जालंधर के नकोदर और नूरमहल कस्बों में शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट ने गुरुद्वारे में माथा टेककर अकाली दल सुधार लहर की शुरुआत की। नकोदर और नूरमहल में पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली बागी गुट के वरिष्ठ नेता गुरप्रताप सिंह वडाला की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक भी हुई। इस दौरान उन्होंने जालंधर में लोगों को संबोधित किया और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली बागी गुट के वरिष्ठ नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा- ये लोग अकाली दल सुधार लहर के मद्देनजर इकट्ठे हुए थे। ताकि लोग हमारे साथ जुड़ सकें और हम पार्टी की हर बात उनसे साझा कर सकें। साथ ही लोगों ने कहा- यह फैसला सही है और पंजाब को इसकी जरूरत थी। पार्टी की कमजोरियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वडाला बोले- पार्टी में नए नेतृत्व को आगे आने की जरूरत वडाला ने कहा- हम गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे हैं, क्योंकि हम अकाली दल को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। वडाला ने कहा- हमने सुखबीर सिंह बादल से कहा था कि वह अपनी सीट छोड़ दें और नए नेतृत्व को आने दें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम सिर्फ लोगों के बीच अपना विश्वास बनाना चाहते हैं। यह बहुत ही नाजुक समय है, इसलिए हम अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। वडाला ने कहा- हम अब अकाली दल में भाई-भतीजावाद को नहीं रहने देंगे। ऐसा नहीं होगा कि जिसके पास पैसा है, वही आगे बढ़ सकता है। पार्टी में ऐसा नहीं हो सकता। अकाली दल में क्यों आई दरार? पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने अपनी उम्मीदवार सुरजीत कौर को समर्थन न देने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अकाली दल के दूसरे पक्ष ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। दूसरे पक्ष में अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ये नेता चंडीगढ़ में अकाली दल की बड़ी बैठक के दौरान नदारद थे और जालंधर में अलग से बैठक कर रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को बदलाव की जरूरत है। चंदूमाजरा ने बदलाव शब्द का इस्तेमाल कर सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल के पक्ष के वरिष्ठ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बयान जारी कर कहा- हम जालंधर उपचुनाव में जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है, उसका समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उक्त उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने बनाया है। इस बारे में उनसे पूछा तक नहीं गया। जालंधर के नकोदर और नूरमहल कस्बों में शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट ने गुरुद्वारे में माथा टेककर अकाली दल सुधार लहर की शुरुआत की। नकोदर और नूरमहल में पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली बागी गुट के वरिष्ठ नेता गुरप्रताप सिंह वडाला की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक भी हुई। इस दौरान उन्होंने जालंधर में लोगों को संबोधित किया और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली बागी गुट के वरिष्ठ नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा- ये लोग अकाली दल सुधार लहर के मद्देनजर इकट्ठे हुए थे। ताकि लोग हमारे साथ जुड़ सकें और हम पार्टी की हर बात उनसे साझा कर सकें। साथ ही लोगों ने कहा- यह फैसला सही है और पंजाब को इसकी जरूरत थी। पार्टी की कमजोरियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वडाला बोले- पार्टी में नए नेतृत्व को आगे आने की जरूरत वडाला ने कहा- हम गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे हैं, क्योंकि हम अकाली दल को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। वडाला ने कहा- हमने सुखबीर सिंह बादल से कहा था कि वह अपनी सीट छोड़ दें और नए नेतृत्व को आने दें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम सिर्फ लोगों के बीच अपना विश्वास बनाना चाहते हैं। यह बहुत ही नाजुक समय है, इसलिए हम अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। वडाला ने कहा- हम अब अकाली दल में भाई-भतीजावाद को नहीं रहने देंगे। ऐसा नहीं होगा कि जिसके पास पैसा है, वही आगे बढ़ सकता है। पार्टी में ऐसा नहीं हो सकता। अकाली दल में क्यों आई दरार? पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने अपनी उम्मीदवार सुरजीत कौर को समर्थन न देने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अकाली दल के दूसरे पक्ष ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। दूसरे पक्ष में अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ये नेता चंडीगढ़ में अकाली दल की बड़ी बैठक के दौरान नदारद थे और जालंधर में अलग से बैठक