जगराओं के युवक की दुबई में हत्या:पाकिस्तानी लड़कों से हुआ था झगड़ा, अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र, दोस्त घायल

जगराओं के युवक की दुबई में हत्या:पाकिस्तानी लड़कों से हुआ था झगड़ा, अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र, दोस्त घायल

जगराओं के गांव लोहटबद्दी के रहने वाले एक युवक की दुबई में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 साला मनजोत सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी रायकोट के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतक बेटे को दुबाई भेजने के लिये कर्जा लिया था ताकि बेटा विदेशी धरती पर जाकर अपने व घर का हालात बदल सके। मृतक मनजोत सिंह (20) के पिता दिलबाग सिंह व चचेरे भाई हरजोत सिंह समेत ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कर्ज लेकर अपने इकलौते बेटे मनजोत सिंह को एक साल पहले दुबई भेजा था, लेकिन वहां पिछले दिनों उनके साथ रहने वाले एक लड़के का पाकिस्तानी लड़कों से झगड़ा हो गया था। इस दौरान पाकिस्तानी लड़कों ने मनजोत और उसके दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मनजोत की मौत हो गई और उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मनजोत की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार टूट गया है और परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में डा. सांसद अमर सिंह ने उनसे बात की और इस मामले को केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और दुबई के राजदूत के ध्यान में लाया, ताकि मृतक का शव गांव लाया जा सके और माता-पिता अपने इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार कर सके। जगराओं के गांव लोहटबद्दी के रहने वाले एक युवक की दुबई में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 साला मनजोत सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी रायकोट के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतक बेटे को दुबाई भेजने के लिये कर्जा लिया था ताकि बेटा विदेशी धरती पर जाकर अपने व घर का हालात बदल सके। मृतक मनजोत सिंह (20) के पिता दिलबाग सिंह व चचेरे भाई हरजोत सिंह समेत ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कर्ज लेकर अपने इकलौते बेटे मनजोत सिंह को एक साल पहले दुबई भेजा था, लेकिन वहां पिछले दिनों उनके साथ रहने वाले एक लड़के का पाकिस्तानी लड़कों से झगड़ा हो गया था। इस दौरान पाकिस्तानी लड़कों ने मनजोत और उसके दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मनजोत की मौत हो गई और उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मनजोत की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार टूट गया है और परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में डा. सांसद अमर सिंह ने उनसे बात की और इस मामले को केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और दुबई के राजदूत के ध्यान में लाया, ताकि मृतक का शव गांव लाया जा सके और माता-पिता अपने इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार कर सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर