जालंधर में नशा बेचने से रोकने पर परिवार पर हमला:दो महिलाओं सहित तीन जख्मी, धारदार हथियार से आरोपियों ने किया वार

जालंधर में नशा बेचने से रोकने पर परिवार पर हमला:दो महिलाओं सहित तीन जख्मी, धारदार हथियार से आरोपियों ने किया वार

पंजाब के जालंधर में तोबड़ी मोहल्ला में नशा बेचने से रोकने पर कुछ शरारती तत्वों ने एक सिख व्यक्ति पर हमला कर दिया। व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले में नशा बेचने वाले सक्रिय हैं। उनके खिलाफ जब विरोध करो तो वह मारपीट करने आ जाते हैं। मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को चिट्ठियां भी लिखी गई, मगर कार्रवाई नहीं की गई। अब देर रात विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया गया। थाना डिवीजन नंबर-2 को मामले में सूचना दी गई है। घटना में तीन लोग हुए जख्मी तोबड़ी मोहल्ला के रहने वाले सुरिंदर सिंह ने कहा- हमारे मोहल्ले में चिट्टा बहुत ज्यादा बिक रहा है। जो भी व्यक्ति किसी का नाम लेता है तो उस पर हमला कर दिया जाता है। देर रात जब हमने नशा बेचने से मना किया तो मुझ पर हमला कर दिया गया। एक पूरा परिवार हमले में शामिल है और उनके साथ कुछ अज्ञात युवक भी आए थे। सुरिंदर सिंह ने कहा- मेरी जान को खतरा है, क्योंकि अगर मैं किसी एक व्यक्ति का नाम लूंगा तो मुझे घर तक जाने में भी खतरा होगा। सुरिंदर सिंह ने कहा- हमला मेरी मां और भाभी पर भी किया गया। देर रात तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। पंजाब के जालंधर में तोबड़ी मोहल्ला में नशा बेचने से रोकने पर कुछ शरारती तत्वों ने एक सिख व्यक्ति पर हमला कर दिया। व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले में नशा बेचने वाले सक्रिय हैं। उनके खिलाफ जब विरोध करो तो वह मारपीट करने आ जाते हैं। मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को चिट्ठियां भी लिखी गई, मगर कार्रवाई नहीं की गई। अब देर रात विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया गया। थाना डिवीजन नंबर-2 को मामले में सूचना दी गई है। घटना में तीन लोग हुए जख्मी तोबड़ी मोहल्ला के रहने वाले सुरिंदर सिंह ने कहा- हमारे मोहल्ले में चिट्टा बहुत ज्यादा बिक रहा है। जो भी व्यक्ति किसी का नाम लेता है तो उस पर हमला कर दिया जाता है। देर रात जब हमने नशा बेचने से मना किया तो मुझ पर हमला कर दिया गया। एक पूरा परिवार हमले में शामिल है और उनके साथ कुछ अज्ञात युवक भी आए थे। सुरिंदर सिंह ने कहा- मेरी जान को खतरा है, क्योंकि अगर मैं किसी एक व्यक्ति का नाम लूंगा तो मुझे घर तक जाने में भी खतरा होगा। सुरिंदर सिंह ने कहा- हमला मेरी मां और भाभी पर भी किया गया। देर रात तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर