जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी

जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी

जलालाबाद में फैजवाह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक नहर में कटाव आ गया l जिसके चलते नहर का पानी आसपास की फसलों में फैल गया l जिससे किसानों द्वारा खेतों में बिजी पनीरी खराब हो गई l किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ा गया है l जिस वजह किसानों का नुकसान हो गया है l जलालाबाद- श्री मुक्तसर रोड पर पड़ती इस माइनर में कटाव दौरान मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं बल्कि अक्सर ही यह नहर पानी के बहाव से टूट जाती है l जिसकी तरफ आज तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 11 जून से किसानों को धान की बिजाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के मकसद से नहरों में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात की गई थी l जिसके तहत बीती रात फैजवाह माइनर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई किए बिना पानी आने से कटाव आ गया l खेतों में बिजी धान की पनीरी प्रभावित हुई है l माइनर में डाला जा रहा गंदा पानी : किसान किसानों का कहना है कि नजदीकी गांव के लोगों द्वारा गांव का गंदा पानी माइनर में डाला जा रहा है l जिसे रोकने के लिए विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया है l नहर में गंदगी फैलने से माइनर का टूटना भी एक कारण है l उधर, नहरी विभाग के एसडीओ सरबजीत सिंह का कहना है कि चुनावों के दौरान मनरेगा मजदूर न मिलने के चलते नहर की सफाई नहीं हो पाई l अब समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए पानी नहर में छोड़ा गया है l उनका कहना है कि किसानों के खेतों के मोघे बंद थे और नहर ओवरफ्लो होने के चलते टूट गई l जिसे बांधा जा रहा है l वहीं नहर में गंदा पानी डालने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है l जलालाबाद में फैजवाह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक नहर में कटाव आ गया l जिसके चलते नहर का पानी आसपास की फसलों में फैल गया l जिससे किसानों द्वारा खेतों में बिजी पनीरी खराब हो गई l किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ा गया है l जिस वजह किसानों का नुकसान हो गया है l जलालाबाद- श्री मुक्तसर रोड पर पड़ती इस माइनर में कटाव दौरान मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं बल्कि अक्सर ही यह नहर पानी के बहाव से टूट जाती है l जिसकी तरफ आज तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 11 जून से किसानों को धान की बिजाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के मकसद से नहरों में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात की गई थी l जिसके तहत बीती रात फैजवाह माइनर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई किए बिना पानी आने से कटाव आ गया l खेतों में बिजी धान की पनीरी प्रभावित हुई है l माइनर में डाला जा रहा गंदा पानी : किसान किसानों का कहना है कि नजदीकी गांव के लोगों द्वारा गांव का गंदा पानी माइनर में डाला जा रहा है l जिसे रोकने के लिए विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया है l नहर में गंदगी फैलने से माइनर का टूटना भी एक कारण है l उधर, नहरी विभाग के एसडीओ सरबजीत सिंह का कहना है कि चुनावों के दौरान मनरेगा मजदूर न मिलने के चलते नहर की सफाई नहीं हो पाई l अब समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए पानी नहर में छोड़ा गया है l उनका कहना है कि किसानों के खेतों के मोघे बंद थे और नहर ओवरफ्लो होने के चलते टूट गई l जिसे बांधा जा रहा है l वहीं नहर में गंदा पानी डालने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है l   पंजाब | दैनिक भास्कर