पंजाब के जालंधर में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर से होकर गुजरने वाली बस्ती बावा खेल नहर में देर रात एक व्यक्ति का शव मिला। देर रात शव को निकालने के लिए जब कोई गोताखोर नहीं मिला तो जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ट्रैफिक विंग के एएसआई ने खुद ही शव को बाहर निकाला। एएसआई ने अपने कपड़े उतारे और सीढ़ी लगाकर नहर में कूद गए। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोताखोर न मिलने पर एएसआई ने खुद नहर से निकाला शव प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जालंधर सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शहीद बाबू लाभ सिंह नगर नहर के पास एक शव तैर रहा है और बस्ती बावा खेल पुल की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने के अंतर्गत पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव तैरता हुआ आ रहा था, लेकिन बस्ती बावा खेल के पुल के पास फंस गया। रात अधिक होने के कारण कोई गोताखोर नहीं मिला तो पीसीआई में तैनात एएसआई करनैल सिंह ने खुद ही अपने कपड़े उतारे और सीढ़ी लगाकर नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वह शव को हाथों से पकड़कर नहर के किनारे ले गए और फिर आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया। देखिए पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार तरीके से… शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया बता दें कि घटना की जांच के लिए थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया। जहां उक्त व्यक्ति का शव 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। अगर मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी और बाद में पुलिस ही उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी करेगी। पंजाब के जालंधर में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर से होकर गुजरने वाली बस्ती बावा खेल नहर में देर रात एक व्यक्ति का शव मिला। देर रात शव को निकालने के लिए जब कोई गोताखोर नहीं मिला तो जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ट्रैफिक विंग के एएसआई ने खुद ही शव को बाहर निकाला। एएसआई ने अपने कपड़े उतारे और सीढ़ी लगाकर नहर में कूद गए। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोताखोर न मिलने पर एएसआई ने खुद नहर से निकाला शव प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जालंधर सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शहीद बाबू लाभ सिंह नगर नहर के पास एक शव तैर रहा है और बस्ती बावा खेल पुल की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने के अंतर्गत पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव तैरता हुआ आ रहा था, लेकिन बस्ती बावा खेल के पुल के पास फंस गया। रात अधिक होने के कारण कोई गोताखोर नहीं मिला तो पीसीआई में तैनात एएसआई करनैल सिंह ने खुद ही अपने कपड़े उतारे और सीढ़ी लगाकर नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वह शव को हाथों से पकड़कर नहर के किनारे ले गए और फिर आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया। देखिए पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार तरीके से… शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया बता दें कि घटना की जांच के लिए थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया। जहां उक्त व्यक्ति का शव 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। अगर मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी और बाद में पुलिस ही उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी करेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर डीसी का शराब की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन:551 रुपए की बोतल के मांगे 900 रुपए, बोले ईटीओ- बेची जा सकती है
नवांशहर डीसी का शराब की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन:551 रुपए की बोतल के मांगे 900 रुपए, बोले ईटीओ- बेची जा सकती है नवांशहर जिला प्रशासन को अक्सर शराब पीने वालों की ओर से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि शराब के ठेकेदार बोतल को प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे हैं। इस शिकायत पर डीसी नवांशहर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने अपने टीम और मीडिया कर्मी के साथ स्टिंग ऑपरेशन किया। नवांशहर जिले के दो शराब ठेकों पर खुद पहुंचकर BP (ब्लंडर प्राइड) शराब की बोतल खरीदी। बोतल पर रेट 531 रुपए का रेट अंकित था, लेकिन शराब ठेके के करिंदे ने 900 रुपए मांगे। डीसी नवांशहर ने कहा कि, रेट 531 रुपए लिखा हुआ है फिर 900 रुपए क्यों, लेकिन उक्त ठेके वाले ने पूरा पैसा लिया। आखिरकार डीसी नवांशहर ने 1000 रुपए दिए लेकिन तब तक डीसी नवांशहर की कार ठेके के बाहर रुकने पर वह सकपका गया। अब वह 100 देने में आनाकानी करने लगा कि उसके पास 100 रुपए खुले नहीं है, तो डीसी के साथ टीम के व्यक्ति ने तुरंत 100 का नोट दिया और वह 200 का नोट वापस कर दिया है। इसी दौरान डीसी की जो खुद की गाड़ी थी वह ठेके पास आकर रुकी। उसके ड्राइवर ने बोला कि डीसी साहब है फिर ठेकेदार का आदमी 50 रूपए वापस करने लगा, जिसे डीसी और उनकी टीम ने उसे वापस कर दिया लेने से मना कर दिया। 