<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> भारतीय सेना के समर्थन में निकाली जा रही ‘जय हिंद यात्रा’ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में यह यात्रा शहीद स्मारक से झंडेवाला पार्क तक निकाली जानी थी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक तिरंगा हाथ में लेकर सेना के सम्मान में नारे लगाने वाले थे. लेकिन प्रदेश प्रशासन ने इस शांतिपूर्ण यात्रा की अनुमति नहीं दी.<br /> <br />इस मौके पर शहीद स्मारक पर मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहा है, तब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी यात्रा को रोककर लोकतंत्र की भावना को ठेस पहुँचा रही है.” उन्होंने इसे सरकार का “तानाशाही रवैया” बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस की ओर से देशभर में यह यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर निकाली जा रही है. इसका मकसद भारतीय सेना के साहस, त्याग और बलिदान के प्रति आभार जताना है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ में इस यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें सेना के पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया गया था. लेकिन सरकार की अनुमति नहीं मिलने पर यात्रा को रोक दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर ही राष्ट्रगान गाया और ‘जय हिंद’ के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तानाशाही से नहीं डरेंगे- अजय राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि “हम कांग्रेसजन देश के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं. अगर सरकार को हमारी देशभक्ति से भी डर लगता है, तो यह चिंता की बात है. हम न डरने वाले हैं, न रुकने वाले. हम हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़े रहेंगे.” इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व मंत्री राजबहादुर, नकुल दुबे, पूर्व विधायक सतीश आजमानी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर हुई जय हिंद यात्रा की शुरुआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि कांग्रेस इन दिनों देशभर में सेना के समर्थन में “जय हिंद यात्रा” निकाल रही है, जिसकी शुरुआत हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर हुई है. यह यात्रा गैर-राजनीतिक रूप से केवल सेना के सम्मान में आयोजित की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसे अनुमति न मिलने को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है और राष्ट्रभक्ति के नाम पर केवल राजनीति कर रही है, जबकि जब कोई विपक्ष सेना का समर्थन करता है तो उसे रोका जा रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> भारतीय सेना के समर्थन में निकाली जा रही ‘जय हिंद यात्रा’ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में यह यात्रा शहीद स्मारक से झंडेवाला पार्क तक निकाली जानी थी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक तिरंगा हाथ में लेकर सेना के सम्मान में नारे लगाने वाले थे. लेकिन प्रदेश प्रशासन ने इस शांतिपूर्ण यात्रा की अनुमति नहीं दी.<br /> <br />इस मौके पर शहीद स्मारक पर मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहा है, तब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी यात्रा को रोककर लोकतंत्र की भावना को ठेस पहुँचा रही है.” उन्होंने इसे सरकार का “तानाशाही रवैया” बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस की ओर से देशभर में यह यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर निकाली जा रही है. इसका मकसद भारतीय सेना के साहस, त्याग और बलिदान के प्रति आभार जताना है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ में इस यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें सेना के पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया गया था. लेकिन सरकार की अनुमति नहीं मिलने पर यात्रा को रोक दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर ही राष्ट्रगान गाया और ‘जय हिंद’ के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तानाशाही से नहीं डरेंगे- अजय राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि “हम कांग्रेसजन देश के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं. अगर सरकार को हमारी देशभक्ति से भी डर लगता है, तो यह चिंता की बात है. हम न डरने वाले हैं, न रुकने वाले. हम हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़े रहेंगे.” इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व मंत्री राजबहादुर, नकुल दुबे, पूर्व विधायक सतीश आजमानी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर हुई जय हिंद यात्रा की शुरुआत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि कांग्रेस इन दिनों देशभर में सेना के समर्थन में “जय हिंद यात्रा” निकाल रही है, जिसकी शुरुआत हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देश पर हुई है. यह यात्रा गैर-राजनीतिक रूप से केवल सेना के सम्मान में आयोजित की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसे अनुमति न मिलने को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है और राष्ट्रभक्ति के नाम पर केवल राजनीति कर रही है, जबकि जब कोई विपक्ष सेना का समर्थन करता है तो उसे रोका जा रहा है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड In Pics: भारतीय सेना के हौसले को सलाम, दिल्ली कांग्रेस ने निकाली जय हिंद यात्रा
जय हिंद यात्रा पर रोक से कांग्रेस आक्रोशित, अजय राय बोले- सेना के सम्मान से भी डरी योगी सरकार
