पंजाब के जालंधर में वरियाणा डंप को देर रात किन्हीं कारणों से भीषण आग लग गई। वरियाणा डंप राज्य के सबसे बड़े डंप में से एक है। मौके पर पहुंची 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही थीं। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर दमकल विभाग की टीमें जांच कर रही है। आग लगने की वजह सामने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। वरियाणा डंप में आग एक के बाद एक कूड़े के पहाड़ों को आग की चपेट में लेता गया। आग चारों तरफ फैल गई थीं। आग लगने की सूचना राहगीरों द्वारा दमकल विभाग को दी गई थी। आसपास के कस्बों से भी बुलाई गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दमकल विभाग की टीमों ने कहा- आग पर काबू पाने में 25 से ज्यादा गाड़ियां लग चुकी हैं और फिलहाल रेस्कू जारी है। शरारती अनसरों द्वारा कूड़े के डंप को आग लगाई गई। वहीं, सारे घटनाक्रम की सूचना जालंधर के मेयर विनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को भी दे दी गई थी। मेयर विनीत धीर ने दमकल विभाग की अधिक से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए, जिससे कोई बुरी स्थिति न खड़ी हो। जालंधर शहर सहित आसपास के कस्बा नकोदर करतारपुर आदमपुर और कपूरथला जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं। पंजाब के जालंधर में वरियाणा डंप को देर रात किन्हीं कारणों से भीषण आग लग गई। वरियाणा डंप राज्य के सबसे बड़े डंप में से एक है। मौके पर पहुंची 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही थीं। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर दमकल विभाग की टीमें जांच कर रही है। आग लगने की वजह सामने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। वरियाणा डंप में आग एक के बाद एक कूड़े के पहाड़ों को आग की चपेट में लेता गया। आग चारों तरफ फैल गई थीं। आग लगने की सूचना राहगीरों द्वारा दमकल विभाग को दी गई थी। आसपास के कस्बों से भी बुलाई गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दमकल विभाग की टीमों ने कहा- आग पर काबू पाने में 25 से ज्यादा गाड़ियां लग चुकी हैं और फिलहाल रेस्कू जारी है। शरारती अनसरों द्वारा कूड़े के डंप को आग लगाई गई। वहीं, सारे घटनाक्रम की सूचना जालंधर के मेयर विनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को भी दे दी गई थी। मेयर विनीत धीर ने दमकल विभाग की अधिक से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए, जिससे कोई बुरी स्थिति न खड़ी हो। जालंधर शहर सहित आसपास के कस्बा नकोदर करतारपुर आदमपुर और कपूरथला जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
