मरीज के टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह लगा दिया कार्टन, बिहार के SKMCH का कारनामा

मरीज के टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह लगा दिया कार्टन, बिहार के SKMCH का कारनामा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Negligence In SKMCH:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (12 जून) को स्वास्थ्य विभाग का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है, जहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह कार्टन बांध दिया गया है. इस पूरे ही मामले की जानकारी के बाद एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा कि मरीज का इलाज किया जाएगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. साथ ही प्लेट की जगह पैर में कार्टून बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मरीज के इलाज में बरती गई उदासीनता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल उत्तर बिहार के बड़े अस्पतालों में से एक SKMCH में घायल मरीज के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बाद उसमें प्लेट लगाने की जगह ऊपर से कार्टन&nbsp; बांध दिया गया. उत्तर बिहार का यह अस्पताल अपने बेहतर इलाज के भले ही बड़े-बड़े दावा कर ले, लेकिन यहां मरीजों के इलाज में किस तरह उदासीनता बरती जा रही है, यह मरीजों को देख कर ही पता चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दिनों जिले में बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए जिले के मीनापुर के बरांडा मझौलिया के नीतीश को भर्ती कराया गया था. उसके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर थी, लेकिन डॉक्टर ने इस मरीज के पैर में प्लेट लगा कर सर्जरी करने के बजाए टूटे पैर को कार्टन से बांध कर बैंडेज कर दिया गया. मरीजों के साथ लापरवाही के ऐसे कई उदाहरण और हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरकत में आया मेडिकल कॉलेज प्रशासन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले की जानकारी के बाद&nbsp; मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया.&nbsp; प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार का काम मरीजों के साथ बर्दाशत नहीं किया जाएगा. SKMCH की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा अब जल्द मरीज का इलाज किया जायेगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. प्लेट की जगह पैर में कार्टन बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-forced-marriage-home-guard-jawan-pakadwa-vivah-in-navgachiya-bhagalpur-after-kidnapped-ann-2713549″>Bihar Pakadwa Vivah: भागलपुर में मामा के घर से लौट रहा था होमगार्ड जवान, रास्ते में पकड़ कर जबरन करा दी शादी</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Negligence In SKMCH:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (12 जून) को स्वास्थ्य विभाग का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है, जहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह कार्टन बांध दिया गया है. इस पूरे ही मामले की जानकारी के बाद एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा कि मरीज का इलाज किया जाएगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. साथ ही प्लेट की जगह पैर में कार्टून बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मरीज के इलाज में बरती गई उदासीनता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल उत्तर बिहार के बड़े अस्पतालों में से एक SKMCH में घायल मरीज के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बाद उसमें प्लेट लगाने की जगह ऊपर से कार्टन&nbsp; बांध दिया गया. उत्तर बिहार का यह अस्पताल अपने बेहतर इलाज के भले ही बड़े-बड़े दावा कर ले, लेकिन यहां मरीजों के इलाज में किस तरह उदासीनता बरती जा रही है, यह मरीजों को देख कर ही पता चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दिनों जिले में बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए जिले के मीनापुर के बरांडा मझौलिया के नीतीश को भर्ती कराया गया था. उसके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर थी, लेकिन डॉक्टर ने इस मरीज के पैर में प्लेट लगा कर सर्जरी करने के बजाए टूटे पैर को कार्टन से बांध कर बैंडेज कर दिया गया. मरीजों के साथ लापरवाही के ऐसे कई उदाहरण और हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरकत में आया मेडिकल कॉलेज प्रशासन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले की जानकारी के बाद&nbsp; मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया.&nbsp; प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार का काम मरीजों के साथ बर्दाशत नहीं किया जाएगा. SKMCH की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा अब जल्द मरीज का इलाज किया जायेगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है. प्लेट की जगह पैर में कार्टन बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-forced-marriage-home-guard-jawan-pakadwa-vivah-in-navgachiya-bhagalpur-after-kidnapped-ann-2713549″>Bihar Pakadwa Vivah: भागलपुर में मामा के घर से लौट रहा था होमगार्ड जवान, रास्ते में पकड़ कर जबरन करा दी शादी</a></p>  बिहार यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अजमेर मंडल की एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के बदले मार्ग, जानें डिटेल