चरखी-दादरी में शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोक:अठगामा ​​​​​​​खाप बोली- हथियार ले जाने पर करेंगे शिकायत; 4 दिन पहले हुई लड़की की मौत

चरखी-दादरी में शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोक:अठगामा ​​​​​​​खाप बोली- हथियार ले जाने पर करेंगे शिकायत; 4 दिन पहले हुई लड़की की मौत

चरखी दादरी जिले में सर्वजातीय अठगामा खाप ने शादी या किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया है। साथ ही किसी समारोह में कोई व्यक्ति हथियार शस्त्र लेकर जाता है, तो उसके खिलाफ पंचायत द्वारा कार्रवाई के लिए पुलिस को अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता के साथ सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांव घसौला के पंचायत भवन में प्रधान रणवीर पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत में समाज हित के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। पंचायत में जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने, विवाह शादियों व समारोह में हथियार व शस्त्र ले जाने व प्रयोग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं खाप ने किसान आंदोलन व उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का फैसला लिया है। चार दिन पहले हर्ष फायरिंग में हुई थी लड़की की मौत चरखी दादरी में 4 दिन पहले शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान झज्जर जिले के बहु निवासी 13 वर्षीय जिया की मौत हो गई थी। जिसके बाद खाप पंचायत भी हरकत में आई है और हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः रोक लगाने का फैसला लिया। बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में उप प्रधान सत्यवीर गोठड़ा, सचिव करतार सिंह संतोखपुरा, कोषाध्यक्ष राजबीर बलकरा, सह सचिव आजाद खेड़ी सनवाल, पूर्व सरपंच सोमबीर बलकरा, खाप संरक्षक धर्मपाल महराणा, बलबीर बलकरा, रामवीर संतोखपुरा, राजेश गोठड़ा, इन्द्रजीत, राम कुमार व बबलू महराणा इत्यादि उपस्थित रहे। चरखी दादरी जिले में सर्वजातीय अठगामा खाप ने शादी या किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया है। साथ ही किसी समारोह में कोई व्यक्ति हथियार शस्त्र लेकर जाता है, तो उसके खिलाफ पंचायत द्वारा कार्रवाई के लिए पुलिस को अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता के साथ सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांव घसौला के पंचायत भवन में प्रधान रणवीर पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत में समाज हित के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। पंचायत में जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने, विवाह शादियों व समारोह में हथियार व शस्त्र ले जाने व प्रयोग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं खाप ने किसान आंदोलन व उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का फैसला लिया है। चार दिन पहले हर्ष फायरिंग में हुई थी लड़की की मौत चरखी दादरी में 4 दिन पहले शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान झज्जर जिले के बहु निवासी 13 वर्षीय जिया की मौत हो गई थी। जिसके बाद खाप पंचायत भी हरकत में आई है और हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः रोक लगाने का फैसला लिया। बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में उप प्रधान सत्यवीर गोठड़ा, सचिव करतार सिंह संतोखपुरा, कोषाध्यक्ष राजबीर बलकरा, सह सचिव आजाद खेड़ी सनवाल, पूर्व सरपंच सोमबीर बलकरा, खाप संरक्षक धर्मपाल महराणा, बलबीर बलकरा, रामवीर संतोखपुरा, राजेश गोठड़ा, इन्द्रजीत, राम कुमार व बबलू महराणा इत्यादि उपस्थित रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर