छेहर्टा में सरकार तुहाड्डे द्वार : सीवरेज जाम की शिकायतों पर घिरे अफसर

छेहर्टा में सरकार तुहाड्डे द्वार : सीवरेज जाम की शिकायतों पर घिरे अफसर

भास्कर न्यूज | अमृतसर लोगों को दफ्तरों के चक्करों से बचाने के लिए “सरकार तुहाड्डे द्वार’ प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत हर विधानसभा हलके में जन सुनवाई कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूल ऑफ एमिनेंस छेहर्टा में कैंप लगाया गया। जहां केवल 55 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। अधिकत्तर लोगों में गुस्सा था क्योंकि दो-दो साल से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। कैंप में पहुंचे एक व्यक्ति ने डीसी ऑफिस के स्टाफ के साथ रजिस्ट्री को लेकर बहस की और नाराज होकर वापस चले गए। इस दौरान एसडीएम लाल विश्वास ने स्टाफ से कहा िक यदि कोई व्यक्ति नाराज होता है तो उससे प्यार से बात करें। स्टाफ ने कहा िक व्यक्ति की रजिस्ट्री के िलए पुराने डॉक्यूमेंट देखना जरूरी था। डॉक्यूमेंट मांगने पर वह गुस्सा हो गया। एसडीएम ने कहा िक ऐसे लोगों को समझाना चाहिए कि ऐसे काम मौके पर नहीं हो सकते। उनकी शिकायत को लिखित में लेना चाहिए। उन्होंने कहा िक िक कुछ कामों में ऑफिशियल को भेजकर टेंडर लगते हैं, रजिस्ट्री को लेकर जमीनी विवाद होते हैं। नीले कार्ड की ज्यादा डिमांड है। इसलिए उनमें समय लगता है। उन्होंने लोगों से कैंपों का लाभ उठाने की अपील की। सुल्तानविंड रोड के बुजुर्ग जोगिंदर िसंह ने कहा िक 1975 में उन्होंने 4 मरले जमीन ली थी। 1982 में मकान डालने के बाद 1987 में रजिस्ट्री करवाई। इंतकाल की उन्हें जानकारी नहीं थी। जब उन्हें पता चला तो इंतकाल के िलए उन्होंने 100 रुपए दिए थे। लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड नहीं चढ़ाया। 15 जनवरी के कैंप में भी इंतकाल की समस्या को लेकर पहुंचे थे, लेकिन 2 साल से उनका समाधान नहीं हो रहा है। नारायणगढ़ की गुरु अमरदास कॉलोनी के रविंदर िसंह, देव और दिलीप ने बताया कि 6 महीने से उनके एरिया में पानी खड़ा है। इसको लेकर वह विधायक , निगम कमिश्नर को मिल चुके है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। सीवरेज का पानी घरों के अंदर जाने से बीमारियों फैल रही हैं। वह विधायक के साथ सीएम को भी शिकायत कर चुके हैं। वह चक्कर काटकर थक गए हैं। 500 परिवारों पर खत्तरा मंडरा रहा है। छेहर्टा के लाल मील इलाका निवासी सर्बजीत कौर और सिमरनजीत कौर ने बताया िकि 3 साल से उनके इलाके में पानी खड़ा है। इसके कारण लोगों के घरों की पानी वाली मोटर भी खराब हो रही हैं। सिमरनजीत कौर का घर कच्चा है पानी खड़ा होने से उनके घर के गिरने का खत्तरा बना हुआ है। िनगम के चक्कर काट रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। आरबी स्टेट-2 की कुलविंदर कौर ने कहा िक उनकी कॉलोनी में 1 साल से सड़कें टूटी हुई है। बारिश में वहां पानी खड़ा हो रहा है। वह घरों से बाहर नहीं निकल सकते। वह 3-4 कैंपों में भी अपनी समस्या लेकर आई, लेकिन समस्या नहीं सुलझी। वह