जान देने से पहले पत्नी को किए थे चार फोन:कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने किया था सुसाइड; पुलिस इन पॉइंट पर कर इंवेस्टिगेशन

जान देने से पहले पत्नी को किए थे चार फोन:कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने किया था सुसाइड; पुलिस इन पॉइंट पर कर इंवेस्टिगेशन

कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने बुधवार तड़के अपने बेडरूम में फंदा लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड की पूरी घटना रूम में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा था कि कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह ने एक बार फंदा लगाया तो जान बच गई। फिर दोबारा फंदा कसकर बनाया, थोड़ी देर खूब रोया और लटक गया। सुसाइड के करने के पीछे आखिर क्या कारण था? घर पर सब कुछ ठीक तो चल रहा था? परिवार में किसी से कोई अनबन तो नहीं थी? सुसाइड करने से पहले आखिर पत्नी को चार बार फोन क्यू किया था? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। क्यों फूट-फूटकर रोया शेरा
सुसाइड करने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेरा कमरे में कुछ गंभीर मुद्रा में सोचते हुए इधर-उधर टहलते दिखाई देते है। इसके बाद गले में फंदा डालने से पहले भी वह फंदे को पकड़ कर फूट-फूटकर रोते है। इसके बाद भी जब कुछ समझ नहीं आता है तो फंदा गले में डालकर फांसी पर झूल जाते है और तड़प-तड़प कर तोड़ देते हैं। कुछ देर पहले पत्नी से की थी बातचीत
आनंद के घर वालों के मुताबिक मंगलवार रात फांसी पर झूलने से पहले उसने अपनी पत्नी प्रीति से फोन पर बातचीत भी की थी, तब तक भी सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। घटना वाले दिन प्रीति अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ मायके में थी। इस पूरे घटना क्रम से हालांकि परिजन भी बोलने से कतरा रहे हैं। तीसरी मंजिल में जाकर की थी खुदकुशी
आनंद के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा राजवीर और बेटी ऐश्वर्या है। साथ में छोटा भाई अमन सिंह और मां मंजू सिंह रहती हैं। घटना वाले दिन प्रीति बेटी के साथ मायके में थी। घर में आनंद और बेटा राजवीर ही था। बिरहाना रोड स्थित मकान में सबसे नीचे गोकुल ज्वैलर्स और दो-तीन दुकानें छोड़कर दीप ज्वैलर्स के नाम से आनंद के दो शोरूम है। गोकुल में वह खुद बैठते थे और दीप में छोटा भाई अमन सिंह बैठता है। मकान की दूसरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता है। जानकारी के मुताबिक रात में आनंद ने खाना खाने के बाद फोन पर पत्नी से बात करते हुए ऊपर चले गए। रात करीब सवा एक बजे आनंद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह बेटा राजवीर पिता को जगाने पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उसके होश उड़ गए। घर वाले भी बोलने को तैयार नहीं
कलेक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हालांकि घर वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अंतिम संस्कार होने के बाद घर वालों से बातचीत की जाएगी। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर अचानक से आनंद इतने तनाव में चले गए। सर्राफा कारोबारी के सुसाइड करने के बाद उनके द्वारा उठाए गए इस कदम ने सभी को चौंका दिया। हर किसी ने एक ही बात कही शेरा ऐसा कमजोर तो नहीं था, फिर आखिर ऐसी क्या मजबूरी आई जो उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम हाउस में भी सभी इसी बात में आपस में चर्चा करते दिखे। नहीं मिले पुलिस को इन 5 सवालों के जवाब कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने बुधवार तड़के अपने बेडरूम में फंदा लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड की पूरी घटना रूम में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा था कि कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह ने एक बार फंदा लगाया तो जान बच गई। फिर दोबारा फंदा कसकर बनाया, थोड़ी देर खूब रोया और लटक गया। सुसाइड के करने के पीछे आखिर क्या कारण था? घर पर सब कुछ ठीक तो चल रहा था? परिवार में किसी से कोई अनबन तो नहीं थी? सुसाइड करने से पहले आखिर पत्नी को चार बार फोन क्यू किया था? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। क्यों फूट-फूटकर रोया शेरा
सुसाइड करने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेरा कमरे में कुछ गंभीर मुद्रा में सोचते हुए इधर-उधर टहलते दिखाई देते है। इसके बाद गले में फंदा डालने से पहले भी वह फंदे को पकड़ कर फूट-फूटकर रोते है। इसके बाद भी जब कुछ समझ नहीं आता है तो फंदा गले में डालकर फांसी पर झूल जाते है और तड़प-तड़प कर तोड़ देते हैं। कुछ देर पहले पत्नी से की थी बातचीत
आनंद के घर वालों के मुताबिक मंगलवार रात फांसी पर झूलने से पहले उसने अपनी पत्नी प्रीति से फोन पर बातचीत भी की थी, तब तक भी सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। घटना वाले दिन प्रीति अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ मायके में थी। इस पूरे घटना क्रम से हालांकि परिजन भी बोलने से कतरा रहे हैं। तीसरी मंजिल में जाकर की थी खुदकुशी
आनंद के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा राजवीर और बेटी ऐश्वर्या है। साथ में छोटा भाई अमन सिंह और मां मंजू सिंह रहती हैं। घटना वाले दिन प्रीति बेटी के साथ मायके में थी। घर में आनंद और बेटा राजवीर ही था। बिरहाना रोड स्थित मकान में सबसे नीचे गोकुल ज्वैलर्स और दो-तीन दुकानें छोड़कर दीप ज्वैलर्स के नाम से आनंद के दो शोरूम है। गोकुल में वह खुद बैठते थे और दीप में छोटा भाई अमन सिंह बैठता है। मकान की दूसरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता है। जानकारी के मुताबिक रात में आनंद ने खाना खाने के बाद फोन पर पत्नी से बात करते हुए ऊपर चले गए। रात करीब सवा एक बजे आनंद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह बेटा राजवीर पिता को जगाने पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उसके होश उड़ गए। घर वाले भी बोलने को तैयार नहीं
कलेक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हालांकि घर वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अंतिम संस्कार होने के बाद घर वालों से बातचीत की जाएगी। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर अचानक से आनंद इतने तनाव में चले गए। सर्राफा कारोबारी के सुसाइड करने के बाद उनके द्वारा उठाए गए इस कदम ने सभी को चौंका दिया। हर किसी ने एक ही बात कही शेरा ऐसा कमजोर तो नहीं था, फिर आखिर ऐसी क्या मजबूरी आई जो उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम हाउस में भी सभी इसी बात में आपस में चर्चा करते दिखे। नहीं मिले पुलिस को इन 5 सवालों के जवाब   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर