हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में भी बीते साल जैसे सूखे जैसे हालात पनपने लगे है। विंटर सीजन में अब तक सामान्य से 75 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी हुई है। चिंता इस बात की है कि अगले एक सप्ताह तक भी बारिश-बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे। मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी से 11 फरवरी तक 117.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 29.4 मिलीमीटर ही बारिश बर्फबारी हुई है। इसका असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है। टूरिस्ट को बर्फ देखने को नहीं मिल रही। सेब बागवानों के बगीचों पर अभी से संकट मंडराने लगा है। किसानों की फसलें सर्दियों में ही सूखे से खराब होने लगी है। पेयजल और सिंचाई स्त्रोत अभी से सूखने लगे है। प्रदेश में पहले बीते साल मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी सामान्य से 98 प्रतिशत कम बादल बरसे। अब विंटर सीजन में भी अच्छी बारिश बर्फबारी नहीं हो रही। प्रदेश में 4 दिन खिलेगी धूप मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी। इससे तापमान में और उछाल आएगा। प्रदेश में मैक्सिमम टैम्परेचर पहले ही औसत से 2.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य से ज्यादा चल रहा है। कांगड़ा का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा के साथ 11.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है। सुंदरनगर का पारा नॉर्मल की तुलना में 4.8 डिग्री के उछाल के बाद 24.2 डिग्री, नाहन का 4.4 डिग्री ज्यादा के साथ 23.4 डिग्री हो गया है। 16 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश-बर्फबारी मौसम विभाग की माने तो 16 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश बर्फबारी के आसार है। 17 फरवरी को फिर से मौसम साफ हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में भी बीते साल जैसे सूखे जैसे हालात पनपने लगे है। विंटर सीजन में अब तक सामान्य से 75 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी हुई है। चिंता इस बात की है कि अगले एक सप्ताह तक भी बारिश-बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे। मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी से 11 फरवरी तक 117.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 29.4 मिलीमीटर ही बारिश बर्फबारी हुई है। इसका असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है। टूरिस्ट को बर्फ देखने को नहीं मिल रही। सेब बागवानों के बगीचों पर अभी से संकट मंडराने लगा है। किसानों की फसलें सर्दियों में ही सूखे से खराब होने लगी है। पेयजल और सिंचाई स्त्रोत अभी से सूखने लगे है। प्रदेश में पहले बीते साल मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी सामान्य से 98 प्रतिशत कम बादल बरसे। अब विंटर सीजन में भी अच्छी बारिश बर्फबारी नहीं हो रही। प्रदेश में 4 दिन खिलेगी धूप मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी। इससे तापमान में और उछाल आएगा। प्रदेश में मैक्सिमम टैम्परेचर पहले ही औसत से 2.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य से ज्यादा चल रहा है। कांगड़ा का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा के साथ 11.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है। सुंदरनगर का पारा नॉर्मल की तुलना में 4.8 डिग्री के उछाल के बाद 24.2 डिग्री, नाहन का 4.4 डिग्री ज्यादा के साथ 23.4 डिग्री हो गया है। 16 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश-बर्फबारी मौसम विभाग की माने तो 16 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश बर्फबारी के आसार है। 17 फरवरी को फिर से मौसम साफ हो जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
![हिमाचल में बर्फबारी नहीं होने से टूरिस्ट मायूस:अगले 4 भी नहीं बरसेंगे बादल, तापमान में आएगा उछाल, नॉर्मल से 75% कम बारिश](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/comp-23-7_1739289701.gif)