अंबाला में होली स्पेशल ट्रेनें हुई फुल:सहरसा एक्सप्रेस में 57, अमृतसर-गोरखपुर में 88 तक पहुंची वेटिंग, जनरल कोच में ही करना होगा सफर

अंबाला में होली स्पेशल ट्रेनें हुई फुल:सहरसा एक्सप्रेस में 57, अमृतसर-गोरखपुर में 88 तक पहुंची वेटिंग, जनरल कोच में ही करना होगा सफर

होली पर अंबाला से अब घरों को जाने वाले लोगों को वेटिंग टिकिट भी नहीं मिल रहा है। जिस वजह से लोग अब अनारक्षित टिकिटों के भरोसे अपने गंतव्य की यात्रा करने को मजबूर हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग मिल रही है। जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, होली को लेकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फ़र्म टिकिट नहीं मिल पा रही है। जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकिटों के सहारे ही यात्रा करनी पड़ रही है। अंबाला में रह रहे अन्य प्रदेशों के लोग होली पर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में जिन्होंने पहले से ही टिकिट करा लिया है वह तो आराम से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। लेकिन, जिन्होंने रिजर्वेशन नहीं कराया है उनको अब अपने घरों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग
04602 अंबाला- सहरसा होली स्पेशल में 57
04082 कटरा- नई दिल्ली होली स्पेशल में 59
04604 नई दिल्ली- कटरा होली स्पेशल में 80
05006 अमृतसर- गोरखपुर होली स्पेशल में 88 आरपीएफ स्टेशन पर चला रही चेकिंग अभियान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर होली को लेकर आरपीएफ सतर्क है। आरपीएफ की टीम में शामिल सिपाही ट्रेन के आने पर ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को आराम से ट्रेन में सवार करा रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। जनरल डिब्बे में जाकर लोगों को गेट पर सवार होने से मना कर रहे हैं। ट्रेनें में वेटिंग टिकिट न मिलने से मुश्किल होगा सफर अक्सर यात्री विंडो से वेटिंग टिकिट लेकर ट्रेन में यात्रा कर लेते हैं। लेकिन, अंबाला कैंट स्टेशन से यात्रा करने के लिए अब वेटिंग टिकिट भी नहीं दी जा रहीं हैं। जिससे लोग निराश होकर जनरल टिकिट से यात्रा करने को मजबूर हैं। 400 वेटिंग टिकिट के बाद नहीं मिलती टिकिट रेलवे के सर्कुलर के अनुसार, यदि किसी ट्रेन के स्लीपर क्लास में 400 से अधिक वेटिंग है तो उसमें नई वेटिंग टिकिट नहीं काटी जाती है। यही कारण है कि कई ट्रेनों में वेटिंग 400 के पार पहुंच गई है जिसके बाद अब रेलवे और नई टिकिट नहीं दे रहा है। होली पर अंबाला से अब घरों को जाने वाले लोगों को वेटिंग टिकिट भी नहीं मिल रहा है। जिस वजह से लोग अब अनारक्षित टिकिटों के भरोसे अपने गंतव्य की यात्रा करने को मजबूर हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग मिल रही है। जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, होली को लेकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फ़र्म टिकिट नहीं मिल पा रही है। जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकिटों के सहारे ही यात्रा करनी पड़ रही है। अंबाला में रह रहे अन्य प्रदेशों के लोग होली पर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में जिन्होंने पहले से ही टिकिट करा लिया है वह तो आराम से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। लेकिन, जिन्होंने रिजर्वेशन नहीं कराया है उनको अब अपने घरों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग
04602 अंबाला- सहरसा होली स्पेशल में 57
04082 कटरा- नई दिल्ली होली स्पेशल में 59
04604 नई दिल्ली- कटरा होली स्पेशल में 80
05006 अमृतसर- गोरखपुर होली स्पेशल में 88 आरपीएफ स्टेशन पर चला रही चेकिंग अभियान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर होली को लेकर आरपीएफ सतर्क है। आरपीएफ की टीम में शामिल सिपाही ट्रेन के आने पर ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को आराम से ट्रेन में सवार करा रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। जनरल डिब्बे में जाकर लोगों को गेट पर सवार होने से मना कर रहे हैं। ट्रेनें में वेटिंग टिकिट न मिलने से मुश्किल होगा सफर अक्सर यात्री विंडो से वेटिंग टिकिट लेकर ट्रेन में यात्रा कर लेते हैं। लेकिन, अंबाला कैंट स्टेशन से यात्रा करने के लिए अब वेटिंग टिकिट भी नहीं दी जा रहीं हैं। जिससे लोग निराश होकर जनरल टिकिट से यात्रा करने को मजबूर हैं। 400 वेटिंग टिकिट के बाद नहीं मिलती टिकिट रेलवे के सर्कुलर के अनुसार, यदि किसी ट्रेन के स्लीपर क्लास में 400 से अधिक वेटिंग है तो उसमें नई वेटिंग टिकिट नहीं काटी जाती है। यही कारण है कि कई ट्रेनों में वेटिंग 400 के पार पहुंच गई है जिसके बाद अब रेलवे और नई टिकिट नहीं दे रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर