजन माफी मांगने लड़की के घर गए तो परिजनों को पता चला। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। एक जून को उसकी बेटी घर से उसका (अपने पिता का) खाना देने के लिए भट्टे पर आई थी। खाना देने के बाद जब उसकी बेटी वापस अपने घर लौट कर जा रही थी तभी रास्ते से इकलाश, साजिद व सलमान उर्फ काला ने उसकी बेटी पकड़ लिया। वे उसकी बेटी को सुनसान जगह ले गए और उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। व्यक्ति ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर उसे धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसकी लड़की की उम्र 14 वर्ष है। वह आरोपियों की धमकी से डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। इसी दौरान उसकी बेटी के साथ कोई अश्लील फोटो एक लड़के के पिता को मिल गई। आरोपी के माता-पिता उनके घर गलती मानने के लिए पहुंचे। तब तक लड़की के माता पिता को कुछ नहीं पता था। ् उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया। बच्ची आरोपियों की धमकी से डरी हुई थी। इसके कारण उसने कुछ नहीं बताया। पुलिस जांच अधिकारी एसआई विनित ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर 16 जून को देर शाम इकलाश, साजिद व सलमान उर्फ काला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (डी ए), 506 व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा के पलवल में तीन युवक एक नाबालिग लड़की का रास्ते से अपहरण कर जंगल में लग गए। उसे देसी पिस्तौल दिखाकर डराया और फिर तीनों से बारी बारी उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला का खुलासा तब हुआ, जबकि एक लड़के के साथ लड?की की अश्लील फोटो सामने आयी। आरोपी लड?के के परिजन माफी मांगने लड़की के घर गए तो परिजनों को पता चला। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। एक जून को उसकी बेटी घर से उसका (अपने पिता का) खाना देने के लिए भट्टे पर आई थी। खाना देने के बाद जब उसकी बेटी वापस अपने घर लौट कर जा रही थी तभी रास्ते से इकलाश, साजिद व सलमान उर्फ काला ने उसकी बेटी पकड़ लिया। वे उसकी बेटी को सुनसान जगह ले गए और उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। व्यक्ति ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने देसी कट्टा दिखाकर उसे धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसकी लड़की की उम्र 14 वर्ष है। वह आरोपियों की धमकी से डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। इसी दौरान उसकी बेटी के साथ कोई अश्लील फोटो एक लड़के के पिता को मिल गई। आरोपी के माता-पिता उनके घर गलती मानने के लिए पहुंचे। तब तक लड़की के माता पिता को कुछ नहीं पता था। ् उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया। बच्ची आरोपियों की धमकी से डरी हुई थी। इसके कारण उसने कुछ नहीं बताया। पुलिस जांच अधिकारी एसआई विनित ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर 16 जून को देर शाम इकलाश, साजिद व सलमान उर्फ काला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (डी ए), 506 व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में स्कॉर्पियो और कार टक्कर से 3 की मौत:2 घायल, मौके से ड्राइवर फरार, तीनों मरने वाले एक ही परिवार के
