<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News Today: </strong>ज्योतिष शास्त्र का उपयोग लोग अपने जीवन में शुभ कार्य करने और अपनी ग्रह दशा ठीक करने के लिए करते हैं. इसके उलट चोरों का एक अंतर राज्यीय गिरोह भी ज्योतिष अंक के मुताबिक 9 नंबर को अपने लिए शुभ मानकर भगवान के दर पर ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. कन्नौज पुलिस इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी हो गई थी. इस मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से माता वैष्णो देवी धाम मंदिर से चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें 682 ग्राम की चांदी के पट्टे, मुकुट के टुकड़े, पीतल के पूजा के बर्तन, दान-पास से चोरी किए 95 सौ रुपये भी बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्नौज पुलिस ने किया गिरफ्तार </strong><br />इस वारदात का खुलासा करने के लिए टूंडला थाना पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करते हुए टूंडला पुलिस कन्नौज तक जा पहुंची. जब टूंडला पुलिस को चोरों के घर का पता चला, इसी दौरान कन्नौज पुलिस ने अपने मुखबिर से वीडियो फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान कर ली. इसके बाद कन्नौज पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस से पहले चोरों को धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज एसपी विनोद कुमार के मुताबिक, मामले के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस प्रभारी त्रदीप सिंह और कोतवाल अजय अवस्थी को लगाया था. एसओजी टीम ने सटीक सूचना पर थाना ठठिया गांव रामनगर निवासी अंतरराज्यीय चोर कुंवरपाल बंजारा और मोहल्ला अन्नपूर्णानगर निवासी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि रामनगर निवासी संजीव, भोंदा गांव डिंगरगड़ी निवासी शेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पूछताछ में कुंवरपाल और सौरभ ने बताया कि वह चोरी से पहले रेकी करते थे. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने पर डीबीआर निकाल लेते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कुंवर पाल अंतरराज्यीय चोर है. पुलिस ने कुमारपाल सहित सौरभ को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके अन्य तीन साथियों संजीव और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिरों को बनाया निशाना</strong><br />कुमारपाल बंजारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 जनवरी की रात को इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचौरा रोड स्थित साई बाबा मंदिर में ताला काटकर गर्भगृह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने मंदिर से तीन जोड़ी चरण पादुका, चांदी के खड़ाऊ, छह दानपात्रों से 30 हजार की नकदी चोरी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन लोगों ने फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र में बने वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मंदिर में ताला काटकर चार मुकुट, पांच छत्र, तीन दानपत्रों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी चोरी कर ली थी. इस मामले में इटावा के मंदिर के पुजारी श्रीनिवास और फिरोजाबाद के गांधीनगर निवासी विवेक कुमार जादौन ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>9 अंक को मानता है शुभ</strong><br />शातिर चोरों का यह गैंग अंक ज्योतिष में भी गहरी आस्था रखता था. भगवान के घर डाका डालने से पहले 9 के अंक वाले दिन को ही ये लोग चोरी के लिए चुनते थे. इसीलिए कुंवरपाल और उसके साथियों ने इटावा में 9 जनवरी को साई मंदिर में चोरी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद 19 नवंबर को जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ में कालका देवी मंदिर और हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद 29 जनवरी को फिरोजाबाद के वैष्णो देवी धाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि 9 अंक का टोटका मानकर शातिर चोर वारदात को अंजाम देते थे.<br /> <br /><strong>कुंवरपाल पर दर्ज हैं 28 मुकदमें</strong><br />गिरफ्तार कुंवरपाल बंजारा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुंवरपाल बंजारा ने साल 2012 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में करोड़ों की डकैती की, जहां उसने एक युवक की हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ तिर्वा, ठठिया, छिबरामऊ के अलावा इटावा जिले के सिविल लाइन थाना, फिरोजाबाद के थाना टूंडला में मिलाकर कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें डकैती, अपहरण, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, जानलेवा हमले के मुकदमे शामिल हैं. एक माह पहले कुंवरपाल गुजरात की जेल से छूटकर बाहर आया है. इसके बाद जनवरी माह में ही चार मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लग्जरी लाइफ जीता है कुंवरपाल</strong><br />चोरी, डकैती समेत गंभीर वारदातों को अंजाम देकर कुंवरपाल बंजारा जो पैसे अर्जित करता है, उससे गांव में शान शौकत की जिंदगी गुजारना पसंद करता है. उसका गांव में एक आलीशान मकान भी है. वह जेल से निकलते ही ताबड़तोड़ चोरी की वारादातों को अंजाम देने का आदी है. वह ज्यादातर मंदिरों में ही चोरी करता है.</p>
