पंजाब के जालंधर में नकोदर रोड पर स्थित टीवी टावर के पास एक स्विफ्ट कार ने 3 साल की बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 3 साल की करीना के तौर पर हुई है। घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई थी। सूचना के बाद पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई थी। घटना के वक्त बच्ची खेल हुए अचानक सड़क पर आ गई थी। जिससे ये हादसा हो गया। ये हादसा वडाला चौक के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास हुआ। घटना के वक्त अकेली बच्ची जानकारी के अनुसार अर्चना घटना के वक्त रोड साइड पर अकेले ही खेल रही थी। इस दौरान एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि कार सवार तुरंत उतरा और बच्ची को लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। बच्ची का पिता गांव गया हुआ था और उसकी मां पास में ही एक निजी संस्थान में मेहनत मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि अर्चना 4 भाई बहन हैं और वह प्रवासी है। बच्ची जब रोड पर आई तो, उससे कुछ देर पहले ही परिवार ने डांट कर घर के अंदर कर दिया था। मगर इसी बीच बच्ची फिर से सड़क पर आ गई। जिससे ये हादसा हो गया। पंजाब के जालंधर में नकोदर रोड पर स्थित टीवी टावर के पास एक स्विफ्ट कार ने 3 साल की बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 3 साल की करीना के तौर पर हुई है। घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई थी। सूचना के बाद पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई थी। घटना के वक्त बच्ची खेल हुए अचानक सड़क पर आ गई थी। जिससे ये हादसा हो गया। ये हादसा वडाला चौक के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास हुआ। घटना के वक्त अकेली बच्ची जानकारी के अनुसार अर्चना घटना के वक्त रोड साइड पर अकेले ही खेल रही थी। इस दौरान एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि कार सवार तुरंत उतरा और बच्ची को लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। बच्ची का पिता गांव गया हुआ था और उसकी मां पास में ही एक निजी संस्थान में मेहनत मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि अर्चना 4 भाई बहन हैं और वह प्रवासी है। बच्ची जब रोड पर आई तो, उससे कुछ देर पहले ही परिवार ने डांट कर घर के अंदर कर दिया था। मगर इसी बीच बच्ची फिर से सड़क पर आ गई। जिससे ये हादसा हो गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में गला रेत कर युवक की हत्या:मोहल्ले में य़ुवकों के साथ हुई थी बहसबाजी, भाई पर बोला हमला
लुधियाना में गला रेत कर युवक की हत्या:मोहल्ले में य़ुवकों के साथ हुई थी बहसबाजी, भाई पर बोला हमला लुधियाना में बीती रात एक युवक की तेजधार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान अभिषेक (30) के रुप में हुई है। कत्ल की इस वारदात के बाद इलाके में भय का माहौल है। जानकारी मुताबिक नाड़ी मोहल्ला में बीती रात अभिषेक के बड़े भाई साहिल की मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हो गई थी। इस दौरान आरोपी युवकों ने अभिषेक के भाई की पीठ पर चम्मचों से हमला किया। उक्त युवकों ने मोहल्ले में देर रात काफी गाली गलौच भी किया। गले पर मिला कट का निशान मृतक अभिषेक के दोस्त राहुल ने बताया कि साहिल पर हमला होने के बाद वह उसके घर अपनी मां को लेकर समझाने गया था, लेकिन उन युवकों ने सुए के साथ उन पर भी हमला कर दिया। मामला बढ़ते देख उन्होंने रात को पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी। मौके पर पुलिस भी आई। कुछ देर बाद उन्होंने अभिषेक को घर के नजदीक ही जमीन पर गिरा देखा। अभिषेक के गले पर कट का निशान लगा हुआ था। हत्यारे की जांच में जुटी पुलिस इस दौरान तुरंत अभिषेक को वह लोग उठाकर सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। हत्या किसने की है यह अभी जांच का विषय है लेकिन परिवार को उन युवकों पर शक है जिनके साथ अभिषेक और साहिल का विवाद हुआ था। इस मामला संबंधी थाना कोतवाली की पुलिस से जानकारी लेते चाही तो किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मानसा में बोले सिद्धू मूसे वाला के पिता:उनके बेटे की मौत को बेच रहे लोग, ज्योतिषी की भविष्यवाणी को बताया झूठा
मानसा में बोले सिद्धू मूसे वाला के पिता:उनके बेटे की मौत को बेच रहे लोग, ज्योतिषी की भविष्यवाणी को बताया झूठा सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में एक निजी चैनल पर चल रहे शो के दौरान ज्योतिषी द्वारा सिद्धू की मौत से पहले भविष्यवाणी करने के दावे को सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने झूठा करार देते हुए कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने सिद्धू मूसे वाला पर लिखी गई किताब और दोस्त द्वारा किए गए खुलासों पर बोलते हुए कहा कि यह सब लोग पैसे की खातिर सब कुछ कर रहे हैं। जो आज अपने आप को सिद्धू का दोस्त बता रहा है, वह आज तक सिद्धू के इंसाफ के लिए कभी भी उनके पास नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जो उनके बेटे का नाम लेकर पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं उनको वह जल्द ही अदालत में खिंचेंगे। उन्होंने कहा कि वह किताब वाले दोस्त के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर रविवार को जब वह सिद्धू के चाहने वालों को संबोधित करते हैं तो उन बयानों को तोड़ मरोड़ कर पहले भी एक व्यक्ति ने किताब लिखी थी, इसीलिए वह अब इस बारे में पब्लिक में कुछ नहीं कहते। उनका बेटा जो था, उन्हें ही मालूम है। उनके बेटे ने अपनी मृत्यु से पहले 8-10 पॉडकास्ट और इंटरव्यू दिए थे, जिसमें उसने अपनी सारी सोच का खुलासा किया हुआ है अभी तो लोग पैसे के लिए उनके बेटे की मौत बेच रहे हैं।
लुधियाना में महिला की हत्या:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला खेतों में शव,गला रेत उतारा मौत के घाट
लुधियाना में महिला की हत्या:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला खेतों में शव,गला रेत उतारा मौत के घाट पंजाब के लुधियाना में गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खेतों से एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। लोगों ने शव देख तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया। थाना सदर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। तेजधार हथियारों से किए गले पर वार मृतका महिला मुंडिया कलां के इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय संदीप कौर है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला के गले पर तेजधार हथियार से वार किए गए है। महिला की पहचान कर पुलिस ने उसके परिवार से संर्पक किया। परिवारिक सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक संदीप कौर है तलाकशुदा जानकारी के अनुसार मृतका मुंडिया के इलाके की रहने वाली है। मृतका के पिता शमशेर सिंह के अनुसार उनकी बेटी तलाकशुदा थी, जिसकी 14 वर्षीय बेटी भी है। वह हर सप्ताह मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में सतसंग पर जाती थी। रविवार को भी वह 10 बजे अपनी एक्टिवा पर गुरुद्वारा माथा टेकने गई थी। जहां से वह वापिस ना लौटी तो उसकी माता ने उसे करीब 2 बजे फोन किया, फोन बंद आने पर मृतका की मां ने पिता को सूचित किया। देर रात पुलिस ने शव किया बरामद देर रात थाना सदर की पुलिस महिला के घर पर पहुंची। जिन्होंने उन्हें मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पिता के बयानों पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उधर, थाना सदर के एसएचओ हर्षवीर सिंह ने कहा कि हत्या का ये मामला पुलिस जल्द क्रेक कर लेगी। इस केस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है इस मामले की आज शाम या सुबह तक प्रेस कान्फ्रेंस कर दी जाएगी।