विधायक, एसडीएम से भी मिल चुकी हैं, लेकिन कही सुनवाई नहीं हो रही। भास्कर न्यूज | अमृतसर लोगों को दफ्तरों के चक्करों से बचाने के लिए “सरकार तुहाड्डे द्वार’ प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत हर विधानसभा हलके में जन सुनवाई कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूल ऑफ एमिनेंस छेहर्टा में कैंप लगाया गया। जहां केवल 55 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। अधिकत्तर लोगों में गुस्सा था क्योंकि दो-दो साल से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। कैंप में पहुंचे एक व्यक्ति ने डीसी ऑफिस के स्टाफ के साथ रजिस्ट्री को लेकर बहस की और नाराज होकर वापस चले गए। इस दौरान एसडीएम लाल विश्वास ने स्टाफ से कहा िक यदि कोई व्यक्ति नाराज होता है तो उससे प्यार से बात करें। स्टाफ ने कहा िक व्यक्ति की रजिस्ट्री के िलए पुराने डॉक्यूमेंट देखना जरूरी था। डॉक्यूमेंट मांगने पर वह गुस्सा हो गया। एसडीएम ने कहा िक ऐसे लोगों को समझाना चाहिए कि ऐसे काम मौके पर नहीं हो सकते। उनकी शिकायत को लिखित में लेना चाहिए। उन्होंने कहा िक िक कुछ कामों में ऑफिशियल को भेजकर टेंडर लगते हैं, रजिस्ट्री को लेकर जमीनी विवाद होते हैं। नीले कार्ड की ज्यादा डिमांड है। इसलिए उनमें समय लगता है। उन्होंने लोगों से कैंपों का लाभ उठाने की अपील की। सुल्तानविंड रोड के बुजुर्ग जोगिंदर िसंह ने कहा िक 1975 में उन्होंने 4 मरले जमीन ली थी। 1982 में मकान डालने के बाद 1987 में रजिस्ट्री करवाई। इंतकाल की उन्हें जानकारी नहीं थी। जब उन्हें पता चला तो इंतकाल के िलए उन्होंने 100 रुपए दिए थे। लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड नहीं चढ़ाया। 15 जनवरी के कैंप में भी इंतकाल की समस्या को लेकर पहुंचे थे, लेकिन 2 साल से उनका समाधान नहीं हो रहा है। नारायणगढ़ की गुरु अमरदास कॉलोनी के रविंदर िसंह, देव और दिलीप ने बताया कि 6 महीने से उनके एरिया में पानी खड़ा है। इसको लेकर वह विधायक , निगम कमिश्नर को मिल चुके है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। सीवरेज का पानी घरों के अंदर जाने से बीमारियों फैल रही हैं। वह विधायक के साथ सीएम को भी शिकायत कर चुके हैं। वह चक्कर काटकर थक गए हैं। 500 परिवारों पर खत्तरा मंडरा रहा है। छेहर्टा के लाल मील इलाका निवासी सर्बजीत कौर और सिमरनजीत कौर ने बताया िकि 3 साल से उनके इलाके में पानी खड़ा है। इसके कारण लोगों के घरों की पानी वाली मोटर भी खराब हो रही हैं। सिमरनजीत कौर का घर कच्चा है पानी खड़ा होने से उनके घर के गिरने का खत्तरा बना हुआ है। िनगम के चक्कर काट रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। आरबी स्टेट-2 की कुलविंदर कौर ने कहा िक उनकी कॉलोनी में 1 साल से सड़कें टूटी हुई है। बारिश में वहां पानी खड़ा हो रहा है। वह घरों से बाहर नहीं निकल सकते। वह 3-4 कैंपों में भी अपनी समस्या लेकर आई, लेकिन समस्या नहीं सुलझी। वह विधायक, एसडीएम से भी मिल चुकी हैं, लेकिन कही सुनवाई नहीं हो रही।   पंजाब | दैनिक भास्कर