<p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Capsized In Chhapra:</strong> छपरा में सोनपुर के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद नदी में एक नाव पलट गई है. हादसे के बाद नाव में सवार लोग नदी में कूदे गए. चार लोगों के लापता होने की खबर है. एसपी कुमार आशीष ने की घटना की पुष्टि है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Capsized In Chhapra:</strong> छपरा में सोनपुर के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद नदी में एक नाव पलट गई है. हादसे के बाद नाव में सवार लोग नदी में कूदे गए. चार लोगों के लापता होने की खबर है. एसपी कुमार आशीष ने की घटना की पुष्टि है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद है. </p> बिहार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
Related Posts
UP Crime: शादी के नाम पर लड़कियों से करता था फ्रॉड, कइयों को बनाया निशाना, पुलिस को आरोपी की तलाश
UP Crime: शादी के नाम पर लड़कियों से करता था फ्रॉड, कइयों को बनाया निशाना, पुलिस को आरोपी की तलाश <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ की रहने वाली एक विवाहिता ने एक ऐसे युवक के बारे में खुलासा किया है जो हवाई यात्रा के फोटो और अमीरी ठाठ की तस्वीरें खिंचवाने के बाद लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. यह युवक अबतक कई लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ शादी कर चुका है. यह युवक अमीरजादों की लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. युवक के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना रोरोवर क्षेत्र का है. जहाँ की रहने वाली नाहिद पुत्री शमशाद निवासी करबला रॉड थाना रोरावर की रहने वाले है. पीड़िता के पिता शमशाद के द्वारा अपनी बेटी नाहिद की शादी आरोपी सावेज जिला मुजफ्फरनगर के गांव तालड़ा तलेरा थाना जनसाठ के साथ 1 दिसम्बर 2021 को मुस्लिम रीत रिवाज के साथ की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता के पिता के द्वारा अपनी हैसीयत से ज्यादा अपने मकान को बेचकर 25 लाख रुपये खर्च किये थे जिसमैं 14 लाख रुपये नकद आरोपी को दिए, लेकिन शादी के बाद से ही आरोपी युवक विदेश यात्रा की बोलकर कई कई महीने फरार हो जाता. जिस कारोबार के बारे में आरोपी के द्वारा बताया गया उसमें 1 लाख रुपये महीने के बात कही गई लेकिन आरोपी हकीकत में कोई काम नही करता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले से शादीशुदा है पति- महिला</strong><br />महिला एएसएसपी कार्यालय आरोपी पति के अलग अलग महिलाओं के साथ फोटो लेकर पहुचीं. जिसमें अलग अलग महिलाओं के साथ शादी की बात कही गई है. वहीं उसके द्वारा अपने पति पर आरोप लगाया है उसका पति हवाई जहाज के साथ फोटो दिखाकर लड़कियों को अपने जाल में फसाता था. मेरे पति ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि उनके पति पहले से शादीशुदा है और मुझसे शादी करने के बाद विदेश चला गया वहां से लौटने के बाद फिर और एक महिला से शादी कर ली है. मेरे पति ने मुझे तीन तलाक देकरा प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़िता दर-दर न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन कहीं पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन और अधिकारियों से की है. थाना अध्यक्ष रोरावर संजय सिंह ने बताया कि, महिला के द्वारा किसी भी तरीके का शिकायत पत्र थाने में दिया जाता है या फिर आला अधिकारियों के माध्यम से थाने में आता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahoba-crime-news-traders-closed-their-establishments-in-protest-against-the-death-of-bjp-leader-ann-2785684″><strong>Mahoba Crime: महोबा में बीजेपी नेता की मौत के बाद व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें, पुलिस जांच में जुटी</strong></a></p>
भरमौर में रावी नदी में गिरी आल्टो कार:एक युवक की मौत- दूसरा घायल, चंबा से आ रहे थे, नहीं हो सकी पहचान
भरमौर में रावी नदी में गिरी आल्टो कार:एक युवक की मौत- दूसरा घायल, चंबा से आ रहे थे, नहीं हो सकी पहचान भरमौर- पठानकोट नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर होकर रावी नदी में जा गिरी। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और दूसरा युवक घायल हो गया। युवक चंबा के मोहल्ला हरदासपुर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब लोग अपनी दुकान खोलने के लिए दुर्गेठी से लूना की तरफ पैदल जा रहे थे। उस समय रावी नदी में एक कार पड़ी दिखाई दी। जिसमें एक युवक नदी के किनारे मृत पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की जानकारी भरमौर थाना पुलिस को दी गई। पूछताछ करने पर यह पता चला है कि दोनों युवक चंबा के हरदासपुर के रहने वाले हैं। जो चंबा से भरमौर की तरफ जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा उपचार के लिए भेज दिया है। मृतक और घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
Mother Dairy Milk Price: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया महंगाई का झटका, इतने रुपये बढ़ाया दूध का दाम, दिल्ली में कितने का हुआ?
Mother Dairy Milk Price: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया महंगाई का झटका, इतने रुपये बढ़ाया दूध का दाम, दिल्ली में कितने का हुआ? <p><strong>Mother Dairy Milk Price Incresed:</strong> अमूल मिल्क की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी ने भी 3 जून से सभी प्रकार की ताजे थैली वाले दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी की ओर से कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही प्रभावी हो गया है.</p>
<p> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi” style=”text-align: justify;”>मदर डेयरी ने 3 जून से ताजे थैली वाले दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: मदर डेयरी <a href=”https://t.co/q4GqPhuAMq”>pic.twitter.com/q4GqPhuAMq</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1797507742745366763?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 3, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>