जालंधर में मंदिर में चोरी करते पकड़ा युवक:गुल्लक से चोरी करता था चढ़ावा, पुजारी कई दिनों से रख रहे थे नजर

जालंधर में मंदिर में चोरी करते पकड़ा युवक:गुल्लक से चोरी करता था चढ़ावा, पुजारी कई दिनों से रख रहे थे नजर

जालंधर के थाना नंबर 8 क्षेत्रांतर्गत धोगड़ी रोड हरगोबिंद नगर में स्थित आशुतोष शिव मंदिर की गुल्लक से पैसे चुराते हुए एक युवक को लोगों नें रंगेहाथ पकड़ा है। मंदिर के पुजारी और लोगों का अरोप है कि, युवक गुल्लक से चढ़ावा चुराते हुए पकड़ा गया है। पकडे़ गए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मंदिर के पंडित तारिकासुर पांडे ने बताया की कई दिनों से उनकी इस युवक पर नजर थी। पंडित का कहना है कि आरोपी मंदिर में उस समय आता था, जब वह भोजन करने अपने घर जाते थे l आज इसे रंगे हाथ एक तीली पर चिंगम लगा गुल्लक से चढ़ावा चुराते काबू कियाl आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 2200 रुपए बरामद हुए हैं l जांच के बाद होगी कार्रवाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई धर्मपाल नें बताया कि, पकड़ा गया युवक अपना नाम शिवा बता रहा हैं। पंडित और लोगों ने आरोप लगाया है कि उसे चोरी करते रंगेहाथ काबू किया है। एएसआई ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी। जालंधर के थाना नंबर 8 क्षेत्रांतर्गत धोगड़ी रोड हरगोबिंद नगर में स्थित आशुतोष शिव मंदिर की गुल्लक से पैसे चुराते हुए एक युवक को लोगों नें रंगेहाथ पकड़ा है। मंदिर के पुजारी और लोगों का अरोप है कि, युवक गुल्लक से चढ़ावा चुराते हुए पकड़ा गया है। पकडे़ गए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मंदिर के पंडित तारिकासुर पांडे ने बताया की कई दिनों से उनकी इस युवक पर नजर थी। पंडित का कहना है कि आरोपी मंदिर में उस समय आता था, जब वह भोजन करने अपने घर जाते थे l आज इसे रंगे हाथ एक तीली पर चिंगम लगा गुल्लक से चढ़ावा चुराते काबू कियाl आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 2200 रुपए बरामद हुए हैं l जांच के बाद होगी कार्रवाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई धर्मपाल नें बताया कि, पकड़ा गया युवक अपना नाम शिवा बता रहा हैं। पंडित और लोगों ने आरोप लगाया है कि उसे चोरी करते रंगेहाथ काबू किया है। एएसआई ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर