भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया। भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कासो आपरेशन के तहत जिले में कई जगह की गई चेकिंग
कासो आपरेशन के तहत जिले में कई जगह की गई चेकिंग शहर में नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की तरफ से समय-समय पर संदिग्ध इलाकों में जाकर चैकिंग करवाई गई है। रविवार दोपहर को भी ज्वाइंट कमिश्नर जसकिरणजीत सिंह तेजा की अगुवाई में शिमलापुरी इलाके में पुलिस ने कासो(CASO) आपरेशन चलाया। घरों में जाकर पुलिस ने तालाशी ली। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 महिलाओं व 4 पुरुषों को राउंड-अप किया है। इसके साथ ही इन लोगों से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। शहर को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। उन सभी इलाकों में कार्रवाई की जा रही है। सर्च करने वाले इलाकों को सील किया गया है। हर एक टीम के साथ महिला पुलिस कर्मचारी भी मौजूद है। जिले की सभी सब डिवीजनों में नशे के हॉट स्पॉट एरिया के लगभग 100 से अधिक घरों में सर्च किया गया है। CASO के साथ साथ उन लोगों के घरों की भी तालाशी ली जा रही है जिन पर पहले आपराधिक मामले दर्ज है। पुराने रिकार्ड़ खंगाल कर नशा तस्करों के घरों पर सर्च की जा रही है। जो नशा तस्कर जमानत पर बाहर आए है, उन पर भी पुलिस नजर रख रही है। फिलहाल अभी शिमलापुरी इलाके से कुछ लोगों को पकड़ा है। जिसकी जांच की जा रही है।
ढोल की थाप पर नाचते हुए भक्तों ने गणपति जी को किया विदा
ढोल की थाप पर नाचते हुए भक्तों ने गणपति जी को किया विदा भास्कर न्यूज | अमृतसर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में गणपति जी को विराजमान किया गया था। वहीं सोमवार को अमृतसर, जंडियाला, जालंधर और सुभानपुर से लोग गणपति जी की मूर्ति लेकर ब्यास दरिया और वेरका नहर में विसर्जन करने पहुंचे। गोपाल मंदिर के पास पंडाल त्रिनाथ पूजा समिति की तरफ से सोमवार को गणपति जी का विसर्जन वेरका नगर में किया। ढोल की थाप पर नाचकर भक्तों ने गणपति जी को विदा किया। वहीं ब्यास दरिया में भक्तों ने गणपति जी के साथ लाल गुलाब की होली खेली। इसके बाद भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन किया।
लुधियाना में बच्चे को महंगी पड़ी ट्रेन की सवारी:70km दूर पहुंचा तीसरी कक्षा का छात्र, पुलिस ने सोशल मीडिया से परिजनों को ढूंढ
लुधियाना में बच्चे को महंगी पड़ी ट्रेन की सवारी:70km दूर पहुंचा तीसरी कक्षा का छात्र, पुलिस ने सोशल मीडिया से परिजनों को ढूंढ लुधियाना के इस्लामगंज इलाके के रहने वाले करीब 10 वर्षीय बच्चे को ट्रेन की सवारी का शौक महंगा पड़ा। यह बच्चा पहले घर से लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहा ट्रेन में बैठा ही था कि ट्रेन चल पड़ी। बच्चे ने सोचा कि अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी तो वापस आ जाएगा। सुपर फास्ट ट्रेन होने के चलते इसका अगला स्टौपेज ही करीब 70 किलोमीटर दूर सरहिंद जंक्शन था। वहां बच्चा ट्रेन से उतरा और प्लेटफार्म पर रोने लगा। इसकी सूचना फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बच्चा अपने कब्जे में लिया। लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज दिया सरहिंद के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज देकर बच्चे की फोटो भेजी। वहां से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन लुधियाना पुलिस के माध्यम से उनके संपर्क में आए। सरहिंद थाने में बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे ने बताया कि उसे ट्रेन में सवारी का शौक था। वह सिर्फ ट्रेन में बैठने के शौक में स्टेशन गया था। वहां ट्रेन चल पड़ी तो सीधे सरहिंद आकर रुकी। परिवार से काफी दूर आकर उसे कुछ पता नहीं चला कि क्या करे। इस लिए प्लेटफार्म पर वह रोने लगा था। पुलिस ने उसे परिवार वालों से मिलाया।