<div dir=”auto”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मिल्कीपुर में हार के लिए सपा ने इन अधिकारियों और BJP नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, जारी की लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ip-singh-allegation-on-bjp-and-officials-samajwadi-party-defeat-in-milkipur-by-election-2025-2880201″ target=”_blank” rel=”noopener”>मिल्कीपुर में हार के लिए सपा ने इन अधिकारियों और BJP नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, जारी की लिस्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News Today: </strong>ज्योतिष शास्त्र का उपयोग लोग अपने जीवन में शुभ कार्य करने और अपनी ग्रह दशा ठीक करने के लिए करते हैं. इसके उलट चोरों का एक अंतर राज्यीय गिरोह भी ज्योतिष अंक के मुताबिक 9 नंबर को अपने लिए शुभ मानकर भगवान के दर पर ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. कन्नौज पुलिस इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी हो गई थी. इस मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से माता वैष्णो देवी धाम मंदिर से चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें 682 ग्राम की चांदी के पट्टे, मुकुट के टुकड़े, पीतल के पूजा के बर्तन, दान-पास से चोरी किए 95 सौ रुपये भी बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्नौज पुलिस ने किया गिरफ्तार </strong><br />इस वारदात का खुलासा करने के लिए टूंडला थाना पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करते हुए टूंडला पुलिस कन्नौज तक जा पहुंची. जब टूंडला पुलिस को चोरों के घर का पता चला, इसी दौरान कन्नौज पुलिस ने अपने मुखबिर से वीडियो फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान कर ली. इसके बाद कन्नौज पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस से पहले चोरों को धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज एसपी विनोद कुमार के मुताबिक, मामले के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस प्रभारी त्रदीप सिंह और कोतवाल अजय अवस्थी को लगाया था. एसओजी टीम ने सटीक सूचना पर थाना ठठिया गांव रामनगर निवासी अंतरराज्यीय चोर कुंवरपाल बंजारा और मोहल्ला अन्नपूर्णानगर निवासी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि रामनगर निवासी संजीव, भोंदा गांव डिंगरगड़ी निवासी शेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पूछताछ में कुंवरपाल और सौरभ ने बताया कि वह चोरी से पहले रेकी करते थे. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने पर डीबीआर निकाल लेते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कुंवर पाल अंतरराज्यीय चोर है. पुलिस ने कुमारपाल सहित सौरभ को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके अन्य तीन साथियों संजीव और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिरों को बनाया निशाना</strong><br />कुमारपाल बंजारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 जनवरी की रात को इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचौरा रोड स्थित साई बाबा मंदिर में ताला काटकर गर्भगृह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने मंदिर से तीन जोड़ी चरण पादुका, चांदी के खड़ाऊ, छह दानपात्रों से 30 हजार की नकदी चोरी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन लोगों ने फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र में बने वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मंदिर में ताला काटकर चार मुकुट, पांच छत्र, तीन दानपत्रों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी चोरी कर ली थी. इस मामले में इटावा के मंदिर के पुजारी श्रीनिवास और फिरोजाबाद के गांधीनगर निवासी विवेक कुमार जादौन ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>9 अंक को मानता है शुभ</strong><br />शातिर चोरों का यह गैंग अंक ज्योतिष में भी गहरी आस्था रखता था. भगवान के घर डाका डालने से पहले 9 के अंक वाले दिन को ही ये लोग चोरी के लिए चुनते थे. इसीलिए कुंवरपाल और उसके साथियों ने इटावा में 9 जनवरी को साई मंदिर में चोरी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद 19 नवंबर को जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ में कालका देवी मंदिर और हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद 29 जनवरी को फिरोजाबाद के वैष्णो देवी धाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि 9 अंक का टोटका मानकर शातिर चोर वारदात को अंजाम देते थे.<br /> <br /><strong>कुंवरपाल पर दर्ज हैं 28 मुकदमें</strong><br />गिरफ्तार कुंवरपाल बंजारा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुंवरपाल बंजारा ने साल 2012 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में करोड़ों की डकैती की, जहां उसने एक युवक की हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ तिर्वा, ठठिया, छिबरामऊ के अलावा इटावा जिले के सिविल लाइन थाना, फिरोजाबाद के थाना टूंडला में मिलाकर कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसमें डकैती, अपहरण, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, जानलेवा हमले के मुकदमे शामिल हैं. एक माह पहले कुंवरपाल गुजरात की जेल से छूटकर बाहर आया है. इसके बाद जनवरी माह में ही चार मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लग्जरी लाइफ जीता है कुंवरपाल</strong><br />चोरी, डकैती समेत गंभीर वारदातों को अंजाम देकर कुंवरपाल बंजारा जो पैसे अर्जित करता है, उससे गांव में शान शौकत की जिंदगी गुजारना पसंद करता है. उसका गांव में एक आलीशान मकान भी है. वह जेल से निकलते ही ताबड़तोड़ चोरी की वारादातों को अंजाम देने का आदी है. वह ज्यादातर मंदिरों में ही चोरी करता है.</p>
<div dir=”auto”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मिल्कीपुर में हार के लिए सपा ने इन अधिकारियों और BJP नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, जारी की लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ip-singh-allegation-on-bjp-and-officials-samajwadi-party-defeat-in-milkipur-by-election-2025-2880201″ target=”_blank” rel=”noopener”>मिल्कीपुर में हार के लिए सपा ने इन अधिकारियों और BJP नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, जारी की लिस्ट</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Election Result 2025: दिल्ली की सत्ता में BJP की वापसी, एक क्लिक में पढ़ें विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट
चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक
![चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/fb49213e46dd7466f199e342da04b2cb1739020957321651_original.jpg)