900 में एक बोतल लेकर वापस आ गए। स्टिंग ऑपरेशन नंबर 2 वहीं, डीसी ऑफिस से मात्र 700 गज की दूरी पर शराब ठेका नवांशहर नंबर 1 पर भी डीसी और एक और व्यक्ति ठेके पर गए एक बोतल की मांग की बोतल का रेट 850 रुपया बताया, जबकि डीसी ने कहा कि इसमे तो 531 अंकित है। डीसी ने तब तक मीडिया कर्मी को भी उन्होंने बुला लिया, जो कि गुप्त कैमरे से उसे कैद कर रहा था, उसे पूछा भी गया कि किसका ठेका है तो उन्होंने कहा मोरिंडा वाले का ठेका है। उन्होंने ब्लेंडर प्राइड 850 रुपए से कम नहीं लेंगे। डीसी ने उसे भी 850 रुपए दिए और शराब की बोतल ले कर चले गए। रेट ज्यादा होगा तो कम बिकेगी शराब : ईटीओ जब इस बारे में एक्साइज विभाग के ईटीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि शराब के ऊपर एमआरपी नहीं, एमएसपी लिखा होता है।क इसका मतलब मिनिमम सेल प्राइस कम से कम 531 का रेट है। इससे कम आप नहीं बेच सकते हैं। इसे जितना ज्यादा बेच सकते हैं 850-900 रुपए। करोड़ों की ठेका है सरकार की ओर से एक्साइज पॉलिसी है। इसीलिए 531 रुपए की बोतल 900 रुपए में मार्केट में बेचा जा रहा है कि इसका कंज्यूम कम हो। अगर रेट कम होगा तो लोग ज्यादा शराब पिएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब की पेटी एक खरीदते हुए पकड़ा जाता है तो या कोई जानकारी मिलती है तो उस ठेके वालों पर कारवाई करने का भी प्रावधान है। वहीं उन्होंने कहा कि, शादी ब्याह में जो परमिट बनता है तो उसके लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, वह शराब की पेटी ले सकते हैं।
गुरिंदरपाल सिंह ने NSA को HC में दी चुनौती:कहा-वारिस पंजाब संस्था से मेरा कोई लेना देना नहीं, केंद्र-पंजाब सरकार को नोटिस
गुरिंदरपाल सिंह ने NSA को HC में दी चुनौती:कहा-वारिस पंजाब संस्था से मेरा कोई लेना देना नहीं, केंद्र-पंजाब सरकार को नोटिस खडूर साहिब के सांसद और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद गुरिंदर सिंह औजला ने भी उन पर दोबारा लगाए गए एनएसए को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनका अमृतपाल सिंह और उनकी संस्था से उनका कोई लेना देना नहीं है। यहां तक उन्होंने दलील दी है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या समय जेल से जो पत्र लिखकर उसकी हत्या की निंदा की गई थी। उस पत्र पर मेरे साइन नहीं थे। वह साइन फर्जी थे। अब मामले की हाईकोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 3 अक्तूबर तय की है। हाईकोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर सरकार ने लगाए गए NSA की अवधि अब बढ़ा दी है। जिसके बाद से वह खुद और उनके सारे साथी एक एक करके NSA की दोबारा बढाई समय अवधि को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दे चुके है। सभी अपनी याचिकाओं में अलग-अलग दलील रख रहे हैं। साथ ही यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर NSA गलत लगाया गया है। हालांकि इससे पहले अमृतपाल सिंह पर NSA दोबारा कैसे लगाया गया है। इस मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार से सारा रिकॉर्ड तलब किया है। सरकार को अदालत में बताना होगा कि आखिर यह अवधि कैसे बढ़ाई है।
मुक्तसर में फूंका राहुल गांधी का पुतला:नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, बयान से नाराजगी, बोले- संसद में रहने का अधिकार नहीं
मुक्तसर में फूंका राहुल गांधी का पुतला:नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, बयान से नाराजगी, बोले- संसद में रहने का अधिकार नहीं मुक्तसर के घास मंडी चौक में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद पंजाब के उप प्रधान ब्रिज लता शर्मा की अगुवाई में हुए धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज के विरुद्ध दिए बयान की निंदा की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद बठिंडा विभाग के संगठन मंत्री साहिल वालिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है, वह सच से परे भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसी बात है। इस तरह के व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक जीवन शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र खुराना, बजरंग दल के जिला संयोजक अवि दाबड़ा, जिला मंत्री पवन खुराना, लक्ष्मण दास, श्रीहनुमान चालीसा मंडल श्रीराम भवन के प्रधान अनिल वॉट्स , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश गोरा पठेला, राजेंद्र खुराना, कपिल धूड़िया, नवदीप छाबड़ा, केवल शर्मा, धर्मपाल चराया, नीता तंवर, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, ममता शुक्ला, राम अवतार सिंह, विकास शुक्ला, अनुराग शर्मा, हरबंस लाल, धर्मपाल सचदेवा के अतिरिक्त ब्राह्मण सभा, खेत्रपाल मंदिर, मुक्तसर लंगर कमेटी व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए।