<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ाया है इस हमले में अब तक 7 जवान के शहीद होने की पुष्टि एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने की है.</p> <p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ाया है इस हमले में अब तक 7 जवान के शहीद होने की पुष्टि एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने की है.</p> छत्तीसगढ़ 10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
Related Posts
गोल-गप्पे में छुपा था टिकट का राज़? पूर्व सीएम की बहू को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
गोल-गप्पे में छुपा था टिकट का राज़? पूर्व सीएम की बहू को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Raghuvar Das Daughter in Law Purnima Das BJP Ticket:</strong> झारखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज़ हो गया है और इसी के तहत बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में जमशेदपुर विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को टिकट दिया गया है. दिलचस्प बात यह रही कि पूर्णिमा दास के ‘गोल-गप्पों’ को लेकर किए गए एक फेसबुक पोस्ट से लोग तीन दिन पहले से ही अंदाजा लगाने लगे थे कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाएगा. यह सुनने में हैरान करने वाला है, आइए जानते हैं पोस्ट में ऐसा क्या था?</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, कुछ समय पहले पूर्णिमा दास ने सहेलियों के साथ गोल-गप्पे खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था- ‘चुनावी माहौल एक तरफ और गोलगप्पों का मजा एक तरफ.’ उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें भावी विधायक बनने की बधाइयां देनी भी शुरू कर दी थीं. किसी ने लिखा- ‘विधायक बनने की अग्रिम बधाई’ तो किसी ने कमेंट किया- ‘आपको सबसे कम उम्र का मंत्री बनते देखना चाहते हैं.’ बीजेपी की लिस्ट इसके तीन दिन बाद यानी शनिवार (20 अक्टूबर) को जारी हुई, जिसमें पूर्णिमा दास का नाम शामिल था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या था पूर्णिमा ललित दास का फेसबुक पोस्ट</strong><br />पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था, “चुनावी माहौल एक तरफ़ और गोलगप्पे का मजा एक तरफ. हम महिलाएं अगर माहौल गरम हो न तो वहां हम नरमी से पेश आती हैं. वैसे हम मार्केट आए और गोलगप्पे ना खाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता. बाजार आने पे पता चलता है कि हमारे पास बहुत से विकल्प होते हैं, पर उनमें से उचित मूल्य और गुणवत्ता के आधार पर और इतने विकल्पों में से किसी एक के चुनाव के बाद जब हम थक जाती हैं तो ये गोलगप्पे ही हैं, जो हम में और ऊर्जा भरते हैं. हमारे फेवरेट गोलगप्पे वाले भइया हैं, जगह बताइए कौन सी है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी से टिकट मिलने पर क्या बोलीं पूर्णिमा दास?</strong><br />पूर्णिमा दास ने कहा, “मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यहां का इतिहास देखा जाए तो कई बड़े-बड़े धुरंधर इस सीट से निकले हैं, लेकिन कभी किसी महिला को मौका नहीं दिया गया था. अब महिला कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलेगा कि वह बाहर निकलेंगी. महिलाओं कार्यकर्ताओं को इतना विस्तृत क्षेत्र प्रदान नहीं किया जा रहा है, इसलिए मैं आगे आकर उनका प्रतिनिधित्व करूंगी. महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे दुर्व्यवहार को रोकूंगी क्योंकि महिला सम्मान प्राथमिकता है. अगर घर की महिला सुरक्षित नहीं है तो आपके देश के सुरक्षित होने का कोई महत्व नहीं रह जाता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में अपनाई ये रणनीति अब झारखंड में भी लाई BJP, JMM बोली- ‘पहले अपने गिरेबान में झांकें'” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-election-2024-bjp-candidate-list-shows-nepotism-jmm-hemant-soren-targets-arjun-munda-2807086″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में अपनाई ये रणनीति अब झारखंड में भी लाई BJP, JMM बोली- ‘पहले अपने गिरेबान में झांकें'</a></strong></p>
‘मैडम कितना मारोगी, गलती हो गई’, मोबाइल चोर को महिला ने गिरा-गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे
