अमृतसर| नगर निगम की तरफ से नार्थ हलका में फॉगिंग करवाई गई। जिसमें मच्छरों से बचाव के लिए रामनगर, बाबा दीप सिंह कालोनी, दशमेश एवेन्यू, प्रीत नगर, नौशहरा खुरद, नौशहरा कलां, दयानंद नगर, कमला देवी एवेन्यू, मुस्तफाबाद, गोकुल विहार, बोहड़ वाला शिवाला, न्यू जवाहर नगर, फ्रेंड्स कालोनी, नेहरू कालोनी, सुक्खे दी हवेली, संधू कालोनी, ग्रीन लैंड, गोपाल नगर, तुंगबाला, ग्रीन फील्ड, नगीना एवेन्यू, हरगोबिंद एवेन्यू, ऋषि विहार, हिंदोस्तानी बस्ती, गुरु हर राय एवेन्यू में फागिंग करवाई गई। नगर निगम मलेरिया विभाग की इंचार्ज डा. रमा ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस पास साफ पानी जमा न होने दें। अमृतसर| नगर निगम की तरफ से नार्थ हलका में फॉगिंग करवाई गई। जिसमें मच्छरों से बचाव के लिए रामनगर, बाबा दीप सिंह कालोनी, दशमेश एवेन्यू, प्रीत नगर, नौशहरा खुरद, नौशहरा कलां, दयानंद नगर, कमला देवी एवेन्यू, मुस्तफाबाद, गोकुल विहार, बोहड़ वाला शिवाला, न्यू जवाहर नगर, फ्रेंड्स कालोनी, नेहरू कालोनी, सुक्खे दी हवेली, संधू कालोनी, ग्रीन लैंड, गोपाल नगर, तुंगबाला, ग्रीन फील्ड, नगीना एवेन्यू, हरगोबिंद एवेन्यू, ऋषि विहार, हिंदोस्तानी बस्ती, गुरु हर राय एवेन्यू में फागिंग करवाई गई। नगर निगम मलेरिया विभाग की इंचार्ज डा. रमा ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस पास साफ पानी जमा न होने दें। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में गंडासी से ग्रामीण का मर्डर:लहूलुहान हालत में खेत में छोड़कर भागे, घर से बाइक लेकर निकला था मृतक
पटियाला में गंडासी से ग्रामीण का मर्डर:लहूलुहान हालत में खेत में छोड़कर भागे, घर से बाइक लेकर निकला था मृतक पटियाला के पातड़ां में में रहने वाले एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते गंडासी मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने मृतक को लहुलुहान हालत में खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान मेघ सिंह निवासी गांव हामझेड़ी के रूप में हुई है। हमलावरों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है। हमलावरों में से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई की जा रही है। राहगीरों ने दी परिजनों को सूचना पुलिस के अनुसार, मृतक मेघ सिंह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बीती शाम को किसी राहगीर ने फोन करके परिवार को बताया कि मेघ सिंह जख्मी हालत में खेतों में पड़ा है। जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान मेघ सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेने के बाद परिवार की स्टेटमेंट पर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
होशियारपुर में 4 चोर गिरफ्तार:चोरी की 5 पांच बाइक जब्त, जिले के अलग-अगल इलाके से चोरी कर बेचते थे
होशियारपुर में 4 चोर गिरफ्तार:चोरी की 5 पांच बाइक जब्त, जिले के अलग-अगल इलाके से चोरी कर बेचते थे होशियारपुर में पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी नरेन्द्र कुमार मिन्हास ने बताया कि दो दिन पहले मंडियाला चौक के समीप बुल्लोवाल थाना में तैनात एसएचओ अमनदीप कुमार व नसराला चौकी के इंचार्ज मनिंदर सिंह ने नाकेबंदी के दौरान एक बाइक को रोककर तलाशी ली। तो पता चला कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने उसी समय तीनों आरोपियों सिकंदर सिंह निवासी गांव नंगल वाहिद, कुलवीर सिंह निवासी टड्डेफतेह सिंह व मंदीप कुमारनिवासी गांव जलपे (आदमपुर) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड में तीनों ही आरोपियों ने अपने गिरोह में शामिल सुरजीत उर्फ करण निवासी गिगनोवाल का नाम लियातो उसे भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों ही आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसका गिरोह होशियारपुर में सिविल अस्पताल, सोनालिका के बाहर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बुल्लोवाल सहित आसपास के इलाके में बाइक चोरी कर बेचने का काम करता है।
मुक्तसर में पुलिस ने किसान हिरासत में लिए:भाजपा उम्मीदवार हंसराज का विरोध करने जा रहे थे, बोले- धमकियों से डरने वाले नहीं
मुक्तसर में पुलिस ने किसान हिरासत में लिए:भाजपा उम्मीदवार हंसराज का विरोध करने जा रहे थे, बोले- धमकियों से डरने वाले नहीं पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा के गांव भलाईआना में फरीदकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस का विरोध करने जा रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि शनिवार को गांव भलाईआना में भाजपा प्रत्याशी की सभा थी। इस बात की जानकारी जब किसानों को लगी तो वह विरोध करने के लिए जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सभी स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया। बनावटी आंसू बहा रहे हंसराज हंस : बिट्टू हिरासत में लिए जाने के बाद थाना गिद्दड़बाहा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बिट्टू मल्लन ने कहा कि कुछ दिनों से भाजपा धर्म के नाम पर पत्ते खेल रही है और किसान मजदूरों को विरोध के लिए आगे आने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हंसराज हंस बनावटी आंसू बहा रहे हैं और पटियाला की घटना को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि किसान उनके पीछे कृपाण और कापे लेकर पड़ गए, जो कि पूरी तरह से गलत है। क्योंकि कोई भी किसान संगठन किसानों को कापे और कृपाण उठाने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किसानों को डिब्रूगढ़ जेल में बंद करने की धमकी देते हैं लेकिन किसान ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं। उपरोक्त नेताओं व सिद्धपुर संगठन के अलावा गिरफ्तार किसानों मजदूरों में ब्लॉक गिद्दड़बाहा के सीनियर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजैब सिंह मल्लन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह बुट्टर शरीह, कमेटी सदस्य हरपाल सिंह चीमा, काला सिंह धुलकोट, राज सिंह, अंग्रेज सिंह, फौजी मल्लन, जसपापल सिंह जग्गा, मघर सिंह, बलदेव सिंह, जग्गा सिंह, प्योरी लाल, नाहर सिंह दौला, इकबाल सिंह, कुंदन सिंह, बूटा सिंह, लाभ सिंह, रणजीत सिंह, खालसा सिंह, सेवक सिंह, साधू सिंह छत्तेआना, गुरदेव सिंह बुट्टर शरीरह, गुरदेव सिंह, गुरचरन सिंह दोदा, मघर सिंह, गुरतेज सिंह, जीत सिंह कोटली, गुरमीत सिंह आदि उपस्थत रहे।