चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया

चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया

भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया। भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर