<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडलों में नई नियुक्तियां की हैं. निगम मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, भूपेंद्र सबननी को क्रेडा का अध्यक्ष बनाया गया है. सौरभ सिंह खनिज विकास निगम और गौरी शंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, वर्णिका शर्मा को राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राकेश पांडे छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं. सौरभ सिंह खनिज विकास निगम, अमरजीत सिंह छाबजड़ा राज्य अल्पसंख्यक आयोग और सुरेंद्र कुमार अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बने हैं. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/03/7de3e1a636a573ab231b09fd974998ec1743670891903584_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रहलाद रजक को रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं. ध्रुव कुमार मिर्धा चर्म शिल्पकार बोर्ड, शशांक शर्मा संस्कृति परिषद और भरतलाल मटियारा को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम विष्णु देव साय ने जताई ये उम्मीद<br /></strong>इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान आया है. उन्होंने कहा, “सभी नेताओं को नई जिम्मेदारी दे दी गई है. आशा करते हैं सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गौरी शंकर श्रीवास ने पद लेने से किया इनकार</strong><br />छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों को सूची जारी होते ही बगावत भी शुरू हो गई है. गौरी शंकर श्रीवास ने पद लेने से इनकार कर दिया है. गौरी शंकर श्रीवास को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. गौरी शंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे मेरे कंधे उठाने में असमर्थ हैं. इसलिए यह पद स्वीकार नहीं. संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/03/2da19abe05923875d394143f6307670a1743670906205584_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विनीत पाठक का इनपुट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-naxalites-panic-before-amit-shah-bastar-visit-appeal-for-ceasefire-ann-2917458″>अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले दहशत में नक्सली, पर्चा जारी कर सरकार से लगाई ये गुहार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडलों में नई नियुक्तियां की हैं. निगम मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, भूपेंद्र सबननी को क्रेडा का अध्यक्ष बनाया गया है. सौरभ सिंह खनिज विकास निगम और गौरी शंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, वर्णिका शर्मा को राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राकेश पांडे छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं. सौरभ सिंह खनिज विकास निगम, अमरजीत सिंह छाबजड़ा राज्य अल्पसंख्यक आयोग और सुरेंद्र कुमार अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बने हैं. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/03/7de3e1a636a573ab231b09fd974998ec1743670891903584_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रहलाद रजक को रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं. ध्रुव कुमार मिर्धा चर्म शिल्पकार बोर्ड, शशांक शर्मा संस्कृति परिषद और भरतलाल मटियारा को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम विष्णु देव साय ने जताई ये उम्मीद<br /></strong>इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान आया है. उन्होंने कहा, “सभी नेताओं को नई जिम्मेदारी दे दी गई है. आशा करते हैं सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गौरी शंकर श्रीवास ने पद लेने से किया इनकार</strong><br />छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों को सूची जारी होते ही बगावत भी शुरू हो गई है. गौरी शंकर श्रीवास ने पद लेने से इनकार कर दिया है. गौरी शंकर श्रीवास को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. गौरी शंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे मेरे कंधे उठाने में असमर्थ हैं. इसलिए यह पद स्वीकार नहीं. संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/03/2da19abe05923875d394143f6307670a1743670906205584_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विनीत पाठक का इनपुट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-naxalites-panic-before-amit-shah-bastar-visit-appeal-for-ceasefire-ann-2917458″>अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले दहशत में नक्सली, पर्चा जारी कर सरकार से लगाई ये गुहार</a></strong></p> छत्तीसगढ़ वक्फ बिल पर मनोज झा बोले- ‘भगवान भला करे आपका’, उधर RJD के बागी विधायक का भी बयान आया
छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नई नियुक्ति, विष्णुदेव साय सरकार ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
