<p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur News: </strong>पान मसाला ब्रांड ‘विमल’ के एक विज्ञापन को लेकर हिंदी फिल्म उद्योग के सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम द्वारा जारी किया गया है. यहां योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी जिसके बाद फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप लगाया गया है कि पान मसाला का यह विज्ञापन भ्रामक है. इस विज्ञापन में कथित तौर पर दावा किया गया है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में केसर होता है.योगेंद्र ने अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है और कथित भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन के साथ वाला यह विज्ञापन चर्चा में रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के पैकेट में केसर है. पान मसाला का पैकेट खोलते ही उससे केसर निकलने लगता है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं. पहले <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a> और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आते थे लेकिन विवाद के बाद उन्होंने खुद को इससे किनारा कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अक्षय ने विज्ञापन के लिए मांगी थी माफी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वह विमल इलायटी के ब्रैंड एंबेसडर थे. सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं के कारण अक्षय कुमार ने माफी मांगी थी. उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह तंबाकू का समर्थन नहीं करते और कभी भी उसका विज्ञापन स्वीकार नहीं करते. भले ही कंपनियां इसके लिए करोड़ों रुपये देती हैं. जबकि कई साक्षात्कार में भी वह कह चुके हैं कि तंबाकू का विज्ञापन उनके उसूलों के खिलाफ है. फिर भी विमल के एड में नजर आ रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-assembly-uproar-after-bjp-mla-gopal-sharma-said-pakistani-to-congress-mla-rafeeq-khan-2899507″ target=”_self”>Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur News: </strong>पान मसाला ब्रांड ‘विमल’ के एक विज्ञापन को लेकर हिंदी फिल्म उद्योग के सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम द्वारा जारी किया गया है. यहां योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी जिसके बाद फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप लगाया गया है कि पान मसाला का यह विज्ञापन भ्रामक है. इस विज्ञापन में कथित तौर पर दावा किया गया है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में केसर होता है.योगेंद्र ने अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है और कथित भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन के साथ वाला यह विज्ञापन चर्चा में रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के पैकेट में केसर है. पान मसाला का पैकेट खोलते ही उससे केसर निकलने लगता है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं. पहले <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a> और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आते थे लेकिन विवाद के बाद उन्होंने खुद को इससे किनारा कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अक्षय ने विज्ञापन के लिए मांगी थी माफी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वह विमल इलायटी के ब्रैंड एंबेसडर थे. सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं के कारण अक्षय कुमार ने माफी मांगी थी. उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह तंबाकू का समर्थन नहीं करते और कभी भी उसका विज्ञापन स्वीकार नहीं करते. भले ही कंपनियां इसके लिए करोड़ों रुपये देती हैं. जबकि कई साक्षात्कार में भी वह कह चुके हैं कि तंबाकू का विज्ञापन उनके उसूलों के खिलाफ है. फिर भी विमल के एड में नजर आ रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-assembly-uproar-after-bjp-mla-gopal-sharma-said-pakistani-to-congress-mla-rafeeq-khan-2899507″ target=”_self”>Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!</a></strong></p> राजस्थान Rajasthan: बीजेपी MLA गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’, विधानसभा में बवाल!
जयपुर: ‘पान मसाले में केसर’ के दावे पर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की बढ़ी मुश्किल, भेजा गया नोटिस
