चुनाव हारी हरियाणा की पूर्व मंत्री की सरपंचों को चेतावनी:बोलीं- जो अन्याय किया, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा; सांसद के बेटे ने हराया

चुनाव हारी हरियाणा की पूर्व मंत्री की सरपंचों को चेतावनी:बोलीं- जो अन्याय किया, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा; सांसद के बेटे ने हराया

हरियाणा में कैथल के कलायत से चुनाव हारी BJP की पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा का सरपंचों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को कैथल में अपने आवास पर कार्यकर्ता बैठक में कमलेश ढांडा ने कहा कि जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि कमलेश ढांडा कलायत से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण से चुनाव हार गई थी। मीटिंग में कमलेश ढांडा का चुनाव हारने का दर्द फूट पड़ा और अपनी हार का ठीकरा सरपंचों पर फोड़ा। कांग्रेस ने सरपंचों को बहकाया
पूर्व मंत्री ने मंच पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। BJP सरकार भागने नहीं देगी
ढांडा ने कहा कि इस तरह नहीं होने देंगे, ये BJP हरियाणा में आ गयी। अब भागने का नाम नहीं लेने देगी। ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी। जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है, उनके लिए मान सम्मान में, ग्रांट में और किसी भी तरीक़े से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा। साथ देने वाले सरपंच हारे नहीं जीते हैं
कमलेश ढांडा ने समर्थन करने वाले सरपंचों को कहा कि वे हारे नहीं जीते हैं। आप हारकर भी जीते हो क्योंकि आज आपकी सरकार है। मैं आपके साथ खड़ी हूं। हम दिल खोलकर काम करेंगे। हम किसी ने नहीं डरेंगे। आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आप छाती चौड़ी कर अपने गांव-गली में जाना। हरियाणा में कैथल के कलायत से चुनाव हारी BJP की पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा का सरपंचों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को कैथल में अपने आवास पर कार्यकर्ता बैठक में कमलेश ढांडा ने कहा कि जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि कमलेश ढांडा कलायत से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण से चुनाव हार गई थी। मीटिंग में कमलेश ढांडा का चुनाव हारने का दर्द फूट पड़ा और अपनी हार का ठीकरा सरपंचों पर फोड़ा। कांग्रेस ने सरपंचों को बहकाया
पूर्व मंत्री ने मंच पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। BJP सरकार भागने नहीं देगी
ढांडा ने कहा कि इस तरह नहीं होने देंगे, ये BJP हरियाणा में आ गयी। अब भागने का नाम नहीं लेने देगी। ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी। जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है, उनके लिए मान सम्मान में, ग्रांट में और किसी भी तरीक़े से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा। साथ देने वाले सरपंच हारे नहीं जीते हैं
कमलेश ढांडा ने समर्थन करने वाले सरपंचों को कहा कि वे हारे नहीं जीते हैं। आप हारकर भी जीते हो क्योंकि आज आपकी सरकार है। मैं आपके साथ खड़ी हूं। हम दिल खोलकर काम करेंगे। हम किसी ने नहीं डरेंगे। आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आप छाती चौड़ी कर अपने गांव-गली में जाना।   हरियाणा | दैनिक भास्कर