अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज यानी बुधवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही श्री देवी तालाब मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बुधवार को यह शोभायात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर से गुजरेगी। यह शोभायात्रा शाम करीब 6 बजे समाप्त होगी। शोभायात्रा में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस ने रूट डायवर्ट किया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुलूस मार्ग पर करीब सात घंटे तक रूट डायवर्ट किया है। इसमें श्री देवी तालाब मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, खिंगरा गेट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट मार्केट, मिलाप चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), अड्डा होशियारपुर चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज यानी बुधवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही श्री देवी तालाब मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बुधवार को यह शोभायात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर से गुजरेगी। यह शोभायात्रा शाम करीब 6 बजे समाप्त होगी। शोभायात्रा में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस ने रूट डायवर्ट किया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुलूस मार्ग पर करीब सात घंटे तक रूट डायवर्ट किया है। इसमें श्री देवी तालाब मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, खिंगरा गेट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट मार्केट, मिलाप चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), अड्डा होशियारपुर चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीयों की मौत:5 साल में विदेशी धरती पर 633 लोगों ने गंवाई जान, विदेश मंत्रालय ने संसद में पेश की रिपोर्ट
कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीयों की मौत:5 साल में विदेशी धरती पर 633 लोगों ने गंवाई जान, विदेश मंत्रालय ने संसद में पेश की रिपोर्ट विदेश में जान गंवाने वाले छात्रों का मुद्दा भारतीय संसद में भी उठा था। जिसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से पेश किए गए आंकड़ों ने सबको चौंका दिया। महज 5 साल में विदेश में अपना भविष्य संवारने गए 633 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी। इनमें 19 ऐसे थे जिन्हें दिल का दौरा पड़ा, जबकि आत्महत्या के आंकड़े इसमें नहीं दिए गए। यह सवाल सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने विदेश मंत्रालय से पूछा था। जिसके जवाब में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 5 साल में विदेश में 633 युवाओं ने अपनी जान गंवाई। इनमें 19 भारतीय ऐसे थे जिनकी जान दिल का दौरा पड़ने से गई। सबसे ज़्यादा मौतें कनाडा में हुईं, जहां पिछले 5 सालों में 172 लोगों की जान गई। इनमें से 9 छात्रों की मौत हमलों की वजह से हुई। दूसरा चौंकाने वाला आंकड़ा अमेरिका से आया, जहां इस दौरान 108 युवाओं की जान गई। 41 देशों में भारतीयों ने जान गंवाई विदेश मंत्रालय ने आंकड़ों में 41 देशों के नाम बताए हैं, जहां 1 या उससे अधिक छात्रों की मौत हुई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया में 57, जर्मनी में 24, इटली में 18, किर्गिस्तान में 12, रूस में 37, यूक्रेन में 18, यूके में 58, जॉर्जिया और साइप्रस में 12-12 और सऊदी अरब में 18 छात्रों की मौत हुई है। 48 छात्रों को भेजा गया एक अन्य सवाल पर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 3 सालों में 48 भारतीय छात्रों को अमेरिका से भारत भेजा गया। विदेश मंत्रालय की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया कि इन छात्रों को भारत क्यों भेजा गया। छात्रों से मदद पोर्टल पर पंजीकरण करने का आग्रह किया गया विदेश मंत्रालय ने जानकारी साझा की कि विदेशों में स्थित भारतीय मिशन उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा करने वाले भारतीय छात्रों को भी मदद पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ताकि, उनकी शिकायतों और मुद्दों को समय पर सुना और हल किया जा सके। विदेशों में स्थित भारतीय मिशन छात्रों को नियमित आधार पर जुड़े रहने और उनके सामने आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जवाब देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। छात्रों की शिकायतों का टेलीफोन कॉल, वॉक-इन, ईमेल, सोशल मीडिया, 24×7 आपातकालीन हेल्पलाइन, ओपन हाउस और मदद पोर्टल के माध्यम से लगभग वास्तविक समय के आधार पर जवाब दिया जाता है। विदेश में स्थित भारतीय छात्रों से प्राप्त किसी भी शिकायत को कार्रवाई के लिए संबंधित विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान और स्थानीय सरकार के समक्ष उठाया जाता है।
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे पंजाब के लुधियाना में देर रात काम से घर वापस लौट रहे साइकिल सवार युवक को बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। उस पर बदमाशों ने दातर से हमला किया है। युवक ने बदमाशों के विरोध किया तो उन लोगों ने उसके सिर पर दातर मारा और मोबाइल छीन लिया। खून से लथपथ हालत में उसे सिविल अस्पताल उसके साथी लेकर आए। दो जगह से फटा सिर,20 से अधिक टांके घायल का सिर दो जगह से फटा है। उसके सिर पर 20 से अधिक टांके लगे है जानकारी घायल दीपू के जीजा रीपू ने कहा कि वह लोग समराला चौक में लक्कड़ का काम करता है। बीती रात करीब पौने 9 बजे काम से वापस घर जा रहे थे। दीपू उनसे आगे साइकिल पर था। कुछ दूरी से बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए। उन लोगों ने घोड़ा छाप रोड नजदीक चीमा चौक पुल के पास दीपू को घेर लिया। उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर दातर से हमला कर दिया। उन्होंने बदमाशों से दीपू को बचाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उस पर भी दातर चला हाथ चोटिल कर दिया। दीपू के सिर की एमआरआई करवाने के लिए डाक्टरों ने कहा है। अभी उसके सिर पर टांगे लगाए है। इस मामले संबंधी पुलिस को शिकायत देंगे।
पंजाब में टीचर्स-डे पर 77 शिक्षक होंगे सम्मानित:4 कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार, 55 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड
पंजाब में टीचर्स-डे पर 77 शिक्षक होंगे सम्मानित:4 कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार, 55 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड पंजाब सरकार की तरफ से कल यानि वीरवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर 77 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान 55 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवॉर्ड , 10 शिक्षकों को यंग टीचर अवॉर्ड, 5 शिक्षकों को स्पेशल टीचर अवॉर्ड व 7 शिक्षकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड दिया जाएगा। सभी चुने गए शिक्षकों के लिए विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है। इन शिक्षकों सरकार करेगी सम्मानित