कर रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को बदलाव की जरूरत है। चंदूमाजरा ने बदलाव शब्द का इस्तेमाल कर सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल के पक्ष के वरिष्ठ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बयान जारी कर कहा- हम जालंधर उपचुनाव में जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है, उसका समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उक्त उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने बनाया है। इस बारे में उनसे पूछा तक नहीं गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में थाने में चोरी के आरोपी से मारपीट:एएसआई के खिलाफ FIR, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
जालंधर में थाने में चोरी के आरोपी से मारपीट:एएसआई के खिलाफ FIR, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई जालंधर में थाने के अंदर चोरी के आरोपी से बुरी तरह मारपीट करने के मामला सामने आया है। जांच अधिकारी पर कोर्ट ने एक्शन लिया है। कोर्ट ने केस के जांच अधिकारी थाना डिवीजन नंबर-3 में तैनात एएसआई सतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्हीं के थाने में सतपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 330 और 166-ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ये केस पुलिस ने शनिवार को देर शाम दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस केस की जांच आगे बढ़ाएगी। केस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार हैं। पुलिस कस्टडी में हुई थी पारस के साथ मारपीट कोर्ट के आदेशों पर दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि 29 अप्रैल को थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत केस नंबर 48 दर्ज किया था। केस में पुलिस ने आरोपी पाए गए पारस उर्फ भीची को गिरफ्तार किया था। उक्त केस में एएसआई सतपाल जांच अधिकारी थे। एएसआई सतपाल ने उक्त आरोपी को 14 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसके साथ पुलिस कस्टडी में जमकर मारपीट की गई। पारस के साथ हुई मारपीट के बाद उसका परिवार कोर्ट गया तो कोर्ट में पारस के बयान दर्ज हुए। सभी तथ्यों को देखते हुए पुलिस ने एएसआई सतपाल पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। फिलहाल केस में एएसआई सतपाल की गिरफ्तारी बाकी है। भैरों बाजार में दुकान का ताला तोड़ चोरी करने का था आरोप मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पारस को भैरों बाजार में स्थित दुकान के अंदर से करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी करने के आरोप लगाए थे। जिसमें पीड़ित अरुण कुमार ने कहा था कि वह रोजाना की तरीह 27 अप्रैल को रात दुकान बंद कर चले गए थे। 29 अप्रैल को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर पड़ी करीब 10 लाख रुपए एक हफ्ते की सेल गायब थी। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत की तो जांच के बाद थाना-3 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।इ
लुधियाना में कारोबारी फायरिंग केस की वायरल वीडियो मामला:पिता बोला-पुलिस अफसर पर गाज गिरना गलत, पहले से ही सभी के पास थी फुटेज
लुधियाना में कारोबारी फायरिंग केस की वायरल वीडियो मामला:पिता बोला-पुलिस अफसर पर गाज गिरना गलत, पहले से ही सभी के पास थी फुटेज पंजाब के लुधियाना में करीब 2 दिन पहले जूता कारोबारी प्रिंकल पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की सीसीटीवी वायरल हुई। इस मामले में जिला पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने CIA-2 के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। उस पर आरोप लग रहा था कि उसने फायरिंग की सीसीटीवी वायरल की है। जबकि इस मामले में आज कारोबारी प्रिंकल का परिवार मीडिया के सामने आया। पिता सतनाम बोले-अफसर पर गाज गिरना गलत प्रिंकल के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि पुलिस अफसर पर गाज गिराना बिल्कुल गलत है। घटना के समय जब प्रिंकल पर फायरिंग हुई, उसके काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब DVR कब्जे में लिया उससे पहले ही सीसीटीवी प्रिंकल के फ्रेंड सर्कल और लोगों के पास थी। प्रिंकल पर फायरिंग की वीडियो बाजार में मौजूद कई दुकानदारों के पास भी है। कई लोगों की दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है। सतनाम सिंह ने कहा कि CIA इंस्पेक्टर से उन्हें किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। यह भी पता चला है कि कई लोगों ने वीडियो भी मौके पर बनाई है। इसलिए किसी एक व्यक्ति पर आरोप लगाना गलत है। इस मामला को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस देख रही है। पुलिस अधिकारियों पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वह उन्हें इंसाफ दिलवाएंगे। क्यों सीसीटीवी बनी चर्चा का विषय बता दें सीसीटीवी चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि उस वीडियो में हमला करने आए बदमाश प्रिंकल पर सीधी फायरिंग करते दिख रहे है। वहीं प्रिंकल भी अपने बचाव में क्रॉस फायरिंग कर रहा है। इस बीच बदमाश सड़क पर पिस्टल फेंक कर भागते हुए भी नजर आ रहे है। इस वीडियो के बाहर आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। क्योंकि हमलावरों के चेहरे लोगों के सामने आ गए। रिषभ को 3 तो सुशील को लगी 4 गोलियां कारोबारी पर हमला करने आए बदमाश रिषभ को 3 गोलियां लगी और दूसरे बदमाश सुशील के 4 गोलियां लगी है। रिषभ का ऑपरेशन हो चुका है। रिषभ और सुशील दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को मौके से 17 खाली खोल बरामद हुए है। बिगड़ती हालत देख तुरंत सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे DMC अस्पताल रेफर कर दिया था। DMC अस्पताल में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस और CIA स्टाफ की टीमें तैनात है। उधर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू, हनी सेठी, हरप्रीत सिंह, सुशील कुमार, मुकुल, साहिल सपरा, आकाश, जट्टा, एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह और सुखविंदर पाल सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला नवजोत की पीठ पर लगी 2 गोलियां उधर, प्रिंकल की महिला मित्र नवजीत की पीठ पर 2 गोलियां लगी है। नवजोत की रीढ़ की हड्डी के रास्ते गोली किडनी में जा घुसी। प्रिंकल और उसकी दोस्त को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रिंकल की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन महिला नवजीत कौर की हालत चिंताजनक है। दो गोलियां पीठ के जरिए लगने के कारण वह बेसुध हालत में है। नवजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को लगी गोलियों में से एक गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में से होते हुए किडनी में जा लगी है, जिससे उसका खून भारी मात्रा में बह गया।जिसे देर रात को वेंटिलेटर पर रखा गया।
गोल्डन टेंपल पहुंचे SAD सुधार लहर कनवीनर वडाला:माथा टेका, बोले- अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार; तब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं
गोल्डन टेंपल पहुंचे SAD सुधार लहर कनवीनर वडाला:माथा टेका, बोले- अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार; तब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की तरफ से सुधार लहर के लिए चुने गए कनवीनर गुरप्रताप सिंह वडाला ने बुधवार को गोल्डन टेंपल में माथा टेका। वडाला ने स्पष्ट किया कि अकाली दल बागी गुट ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सुधार लहर की शुरुआत की है। लेकिन अगले बड़े कार्यक्रम से पहले श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले का इंतजार करेंगे। वडाला ने गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद कहा कि अकाली दल सुधार लहर हम चलाने जा रहे हैं, उसके लिए गुरु साहिब के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अरदास की है। सारे पंजाबी, सारा सिख पंथ को इस अकाली दल सुधार लहर में लिया जाएगा। बीते समय में जो अकाली दल की स्थिति बनी, वे चिंताजनक थी। 103 साल पुरानी अकाली दल की सिखों की नुमाइंदा जमात है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपनी धार्मिक जत्थेबंदी व सिख पार्लियामेंट है। संगत का पूरा सहयोग इन जत्थेबंदियों को मिलना चाहिए। पुराने समय में हो गलतियां हुई उसे सुधारने व पश्चाताप की जरूरत है, जिसका प्रयास शुरू किया गया है। एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं रोष वडाला ने कहा कि सुधार लहर किसी एक विशेष व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। बीते समय में जो गलतियां हुई, उनके खिलाफ है। सत्ता में रहते हुए कुछ नेताओं ने फायदे लिए। लेकिन पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी फोरम पर इन मुद्दों को उठाया। झूंदा कमेटी में इनका जिक्र है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अगर किसी ने गलत फैसले लिए, उसके लिए उन्हें अकाल तख्त साहिब पर आकर माफी मांगनी चाहिए। जत्थेदार चयन परिक्रिया में सुधार की जरूरत वडाला ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के चयन के समय बादल परिवार की दखल-अंदाजी पर स्पष्ट नहीं बोला। लेकिन उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की नियुक्ति SGPC के दायरे में आती है। प्रमाणित विधि विधान से इसका चयन होना चाहिए। पंथ व संगत से वे प्रक्रिया प्रमाणित होनी चाहिए, ताकि जत्थेदारों को गलत तरीके से हटाया ना जा सके। जहां भी कोई शोध चाहिए, वे शोध होना चाहिए। वही लीडरशिप आगे लगेगी, जो संगत को प्रमाणित हो वडाला ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जो सजा लगेगी, वे सभी को मंजूर होगी। इसके बाद चाहेंगे कि सभी एक झंडे के नीचे इकट्ठे हों। वही लीडरशिप आगे लगे, जिसे संगत प्रमाणित करे।