पंजाब के जालंधर में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पतारा के गांव बेगमपुरा निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पतारा के गांव बेगमपुरा स्थित बोलीना दोआबा मेन रोड पर 32 वर्षीय मनदीप ने आत्महत्या कर ली। मानसिक तनाव के चलते उसने पंखे से तार बांधकर फांसी लगा ली। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। SHO बोले- मामले की जांच जारी देहात पुलिस के थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने कहा- सूचना के बाद क्राइम सीन पर पहुंच गए थे। कुछ देर बाद मृतक की पहचान हुई तो तुरंत परिवार को सूचना दी गई। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के जालंधर में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पतारा के गांव बेगमपुरा निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पतारा के गांव बेगमपुरा स्थित बोलीना दोआबा मेन रोड पर 32 वर्षीय मनदीप ने आत्महत्या कर ली। मानसिक तनाव के चलते उसने पंखे से तार बांधकर फांसी लगा ली। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। SHO बोले- मामले की जांच जारी देहात पुलिस के थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने कहा- सूचना के बाद क्राइम सीन पर पहुंच गए थे। कुछ देर बाद मृतक की पहचान हुई तो तुरंत परिवार को सूचना दी गई। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में एसटीएफ टीम ने पकड़े 3 तस्कर:होटल के बाहर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, 1.60 करोड़ की हेरोइन बरामद
अमृतसर में एसटीएफ टीम ने पकड़े 3 तस्कर:होटल के बाहर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, 1.60 करोड़ की हेरोइन बरामद अमृतसर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू में एसटीएफ जालंधर की टीम की ओर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि हेरोइन सप्लाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों से 2.70 ग्राम नशा बरामद हुआ है। एसटीएफ जालंधर के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि एएसआई मनोज कुमार, शहबाज और राजविंदर सिंह ने नाका लगाया हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीजे इन के सामने पार्क के बाहर कुछ युवक नशा सप्लाई करने के लिए रोजाना खड़े होते हैं। जिसके बाद कार्रवाई के लिए नाका लगाया गया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही तलाशी के लिए सीनियर अफसर डीएसपी योगेश कुमार, एसटीएफ जालंधर को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने तलाशी ली तो आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ करण निवासी रामपुरा की जेब से हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। जिसे तोलने पर उसका वेट 2.70 ग्राम था वहीं उसका इंटनेशनल वैल्यू 1.60 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपी जसपाल सिंह निवासी मीराकोट और जगरूप सिंह जो कि बाइक चला रहा था, के पास से कुछ नहीं मिला। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वो हेरोइन की खेप मजीठा निवासी काका से लेता है और आगे सप्लाई करता था। पुलिस उसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक चेक रही है ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके और तस्करी के जाल को तोड़ा जा सके।
कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग:गोली चलाता दिखा शूटर, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे
कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग:गोली चलाता दिखा शूटर, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई। घटना रविवार को कनाडा के वैंकूवर एरिया में सामने आई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शूटर गेट के बाहर से फायरिंग करता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार शूटर ने सिंगर के घर पर करीब 11 गोलियां चलाई। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। 9 अगस्त को सिंगर एपी का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी के घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था गोल्डी बराड़
एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वारदात को कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने खुद ऑपरेट किया। क्योंकि इससे पहले कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की हत्या करने भी खुद गोल्डी बराड़ गया था। अभी तक की जांच में ये पता चला है कि सिंगर के घर फायरिंग के वक्त गोल्डी गाड़ी में बैठा हुआ था। रोहित गोदारा ने लिखा- सलमान के साथ बड़ी फिलिंग ले रहा था
सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा- राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। गैंगस्टर की पोस्ट… कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा
रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। क्योंकि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ द्वारा भी कई वारदातें ऐसी करवाई गई हैं, जिसमें हथियार मुहैया करवाने का जिम्मा रोहित गोदारा का रहा है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है। राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों के माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है। सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम
सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है। लॉरेंस गैंग ने ली थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं।
पंजाब में 27 जनवरी तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द:DGP गौरव यादव ने जारी किए आदेश, गणतंत्र दिवस को लेकर फैसला
पंजाब में 27 जनवरी तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द:DGP गौरव यादव ने जारी किए आदेश, गणतंत्र दिवस को लेकर फैसला पंजाब में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी किए गए हैं। जिसमें डीजीपी यादव ने कहा- 27 जनवरी तक पंजाब में किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसे लेकर आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी पुलिसकर्मी को 27 जनवरी तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। पंजाब पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। 26 जनवरी को कई जिलों में बड़े प्रोग्राम जानकारी के अनुसार हर बार की तरह इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को पंजाब के कई जिलों में बड़े स्तर के कार्यक्रम होंगे। जिसमें सबसे बड़ा कार्यक्रम अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में किया जाएगा। सभी जगहों पर कई न कोई बड़ा नेता पहुंचेगा और तिरंगा झंडा फहराएगा। इसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा ये फैसला लिया गया है।