जालंधर| पंजाब में नशे जैसी गंभीर समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार युद्ध नशे विरुद्ध जैसी मुहिम पंजाब भर में चला रही है वहीं दूसरी तरफ युवाओं को नशे में देखा जा सकता है। शुक्रवार को जालंधर में पंजाब के ए-ग्रेड शहीद-ए-आजम इंटर-स्टेट बस टर्मिनल में नशे से ग्रस्त युवक चर्चा का विषय बना रहा। दोपहर करीब ढाई बजे 20 से 25 साल का युवक, हाथों में इंजेक्शन पकड़े था, जिसकी पेंट की बेलेट तक खुली हुई थी। नशे की ओवरडोज इस कद्र उसके दिमाग में हावी हो चुकी थी कि लड़खड़ा कर चल रहा था और आंखें पूरी तरह से बंद हो चुकीं थीं। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पानी पीने की कोशिश की लेकिन पानी नहीं पी सका क्योंकि बेसुध हो चुका था। वह पूरे बस स्टैंड के अंदर प्लेटफॉर्म पर घूमता रहा, जिसकी हालत देखकर यात्री, बसों के कंडक्टर भी हैरान थे। इस दौरान वह दसूहा जाने के लिए दो बार गुरदासपुर की बस में चढ़ा लेकिन नीचे गिरते-गिरते बचा। एक बार तो उसे बस से बाहर निकाल दिया गया। इस युवक की हालत को लेकर पंजाब रोडवेज के बस स्टैंड पर मौजूद मुलाजिम भी जानकार थे लेकिन किसी ने उसे रोकने या फिर बिठाने की कोशिश ही नहीं की। इसकी सूचना पुलिस को मिली लेकिन 1 घंटे बाद पुलिस मुलाजिम बस स्टैंड पहुंचे लेकिन तब तक वह प्राइवेट बस के अंदर सीट पर लेट कर जा चुका था। बस स्टैंड के अंदर हाथ में इंजेक्शन पकड़े लड़खड़ाता बेसुध युवक। जालंधर| पंजाब में नशे जैसी गंभीर समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार युद्ध नशे विरुद्ध जैसी मुहिम पंजाब भर में चला रही है वहीं दूसरी तरफ युवाओं को नशे में देखा जा सकता है। शुक्रवार को जालंधर में पंजाब के ए-ग्रेड शहीद-ए-आजम इंटर-स्टेट बस टर्मिनल में नशे से ग्रस्त युवक चर्चा का विषय बना रहा। दोपहर करीब ढाई बजे 20 से 25 साल का युवक, हाथों में इंजेक्शन पकड़े था, जिसकी पेंट की बेलेट तक खुली हुई थी। नशे की ओवरडोज इस कद्र उसके दिमाग में हावी हो चुकी थी कि लड़खड़ा कर चल रहा था और आंखें पूरी तरह से बंद हो चुकीं थीं। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पानी पीने की कोशिश की लेकिन पानी नहीं पी सका क्योंकि बेसुध हो चुका था। वह पूरे बस स्टैंड के अंदर प्लेटफॉर्म पर घूमता रहा, जिसकी हालत देखकर यात्री, बसों के कंडक्टर भी हैरान थे। इस दौरान वह दसूहा जाने के लिए दो बार गुरदासपुर की बस में चढ़ा लेकिन नीचे गिरते-गिरते बचा। एक बार तो उसे बस से बाहर निकाल दिया गया। इस युवक की हालत को लेकर पंजाब रोडवेज के बस स्टैंड पर मौजूद मुलाजिम भी जानकार थे लेकिन किसी ने उसे रोकने या फिर बिठाने की कोशिश ही नहीं की। इसकी सूचना पुलिस को मिली लेकिन 1 घंटे बाद पुलिस मुलाजिम बस स्टैंड पहुंचे लेकिन तब तक वह प्राइवेट बस के अंदर सीट पर लेट कर जा चुका था। बस स्टैंड के अंदर हाथ में इंजेक्शन पकड़े लड़खड़ाता बेसुध युवक। पंजाब | दैनिक भास्कर