पलवल में स्कॉर्पियो और कार टक्कर से 3 की मौत:2 घायल, मौके से ड्राइवर फरार, तीनों मरने वाले एक ही परिवार के पलवल-सोहना हाईवे पर स्कॉर्पियो और ईको कार में टक्कर हो गई, जिसमें ईको कार में सवार बुजुर्ग, उसके बेटा और बहू की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका पोता और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग मृतक के भांजे लोकेश ने बताया कि डिब्बन उसके मामा लगते है। जुरहेडा (राजस्थान) के सहरा गांव निवासी उसके मामा डिब्बन अपने परिवार के साथ सोहना (गुरुग्राम) में रहते है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते थे। 30 दिसंबर को देर रात डिब्बन, डिब्बन का बेटा कुंवर सिंह, कुंवर सिंह की पत्नी लता, कुंवर का बेटा प्रिंस और भतीजा विवेक अपनी ईको कार में सवार होकर जुरहेडा से सोहना जा रहे थे। 30 दिसंबर को देर रात जब उनकी गाड़ी पलवल-सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ईको में टक्कर मार दी। कार में सवार 3 लोगों की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार में सवार डिब्बन, कुंवर और कुवंर की पत्नी लता की मौत हो गई, जबकि प्रिंस और विवेक घायल हो गए। डिब्बन को जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुंवर और लता को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। प्रिंस का गुरुग्राम और विवेक का पलवल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। स्कॉर्पियो के अगले शीशे पर विधायक लिखा हुआ है और विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है, स्कॉर्पियो यूपी नंबर की है। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी ।
रोहतक में 4.21 लाख में नीलाम हुए जयहिंद के कपडे़:आंदोलन में पहने वस्त्रों से इकट्ठा किया फंड, 51-51 हजार में बिके कोट
रोहतक में 4.21 लाख में नीलाम हुए जयहिंद के कपडे़:आंदोलन में पहने वस्त्रों से इकट्ठा किया फंड, 51-51 हजार में बिके कोट रोहतक के सेक्टर 6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने शनिवार को अखोने ढंग से जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपन जन्मदिन पर अपने सभी पुराने कपड़े नीलाम किए और अपनी जयहिंद सेना के लिए फंड इकट्ठा किया। इस मौके पर उनके हरियाणा के ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड और कनाडा में रह रहे दोस्तों ने भी बढ़-चढ़कर नीलामी में हिस्सा लिया और उनकी चीजे खरीदकर जयहिंद सेना में दान किया। नवीन जयहिंद ने कहा कि ये कपड़े पहनकर उन्होंने और जयहिंद सेना के साथियों ने हरियाणा की जनता की आवाज उठाई। उनके साथी ही उनके भामाशाह है। उन्हीं की मदद से आज तक वे जनता के मुद्दों के लिए शासन और प्रशासन से लड़ पाए। कोई नेता या बिजेनसमैन उनके पीछे नहीं है, बल्कि जनता का और उनके साथियों का ही सहयोग है। 4.21 लाख मिला दान
इस नीलामी से उन्हें लगभग 4 लाख 21 हजार रुपए दान मिले। जिसमें से 11 हजार रुपए गौशाला में और 11 हजार रुपए अनाथाश्रम-वृद्धाश्रम में दान करेंगे। बाकी की राशि जयहिंद सेना में दान करेंगे। लगभग 50 आंदोलनों में पहने गए कपडे़ नीलामी में रखे गए थे। 2100 से 51 हजार तक नीलाम हुई चीजें
नीलामी में जयहिंद की चीजें 2100 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक में नीलाम हुई। नवीन जयहिंद के कुर्ते जिन्हें पहनकर उन्होंने मुंडन करवाया और पहरावर की जमीन के लिए लड़ाई लड़ी, प्रशासन के कब्जे से जमीन छुड़वाई और भगवान परशुराम जयंती मनाई, थारा फूफा जिंदा है मुहिम चलाई, बेरोजगारों की बारात निकली, SYL के पानी का मुद्दा उठाया, पीपीपी की समस्याओं का समाधान करवाया सहित कई मुद्दे उठाये जिसमें उन्होंने अलग-अलग आंदोलनों में 10 कुर्ते पहने थे और हर कुर्ता 11 हजार रुपए में नीलाम हुआ। 51-51 हजार में नीलाम हुए विधानसभा में बेरोजगारों की आवाज उठाने के दौरान पहने कोट
