जालंधर में आज जलाया जाएगा 100 फुट का रावण:​​​​​​​बल्टन पार्क में 146 साल पुरानी कमेटी करवा रही प्रोग्राम; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जालंधर में आज जलाया जाएगा 100 फुट का रावण:​​​​​​​बल्टन पार्क में 146 साल पुरानी कमेटी करवा रही प्रोग्राम; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नवरात्रि में शुरू हुए फेस्टिवल सीजन की जालंधर में पूरी चकाचौंध देखने को मिल रही है। आज शहर में दशहरा पर्व की पूरी धूम है। जालंधर शहर में दोपहर के बाद से ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर दशहरा पर्व पर जलाए जाने वाले बुराई के रावण देखने के लिए जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। पंजाब के जालंधर में आज 50 से ज्यादा जगह पर रावण का दहन किया जाएगा। शहर के सबसे पुराने बल्टन पार्क में करीब 146 साल पुरानी कमेटी हर बार की तरह इस बार भी दशहरे का प्रोग्राम करवा रही है। श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां द्वारा बल्टन पार्क में उक्त दशहरा करवाया जा रहा है। बता दें कि जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में आज मां काली का मंदिर खोला जाएगा। साल भर ये मंदिर नहीं खुलता। सिर्फ आज भक्त मां के दर्शन कर पाएंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम लोग परिवारों सहित अपने घरों के आसपास ग्राउंड में दशहरा देखने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा सिटी की अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रबंध किए गए। जिससे दशहरा पर्व के मौके पर किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतें ना आ सके। डीसीपी हैड क्वार्टर आदित्य गुप्ता ने कहा- दशहरा पर्व को लेकर फोर्स को अर्ल्ट किया गया। सिटी में विशेष नाका बंदी कर स्पेशल चैकिंग की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सर्च करवाई गई। दशहरा पर्व पर करीब 1000 मुलाजिम तैनात किए गए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अलग-अलग जगह पर 25 स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। साईदास ग्राउंड में लगाए गए 100 फुट के पुतले श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के सदस्यों की ओर से साई दास स्कूल की ग्रांउड में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के 100, 90, 80 फुट के पुतले लगाए गए हैं। ये शहर का सबसे बड़ा पुतला होगा। विजय दशमी में आने वाले सभी राम भक्तों के सहूलियत के लिया निशुल्क पेय जल, शरबत, मेडिकल सुविधा तथा पार्किंग की सुविधा का इंतजाम भी किया जाएगा। इन जगह पर होंगे आयोजन नवरात्रि में शुरू हुए फेस्टिवल सीजन की जालंधर में पूरी चकाचौंध देखने को मिल रही है। आज शहर में दशहरा पर्व की पूरी धूम है। जालंधर शहर में दोपहर के बाद से ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर दशहरा पर्व पर जलाए जाने वाले बुराई के रावण देखने के लिए जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। पंजाब के जालंधर में आज 50 से ज्यादा जगह पर रावण का दहन किया जाएगा। शहर के सबसे पुराने बल्टन पार्क में करीब 146 साल पुरानी कमेटी हर बार की तरह इस बार भी दशहरे का प्रोग्राम करवा रही है। श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां द्वारा बल्टन पार्क में उक्त दशहरा करवाया जा रहा है। बता दें कि जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में आज मां काली का मंदिर खोला जाएगा। साल भर ये मंदिर नहीं खुलता। सिर्फ आज भक्त मां के दर्शन कर पाएंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम लोग परिवारों सहित अपने घरों के आसपास ग्राउंड में दशहरा देखने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा सिटी की अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रबंध किए गए। जिससे दशहरा पर्व के मौके पर किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतें ना आ सके। डीसीपी हैड क्वार्टर आदित्य गुप्ता ने कहा- दशहरा पर्व को लेकर फोर्स को अर्ल्ट किया गया। सिटी में विशेष नाका बंदी कर स्पेशल चैकिंग की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सर्च करवाई गई। दशहरा पर्व पर करीब 1000 मुलाजिम तैनात किए गए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अलग-अलग जगह पर 25 स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। साईदास ग्राउंड में लगाए गए 100 फुट के पुतले श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के सदस्यों की ओर से साई दास स्कूल की ग्रांउड में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के 100, 90, 80 फुट के पुतले लगाए गए हैं। ये शहर का सबसे बड़ा पुतला होगा। विजय दशमी में आने वाले सभी राम भक्तों के सहूलियत के लिया निशुल्क पेय जल, शरबत, मेडिकल सुविधा तथा पार्किंग की सुविधा का इंतजाम भी किया जाएगा। इन जगह पर होंगे आयोजन   पंजाब | दैनिक भास्कर