शिमला में युवक ने की आत्महत्या:मानसिक रूप से था परेशान, परिजन बोले- दुकान पर नहीं पहुंचा, कमरे में फंदे से लटका मिला शिमला के लोअर खलीणी में गुरुवार को 31 वर्षीय युवक ने कमरे में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वीरेंद्र पुत्र रूपलाल के रूप में हुई है। वह भगवतीनगर शिमला का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने बताया कि वीरेंद्र पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। वह पिता के साथ दुकान का काम करता था। दोपहर को वह अपने कमरे में गया और कपड़े से फंदा लगाकर जान दे दी। दुकान पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने देखा जब वह लंबे समय तक दुकान नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा। वहां वीरेंद्र फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।