जलालबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज:संपत्ति की कीमत 13 लाख, 2020 में बरामद हुई थी 1 लाख नशीली गोलियां

जलालबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज:संपत्ति की कीमत 13 लाख, 2020 में बरामद हुई थी 1 लाख नशीली गोलियां

फाजिल्का के जलालाबाद में नशीली गोलियां बरामदगी के मामले मे नामजद तस्कर की प्रॉपर्टी को पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है l डीएसपी मौके पर पहुंचे जिन्होंने गांव में आरोपी तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज की और घर के बाहर पोस्टर चिपका दिए l डीएसपी का कहना है कि करीब 12 लाख 77000 रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है l डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि 2020 में गुरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था l इस मामले में करीब 1 लाख 12000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी l मामला अदालत में पहुंचा तो अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी की करीब 12 लाख 77 हजार रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी गई है l जिसके बाहर पोस्टर चिपका दिए गए हैं l डीएसपी का कहना है कि अब इस प्रॉपर्टी को न तो खरीदा जाएगा और न ही बेचा जाएगा l इतना ही नहीं नशे की कारोबारी इस टिवाना गांव में पहुंचे डीएसपी ने चेतावनी भी दी कि बाकी के जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं उनकी प्रॉपर्टी भी फ्रीज की जाएगी l आपको बता दें कि जलालाबाद हलके का टीवाना गांव नशे को लेकर बदनाम है l जिसके लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रहा है l फाजिल्का के जलालाबाद में नशीली गोलियां बरामदगी के मामले मे नामजद तस्कर की प्रॉपर्टी को पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है l डीएसपी मौके पर पहुंचे जिन्होंने गांव में आरोपी तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज की और घर के बाहर पोस्टर चिपका दिए l डीएसपी का कहना है कि करीब 12 लाख 77000 रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है l डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि 2020 में गुरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था l इस मामले में करीब 1 लाख 12000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी l मामला अदालत में पहुंचा तो अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी की करीब 12 लाख 77 हजार रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी गई है l जिसके बाहर पोस्टर चिपका दिए गए हैं l डीएसपी का कहना है कि अब इस प्रॉपर्टी को न तो खरीदा जाएगा और न ही बेचा जाएगा l इतना ही नहीं नशे की कारोबारी इस टिवाना गांव में पहुंचे डीएसपी ने चेतावनी भी दी कि बाकी के जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं उनकी प्रॉपर्टी भी फ्रीज की जाएगी l आपको बता दें कि जलालाबाद हलके का टीवाना गांव नशे को लेकर बदनाम है l जिसके लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रहा है l   पंजाब | दैनिक भास्कर