नवीन जयहिंद का परना जिसे जयहिंद ने किसानों की समस्या के समाधान को लेकर सरकारी दफ्तर पर बंधा था, वह 11 हजार रुपए में नीलाम हुआ। जयहिंद के 2 कोट जिन्हें पहन विधानसभा तक बेरोजगारों की आवाज उठाई, 51-51 हजार रुपए नीलाम हुए। जिस सोटे से खेल कोटा बहाल करवाया था, वह 21 हजार रुपए में नीलाम हुआ। जयहिंद का चश्मा 2100 रुपए में, जिसे पहनकर पूरे हरियाणा के बेरोजगारों की आवाज उठाई वह 11 हजार रुपए में नीलाम हुआ। SYL की टंकी जिसे लेकर उन्होंने यात्रा निकली थी और हरियाणा के हक की आवाज उठाई थी, वह 11000 में नीलाम हुई। जयहिंद के जूते, जिन्हें पहनकर उन्होंने लगभग पूरा हरियाणा नापा, वह 21 हजार रुपए में नीलाम हुए। 10 जोड़ी कपड़े जो उन्होंने पीजीआई में बाहरी लोगों की भर्ती के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल में 10 दिन जाना पड़ा था, वे 11 हजार रुपए में हर जोड़ी नीलाम हुआ। वही 31 हजार में उनकी 11 टी-शर्ट नीलाम हुई।
पानीपत में रोजाना औसतन 3 महिलाएं-लड़की हो रही लापता:अक्टूबर तक 770 बालिग-310 नाबालिग हुई गुम; पिछले साल 1255 मामले हुए थे दर्ज
पानीपत में रोजाना औसतन 3 महिलाएं-लड़की हो रही लापता:अक्टूबर तक 770 बालिग-310 नाबालिग हुई गुम; पिछले साल 1255 मामले हुए थे दर्ज हरियाणा के पानीपत जिले में लगातार बच्चियां गुम हो रही है। 18 साल कम उम्र की लड़कियों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी है। नाबालिग के अलावा 18 साल से ऊपर की महिलाएं भी लगातार लापता हो रही है। पानीपत में लगातार गायब हो रही नाबालिग बच्चियों और बच्चों का मामला चिंताजनक तो पहले ही था, लेकिन आरटीआई से सामने आए नाबालिग और बालिग बच्चियों और महिलाओं के आंकड़े ने चिंता का सबब और बढ़ा दिया है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष समाज सेविका सविता आर्य ने ये आरटीआई लगाकर ब्योरा मांगा था। जिसमें चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आए है। इस साल अक्टूबर माह तक जिले से कुल 1080 महिलाएं एवं किशोरियां लापता हो चुकी है। जिसमें 770 बालिग और 310 नाबालिग शामिल है। जबकि पिछले साल 2023 का आंकड़ा 1255 का है। हाल का ये मामला, बहुत डराने वाला सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 10 ही दिन पहले किशोरी से एक ऐसा रेप का मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद मां-बाप में डर का माहौल बन गया है। इसमें एक ट्रक ड्राइवर राह चलती 12 साल की अकेली बच्ची को लिफ्ट देने के बहाने अपने ट्रक में बैठा ले गया। इसके बाद वह चार दिन तक उसे इधर-उधर घूमाता रहा। मौका लगते ही ट्रक में ही लगातार चार दिन उसके साथ दरिंदगी करता रहा, उसकी असम्मत से खेलता रहा, उसका रेप करता रहा। पांचवें दिन उसे एक ऑटो में बैठा दिया और अपने पास से भेज दिया। इससे पहले भी बच्चियों के साथ रेप-हत्याएं जैसी कई बड़ी वारदात हो चुकी है। सविता आर्य बोलीं- पुलिस जांच, कही मामला मानव तस्करी का तो नहीं नारी तू नारायणी उत्थान समिति के अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि मैं पहले भी आईटीआई के माध्यम से जानकारी ली थी कि कितनी बच्चियां गायब हो रही है। कितनी बच्ची वापस आती है। बहुत सी ऐसी बच्चियों भी हैं जो आज तक नहीं मिली। वहीं उनका यह भी कहना था कि मैं पुलिस प्रशासन से ही अपील भी करूंगी किसी बात की भी जांच की जाए कि कहीं यह मानव तस्करी का मामला तो नहीं है। जिस तरीके से लड़कियां गायब हो रही है वह अपने आप में चौंकाने वाला है। DSP बोले- परिजन सही जानकारी दें डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। स्कूल और कॉलेजों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के टिप्स दिए जाते हैं। परिजनों को बताया जाता है कि लड़कियों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतें और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस मोबाइल के आधार पर सुराग लगाती है और लापता लड़कियों का सुराग लगाकर परिजनों को सौंपती है। परिजनों को चाहिए कि वह कुछ भी छिपाए नहीं। इन मामलों में हमारा जागरूक होना बहुत जरूरी है। वही मां-बाप की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें।