पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम

पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम

घग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के गुरदास नामक युवक ने स्मार्ट वॉच बेचने के बाद खुद के लिए मौत का सामान खरीदा था। नशे की ओवरडोज से मरने वाले गुरदास वर्मा के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर करने के बाद लवप्रीत सिंह नामक युवक को अरेस्ट कर लिया है‌। लवप्रीत सिंह के जरिए ही मृतक गुरदास ने अपनी स्मार्ट वॉच आरोपी महिला मेलो कौर को बेची थी। स्मार्ट वॉच के बदले में महिला ने इन दोनों को चिट्टा बेचा था, जिसका इंजेक्शन लगाने के बाद गुरदास की मौत हो गई। नशा छोड़ गुरुद्वारा साहिब जाने लगा था गुरदास मृतक गुरदास वर्मा के पिता दलजीत के अनुसार, कुछ महीने पहले गुरदास को नशे की लत लग गई थी, लेकिन अब वह नशा छोड़ने के बाद रोजाना गुरुद्वारा साहिब में जाने लगा था। 23 तारीख को भी वह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। घर के लोग तलाश के लिए निकले तो गुरदास बेहोशी की हालत में अनाज मंडी में मिला। गुरदास ने अपने पिता को बताया कि लवप्रीत ने उसे स्मार्ट वॉच एक महिला को बेचने के बाद नशा दिलाया था। यह नशा इंजेक्शन के रुप में लेने के बाद उसकी हालत खराब हुई थी और परिवार के लोगों ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान गुरदास ने दम तोड़ दिया। आरोपी को कल अदालत में पेश करेंगे: एसएचओ घग्गा थाना के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गुरदास वर्मा की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। घग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के गुरदास नामक युवक ने स्मार्ट वॉच बेचने के बाद खुद के लिए मौत का सामान खरीदा था। नशे की ओवरडोज से मरने वाले गुरदास वर्मा के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर करने के बाद लवप्रीत सिंह नामक युवक को अरेस्ट कर लिया है‌। लवप्रीत सिंह के जरिए ही मृतक गुरदास ने अपनी स्मार्ट वॉच आरोपी महिला मेलो कौर को बेची थी। स्मार्ट वॉच के बदले में महिला ने इन दोनों को चिट्टा बेचा था, जिसका इंजेक्शन लगाने के बाद गुरदास की मौत हो गई। नशा छोड़ गुरुद्वारा साहिब जाने लगा था गुरदास मृतक गुरदास वर्मा के पिता दलजीत के अनुसार, कुछ महीने पहले गुरदास को नशे की लत लग गई थी, लेकिन अब वह नशा छोड़ने के बाद रोजाना गुरुद्वारा साहिब में जाने लगा था। 23 तारीख को भी वह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। घर के लोग तलाश के लिए निकले तो गुरदास बेहोशी की हालत में अनाज मंडी में मिला। गुरदास ने अपने पिता को बताया कि लवप्रीत ने उसे स्मार्ट वॉच एक महिला को बेचने के बाद नशा दिलाया था। यह नशा इंजेक्शन के रुप में लेने के बाद उसकी हालत खराब हुई थी और परिवार के लोगों ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान गुरदास ने दम तोड़ दिया। आरोपी को कल अदालत में पेश करेंगे: एसएचओ घग्गा थाना के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गुरदास वर्मा की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर