जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा। नकोदर एरिया से विधायक हैं इंदरजीत कौर मान मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी। इस दौरान उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा। नकोदर एरिया से विधायक हैं इंदरजीत कौर मान मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी। इस दौरान उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में महिला जिम सेंटर मैनेजर के साथ छेड़छाड़:फिलोर मैनेजर ने रेस्ट रुम में की अश्लील हरकत,पीड़िता बोली-पहले भी रखता था बुरी नजर
लुधियाना में महिला जिम सेंटर मैनेजर के साथ छेड़छाड़:फिलोर मैनेजर ने रेस्ट रुम में की अश्लील हरकत,पीड़िता बोली-पहले भी रखता था बुरी नजर पंजाब के लुधियाना में बीती दिन चंडीगढ़ नजदीक बने एक जिम में फिलोर मैनेजर ने जिम सेंटर की महिला मैनेजर के साथ रेस्ट रूम में छेड़छाड़ की। महिला ने पुलिस में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत कर सीसीटीवी के आधार पर पर्चा आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया है। फिलहाल छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अभी फरार है। आरोपी गुरजीत पहले भी रखता था बुरी नजर पुलिस को पीड़ित महिला ने शिकायत देते हुए कहा वह एलीवेट वैलनेस क्लब/जिम में बतौर सैंटर मैनेजर 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक काम किया है। इस जिम में आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ ऊभी बतौर फलोर मैनेजर है। गुरजीत मेरे पर बुरी नजर अक्सर रखा था। जो अक्सर मेरे साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता रहता था। इस बारे मैंने जिम के मालिकों को भी बताया था। जिन्होंने कोई भी एक्शन नहीं लिया। ट्रेनर रेस्ट रूम में की छेड़छाड़ महिला ने बताया कि 14 जून को मैं ट्रेनर रेस्ट रूम में अकेली थी तब आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। आरोपी गुरजीत मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। जिस जिसकी वीडियो फुटेज बतौर सबूत पुलिस को पैन ड्राइव में दी है। आरोपी गुरजीत ने पीड़ित महिला के पिता को भी धमकाया पीड़िता मुताबिक उसने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकियां दी। आरोपी गुरजीत उसके घर आकर उसके बीमार पिता को धमकाने लगा। पीड़िता ने कहा कि उसने गुरजीत से परेशान होकर किसी और जिम में नौकरी की लेकिन वहां भी गुरजीत उसकी इज्जत के बारे अपशब्द बोलने लगा जिस कारण उसे मजबूरन पुलिस में शिकायत देनी पड़ी। आरोपी पिछले कई वर्षों से जिम में काम करता है। पीड़िता ने कहा कि उसने पहले 20019 में भी इसी जिम में काम किया है लेकिन उस समय 6 महीने काम किया था। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354A,596 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

जालंधर में पुलिस ने हेरोइन और नशीली गोलियां जब्त की:48 घंटों तक तलाशी अभियान जारी रहा, कुलदीप उर्फ रिक्की के पास मिला नशीला पदार्थ
जालंधर में पुलिस ने हेरोइन और नशीली गोलियां जब्त की:48 घंटों तक तलाशी अभियान जारी रहा, कुलदीप उर्फ रिक्की के पास मिला नशीला पदार्थ जालंधर में देहात पुलिस ने अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। पिछले 48 घंटों में मामले में कई गिरफ्तारियां की गई। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि ये अभियान क्षेत्र में नशा तस्करी और संगठित अपराध से निपटने के लिए एक बड़ी पहल का हिस्सा हैं। 7 अगस्त को, इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह विरक, एसएचओ पुलिस स्टेशन भोगपुर के नेतृत्व में एक टीम ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ कुलदीप उर्फ रिक्की को रोका। उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। तलाशी के परिणामस्वरूप 4.28 ग्राम हेरोइन और 100 नशीली गोलियां जब्त की गईं। रिक्की पर पुलिस स्टेशन भोगपुर जालंधर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही शाहकोट पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमन सैनी ने पुलिस टीम ने साथ जसरूप कौर बाठ, आईपीएस, एसएसपी (जांच) और कुंवर विजय पाल, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट की देखरेख में मोहल्ला बागवाला में एक नियमित जांच के दौरान जतिंदर को गिरफ्तार किया। जतिंदर के पास से 105 नशीली गोलियां,140 प्रीगैबलिन कैप्सूल और एक काले रंग की हीरो सिलेंडर मोटरसाइकिल (पंजीकरण: पीबी-67-डी-8877) बरामद की गई। शाहकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। पकड़े गए आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

पटियाला में युवक ने गोली मार किया सुसाइड:मानसिक रुप से चल रहा था परेशान, चार साल पहले हुई थी शादी
पटियाला में युवक ने गोली मार किया सुसाइड:मानसिक रुप से चल रहा था परेशान, चार साल पहले हुई थी शादी पंजाब के पटियाला में मानसिक तौर पर परेशान चल रहे 32 साल के एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। लहल कालोनी में उक्त युवक ने अपनी ही 32 बोर की पिस्टल से गोली मार ली। घटना देर रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रहा है, जिसके बाद थाना सिविल लाइन के इंचार्ज अमृतवीर चहल ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर अमृतवीर चहल ने बताया कि हरपाल सिंह की चार साल पहले ही शादी हुई थी। परिवार के बयानों पर शव का पोस्टमार्टम करके उनके हवाले कर दिया है। मृतक के माता पिता का देहांत हो चुका है। मृतक विदेश न जा पाने की वजह से परेशान चल रहा था, जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विदेश जाने की कोशिश कर रहा था रविवार रात को उसकी गाड़ी से शराब की बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया तो उसने परेशानी के चलते खुद को गोली मार ली। पुलिस के अनुसार हरपाल सिंह बठिंडा के गांव रमाना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो इन दिनों दर्शन नगर इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। हरपाल सिंह बेरोजगार था, जो विदेश जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। उसका भाई कनाडा में रहता है।