‘मैडम कितना मारोगी, गलती हो गई’, मोबाइल चोर को महिला ने गिरा-गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> मेरठ में एक चोर को महिला का मोबाइल छीनकर भागना भारी पड़ गया, आरोपी ने जैसे ही महिला से फोन झपटकर भागना शुरू किया महिला ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और फिर तो उसका ग़ुस्सा सातवें आसमान पर था. महिला ने उसे इतनी बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई. महिला ने जमकर थप्पड़, लात और घूंसों की उस पर बरसात कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके के बेगमपुल के पास का है. यहां एक महिला खरीददारी करने आई थी. चोर ने महिला का फोन छीना और भागने लगा. महिला ने भी दौड़ लगा दी और चोर को पकड़कर ही दम लिया. पहले तो उसने अपना फोन वापस लिया और उसे बैग में रखा. फिर उसके बाद चोर की पिटाई शुरू कर दी. महिला उसे बख्शने के मूड में नहीं थी. उसने कभी बाल पकड़कर पिटाई की तो, कभी लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा</strong><br />चोर कभी बचने को इधर जाता तो कभी उधर लेकिन, महिला चोर की हर जगह पिटाई कर रही थी. ये सबकुछ सरेबाजार चल रहा था. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का मोबाइल फोन पहले भी चोरी हो गया था, इसलिए महिला और भी ज्यादा गुस्से में थी. चोर ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला भी बार-बार दौड़कर उसे पकड़ लेती और पिटाई करने लगती. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आसपास के लोगों को भी जब पता चला कि ये युवक चोर है तो उन्होंने भी उसे मारना शुरू कर दिया लेकिन महिला ने फिर उसे पब्लिक से छुड़ाया और ख़ुद ही पीटना चालू कर दिया. इसके बाद चोर के कपड़े भी फट गए, वो सड़क पर बैठ गया लेकिन, महिला ने उसे वहां भी नहीं बख्शा. पिट-पिटकर चोर भी इतना थक गया कि कहने लगा- ‘मैडम कितना मारोगी.. गलती हो गई.'<br /> <br />एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला के मोबाइल चोरी होने की बात सामने आ रही है. आरोपी थाना लालकुर्ती के घोसी मौहल्ले का रहने वाला अरमान बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/allahabad-high-court-summoned-ghaziabad-dm-the-court-expressed-displeasure-over-the-functioning-ann-2809578″>गाजियाबाद के DM की कार्यप्रणाली पर अदालत ने जताई नाराजगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलब</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
अखिलेश यादव के घर से JPNIC तक के रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग, कैसे पहुंचेंगे सपा चीफ?
अखिलेश यादव के घर से JPNIC तक के रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग, कैसे पहुंचेंगे सपा चीफ? <p style=”text-align: justify;”><strong>JPNIC News:</strong> जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. पिछले साल जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के पहले अखिलेश यादव को सरकार ने रोकने की कोशिश की थी और वो गेट फांद कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने गए थे और अब 11 तारीख को उनको फिर से माल्यार्पण करने जाना है तो गुरुवार की शाम एलडीए ने जीपीएनआईसी के गेट को टीन शेड से ढक कर अखिलेश यादव को सरकार को घेरने मौका दे दिया. अखिलेश देर रात अचानक जेपीएनआईसी पहुंच गए जिसके बाद हड़कंप मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेताजी की पुण्यतिथि पर सैफई के कार्यक्रम से लौटते वक्त अखिलेश यादव रात करीब 11:13 पर अचानक जेपीएनआईसी पहुंचे तो प्रशासन के हाथपांव फूल गए. अखिलेश यादव ने वहां जाकर देखा कि कैसे टीन शेड लगाई जा रही है. उन्होंने मीडिया से कहा कि आखिर ऐसा यहां क्या है जो सरकार छुपाना चाहती है. क्या सरकार इस बिल्डिंग को बेचने का काम करना चाहती है और उसी की साजिश के तहत यह सब कुछ हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कोई टीन शेड कब तक लगा कर रखेगा?'</strong><br />अखिलेश ने कहा टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छुपाना चाहती है. सरकार क्यों किसी महापुरुष का सम्मान नहीं करने देना चाहती. हर साल समाजवादी लोग यहां उनकी जयंती पर इकट्ठे होते थे उनका माल्यार्पण करते थे ,उनके सम्मान के लिए यहां आते थे अपने विचार रखते थे. वह एक ऐसे महान नेता था जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था और उस समय की सरकार के सामने झुके नहीं थे. फिर एक समय ऐसा आया कि उनकी संपूर्ण क्रांति के नारे की वजह से परिवर्तन हुआ देश की राजनीति में.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reached-jpnic-late-night-after-putting-tin-shed-at-gate-2801267″><strong>JPNIC गेट पर टीन की शेड से गरमाई सियासत, देर रात पहुंचे अखिलेश यादव, पूछा- क्या छुपाना चाहती है सरकार?</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश ने कहा कोई टीन शेड कब तक लगा कर रख सकता है. एक दिन, दो दिन, तीन दिन, एक महीना, दो महीना, 1 साल, 2 साल. और 2 साल के बाद क्या होगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2023 में भी अखिलेश यादव को रोकने का काम हुआ था तब अखिलेश यादव गेट फांदकर अंदर चले गए थे और अब जब उनको 2024 में यहां जाना है तो पहले टीन शेड़ लगवाई गई फिर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रूट डायवर्जेंन का एक प्लान भी दिया गया. सूत्रों के मुताबिक कल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के भी चाक चौबंद इंतजाम रहने वाले हैं, इन सब के बीच देखना होगा कि अखिलेश यादव कैसे माल्यार्पण के लिए पहुंचते हैं.</p>