ऊना जिले स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पंजाब के तरनतारन से आई 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे में उसके परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल हो गए। घटना शाम करीब 8 बजे की है, जब साधना अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी और फिर दुकान से टकराने के बाद पैदल चल रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साधना के अलावा उसका 36 वर्षीय भाई रोहित, 9 वर्षीय बेटा और 30 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। साधना की 12 वर्षीय बेटी जाह्नवी को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को परिजनों की इच्छा पर होशियारपुर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी अंब वासुदा सूद ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद महिला के पति को फौरी सहायता प्रदान की गई। रविवार को अंब के एसडीएम सचिन शर्मा और परागपुर तहसीलदार चिराग शर्मा ने उनको सहायता राशि प्रदान की। ऊना जिले स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पंजाब के तरनतारन से आई 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे में उसके परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल हो गए। घटना शाम करीब 8 बजे की है, जब साधना अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी और फिर दुकान से टकराने के बाद पैदल चल रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साधना के अलावा उसका 36 वर्षीय भाई रोहित, 9 वर्षीय बेटा और 30 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। साधना की 12 वर्षीय बेटी जाह्नवी को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को परिजनों की इच्छा पर होशियारपुर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी अंब वासुदा सूद ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद महिला के पति को फौरी सहायता प्रदान की गई। रविवार को अंब के एसडीएम सचिन शर्मा और परागपुर तहसीलदार चिराग शर्मा ने उनको सहायता राशि प्रदान की। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
HPPSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की तिथि बढ़ाई:12 तक कर सकेंगे अप्लाई; वेबसाइट में दिक्कत आने से वंचित हुए थे हजारों बेरोजगार
HPPSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की तिथि बढ़ाई:12 तक कर सकेंगे अप्लाई; वेबसाइट में दिक्कत आने से वंचित हुए थे हजारों बेरोजगार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे हजारों उन बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है, जो HPPSC की वेबसाइट नहीं चलने की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। HPPSC ने शनिवार को आवेदन की तिथि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, राज्य सरकार 1088 कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है। इनमें 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के शामिल है। लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांग रखे है। इसके लिए 31 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी। मगर बीते पांच-छह दिनों के दौरान आयोग आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in काम नहीं कर पा रही थी। इससे हजारों युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे थे। इससे अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके अभिभावक भी परेशान थे और आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है। 12 नवंबर की रात बंद होगी वेबसाइट लिहाजा अब इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 12 नवंबर की आधी रात वेबसाइट बंद हो जाएगी। HPPSC ने 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के लिए शामिल है।
हिमाचल में फिर हिली धरती:मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप, 3 बार महसूस किया गया, कोई हताहत नहीं
हिमाचल में फिर हिली धरती:मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप, 3 बार महसूस किया गया, कोई हताहत नहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 9:53 बजे 3 बार हल्के झटके महसूस किए गए। जिन लोगों को झटके महसूस हुए वे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। बता दें कि चंबा, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर व मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-5 में आते है। इसलिए यहां बार बार भूकंप आता रहता है। अब जानिए भूकंप क्यों आता है? धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला
कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला कुल्लू के कैटल ग्राउंड के पास बीती रात चोरों ने गन शॉप (बंदूकों की दुकान) में सेंधमारी करके 12 बोर एसबीबीएल की 6 बंदूकों पर हाथ साफ कर दिया। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कालेज गेट स्थित कुल्लू बंदूक घर के मालिक कौशल कपूर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। आज जब दुकान में पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा 6 बंदूकें गायब पाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकान से इस तरह बंदूकें चोरी होने का मामला काफी संगीन माना जा रहा है। लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इन चोरी की बंदूकों से शातिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बनाई गई है। वहीं, इस चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़क पर स्थित बंदूक घर से बंदूकें चोरी होना बहुत बड़ा मामला है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।