पंजाब के जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिना मुंह ढंके बाइक पर आए थे लुटेरे मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कर रही जांच लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिना मुंह ढंके बाइक पर आए थे लुटेरे मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कर रही जांच लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खनौरी बॉर्डर पहुंची किसान नेता डल्लेवाल की बहन:गले मिलकर दोनों हुए भावुक, 8 दिनों से जगजीत का चल रहा मरणव्रत
खनौरी बॉर्डर पहुंची किसान नेता डल्लेवाल की बहन:गले मिलकर दोनों हुए भावुक, 8 दिनों से जगजीत का चल रहा मरणव्रत केंद्र सरकार से अपनी मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज 8वां दिन हैं, और उनकी भूख हड़ताल जारी है। इस बीच डल्लेवाल के परिवार को उनकी चिंता सता रही है। देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए उनकी बहन खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। जहां उन्होंने डल्लेवाल को गले लगाकर हालचाल जाना। साथ ही उन्हें आ रही दिक्कतों पर चर्चा की। इस बीच दोनों भावुक हो गए और दोनों की आंखे नम हो गई थी। बता दें कि डल्लेवाल को एक बार पंजाब पुलिस करीब 96 घंटे तक अपने हिरासत में रख चुकी है। ऐसे में किसान अलर्ट पर हैं। डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों संभाल रहे हैं। डल्लेवाल ने कहीं 3 अहम बातें… 1. मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी लुधियाना DMC अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मुझे रात में खनौरी बॉर्डर से उठाया और अस्पताल में दाखिल किया। मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी। दूसरे मरीजों को भी मोबाइल नहीं लाने दिया। सच्चाई ये थी कि मुझे यहां नजरबंद रखा गया। मैं किसानों की मेहनत की वजह से बाहर आया हूं। 2. टेस्ट करने की कई कोशिशें की ये लोग बहुत कोशिश करते रहे कि मुझे ट्रीटमेंट दे दें। ब्लड टेस्ट, दवा देने और अन्य जांच करने की कई कोशिशें की। अगर मुझे मरण व्रत पर नहीं बैठना होता तो पुलिस वालों की चाय पी लेता। 3. हमारा पंजाब से कोई झगड़ा नहीं लड़ाई 13 फरवरी से शुरू हुई। ये लड़ाई किसानों का फ्यूचर बचाने के लिए है। इस लड़ाई को शांतिमय तरीके से ऊपर ले जाने का एक ही तरीका बचता है कि नेता अपने प्राणों की आहूति देने की तैयारी करें। पंजाब सरकार ने जो किया, वो केंद्र की बुक्कल में बैठकर किया। हमारा पंजाब से कोई झगड़ा ही नहीं है। पंजाब सरकार को हमसे कोई लेना देना ही नहीं है। केवल MSP कानून चाहते हैं किसान पंधेर ने कहा कि 18 फरवरी के बाद सरकार की किसानों से बातचीत बंद की गई है। भाजपा प्रवक्ता सिर्फ मीडिया में ही बातें करते हैं। असलियत यह है कि खुद पीयूष गोयल कह चुके हैं कि वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग चाहते हैं। जबकि, किसान MSP कानून चाहते हैं। पंधेर ने कहा कि इस समय सदन चल रहा है। देखना है कि कितने लोगों ने किसानों की बातों को सदन में उठाया। हम सिर्फ MSP कानून की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा। इसलिए किसान MSP कानून की मांग कर रहा है। 6 राज्य के किसान नेताओं की मीटिंग हुई शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा ने 6 राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता केरल के किसान नेता पीटी जोन और पंजाब के गुरअमनीत सिंह मांगट ने की। 6 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारी को लेकर सभी संगठनों के बीच सहमति बन गई है। बैठक में लंगरों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और वालंटियर्स की संख्या पर चर्चा की गई। इस जत्थे में सिर्फ पंजाब-हरियाणा ही नहीं, देशभर से 6 राज्यों के किसान शामिल होंगे।
लुधियाना में 5 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे आरोपी
लुधियाना में 5 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे आरोपी पंजाब के लुधियाना में देहात पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पांच नशा तस्करों को पकड़ा है। तीन थानों की पुलिस ने अलग अलग जगहों से पकड़े तस्करों से हेरोइन से लेकर नशीली गोलियां व कैप्सूल आदि बरामद कर अलग अलग थानों में केस दर्ज किए है। कार सवार तस्कर 85 नशीली गोलियों के साथ काबू थाना सदर की पुलिस ने कार सवार तस्कर को नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव गालिब कलां से गांव गालिब रन सिंह वाला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक गाडी सवार युवक पुलिस की गाड़ी देख कर अपनी कार को पीछे की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने शक होने पर कार सवार युवक को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपी से 85 नशीली गोलियां बरामद हो गई। इस सबंधी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर में आरोपी रघबीर सिंह पर नशा तस्करी को लेकर मामला दर्ज कर लिया । हेरोइन के साथ पकड़ा तस्कर थाना सिटी की पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक तस्कर को 3 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अलीगढ़ चौक से कोठे खजूरा रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सेम नाले की पटड़ी पर बैठा एक युवक दिखाई दिया। जोकि पुलिस को देख कर भाग निकला। पुलिस ने शक होने पर आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली। तो उसकी जेब से 3 ग्राम हेरोइन बरामद हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में आरोपी राहुल लूंबा पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को देख फेंकी हेरोइन सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशा तस्करी का धंधा करने वाले एक तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। इस सबंधी जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ में तैनात एसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान रायकोट रोड से सूआ पुल से होते हुए कोठे राहला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कोठे राहला की तरफ से आ रहे युवक ने पुलिस को देख कर अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने शक होने पर नजदीक जाकर लिफाफा उठा कर चेक किया। तो उसमें हेरोइन बरामद हो गई। जिसका वजन 10 ग्राम था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर को पकड़ कर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। सप्लाई करने जा रहा तस्कर काबू थाना सिटी की पुलिस ने नशे की गोलियां व कैप्सूल की सप्लाई देने जा रहे तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से 45 नशे की गोलियां व 200 कैप्सूल बरामद किए है। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि नशा तस्करी का धंधा करने वाले तस्कर को पुलिस ने उस समय पकड़ा। जब आरोपी नशे की गोलियां व कैप्सूल सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने इस सबंधी कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्म सिंह पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। जमानत पर चल रहे तस्कर को किया काबू जेल से जमानत पर बाहर निकले आरोपी ने फिर नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। जिसके चलते आरोपी नशे की गोलियां बेचने लगा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी बख्शीश सिंह को नशे की 50 गोलियों के साथ पकड़ा है। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान सिधवां बेट से गांव भैणी आरिया की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे आरोपी ने पुलिस को देख अपने हाथ में पकड़ा लिफाफ फेंक दिया। पुलिस ने शक होने पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने जब लिफाफे की जांच की तो उसमें 50 नशे की गोलियां बरामद हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिधवां बेट में आरोपी बख्शीश सिंह पर मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहले भी 4 नशा तस्करी के मामले दर्ज है। जिसके चलते आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है।
लुधियाना पहुंचेंगे आज उत्तराखंड के सीएम:भाजपा कैंडिडेट बिट्टू के लिए वोट मांगे पुष्कर धामी, मीडिया से होंगे रुबरु
लुधियाना पहुंचेंगे आज उत्तराखंड के सीएम:भाजपा कैंडिडेट बिट्टू के लिए वोट मांगे पुष्कर धामी, मीडिया से होंगे रुबरु उत्तराखंड के CM मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम लुधियाना पहुंच रहे हैं। वह भाजपा के प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री धामी आज शाम करीब 5 बजे फिरोजपुर रोड स्थित एक निजी रेस्तरां प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा की उपलब्दियां गिनवाएंगे। धामी के आने से पहले कड़े सुरक्षा प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए है। धामी ने 23 मार्च 2022 को बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी। पढ़ें कौन है पुष्कर धामी
पुष्कर धामी 2002 से 2008 तक उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रह चुके हैं। इससे पहले विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री उत्तराखंड (2001-2002 ) में रहे है। पुष्कर सिंह धामी का जन्म जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट, उत्तराखंड में हुआ है। वह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है। पुष्कर धामी विधानसभा सीट खटीमा से (2012- 2017 ) और 2017 से 20022 तक विधायक रह चुके है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम हैं। राजनीतिक सफर
1994-1995 में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली।
2001 तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे।
2005 – भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे।
2010-12 तक शहरी अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष
2012- विधायक बने
2013 -भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
2017- दूसरी बार विधायक बने
2022- उत्तराखंड के सीएम बने।