जालंधर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग शुरू। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है। जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं। जालंधर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग शुरू। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है। जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग:निगम कैंडिडेट के लिए किया चुनाव प्रचार, बोले-डल्लेवाल को कुछ हुआ तो AAP-BJP होगी जिम्मेदार
लुधियाना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग:निगम कैंडिडेट के लिए किया चुनाव प्रचार, बोले-डल्लेवाल को कुछ हुआ तो AAP-BJP होगी जिम्मेदार पंजाब के लुधियाना में आज कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग अलग-अलग वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। राजा वडिंग ने किसान आंदोलन पर बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की जाएगी। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केन्द्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार MSP का मुद्दा बहुत बड़ा मामला है। प्रधानमंत्री मोदी के बिना कोई इसे हल नहीं कर सकता। उन्हें कांग्रेस की तरफ से पत्र लिखा जाएगा। वडिंग ने कहा कि यदि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ हो गया तो उसकी जिम्मेदार आम आदमी पार्टी की प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार भाजपा होगी। वडिंग ने कहा कि आज देश के यह हालात बन गए है कि किसानों को खेत छोड़कर सड़कों पर पिछले 10 महीने से धरना देना पड़ रहा है। AAP पुरानी गारंटियां पहले पूरी करें फिर नई गारंटियों की बात करे पत्रकारों ने राजा वडिंग की लंबे समय से लुधियाना में गैरमौजूदगी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पहले गिदड़बाहा के चुनाव आ गए। जालंधर उप-चुनाव हुए अब पंजाब में निगम चुनाव है। इस कारण पूरे पंजाब में लोगों की आवाज बनना पड़ता है। बाकी जहां तक बात लुधियाना की है तो वह हमेशा से लुधियाना के लोगों के साथ है। आज अपने उम्मीदवारों के लिए वह हर गली मोहल्ले में जाकर वोट मांग रहे है। राजा वडिंग ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने 5 गारंटियां लोगों को दी है। लेकिन जो पिछली गारंटियां है उसे सरकार कब पूरा करेगी। महिलाओं को 1 हजार रुपए और 2500 रुपए पेंशन सरकार देने में असमर्थ साबित हुई है। लोग अब AAP नेताओं के झांसे में आने वाले नहीं है।
लुधियाना में UPSC की परीक्षा संपन्न:बनाए गए थे 17 परीक्षा केंद्र, पुलिस ने वाहन चालकों को खदेड़ा; भारती ने पहली बार दिया एग्जाम
लुधियाना में UPSC की परीक्षा संपन्न:बनाए गए थे 17 परीक्षा केंद्र, पुलिस ने वाहन चालकों को खदेड़ा; भारती ने पहली बार दिया एग्जाम लुधियाना में रविवार को यूपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हो गई। पहला बैंच सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दूसरी परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लगा रखी थी। लुधियाना में यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंची भारती ने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि का पेपर अच्छा हुआ। वह पहली बार पेपर देने पहुंची है। भारती जैसे ही पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो उसके पिता भारती के इंतजार में खडे थे, सेंटर से बाहर आते ही भारती पिता से गले मिली और फिर भास्कर को बताया कि अगर बडा अफसर बनने का मौका मिला तो वह देशसेवा करेगी। किसी के लिए रहा टफ तो किसी के लिए आसान
यूपीएससी का पेपर किसी के लिए टफ रहा तो किसी के लिए आसान। पेपर देने पहुंचे गौतम, रजनी, नेहा, राजन ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। परीक्षा को लेकर परीक्षा सेंटरों को पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले अंदर दाखिल काया गया फिर सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी ना तो अंदर जाने दिया और ना ही किसी के मोबाइल, स्मार्ट वाच अंदर जाने दी। पेपर देने पहुंचे विधार्थियों के बैग व अन्य सामान को सेटर के बाहर गेट पर ही रखवा लिया गया। सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
45 डिग्री तापमान के बीच खडे हो पेरेंट्स बच्चों का करते रहे इंतजार
यूपीएससी परीक्षा को लेकर जहां विधार्थियों के मन में सुबह से ही डर था कि पेपर किस तरह का रहेगा, तो वहीं उनके पेरेंट्स भी बच्चों का हौंसला बनाए रखने के लिए तपती गर्मी के बीच उन्हें सेंटर तक छोडने पहुंचे। 45 डिग्री तापमान के बाहर धूप पर पेरेंट्स अपने बच्चों के सेंटर से बाहर आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पेपर समाप्त होने पर गेट खुला तो पेरेंट्स बच्चों को लेने गेट तक पहुंचे। इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा लुधियाना में यूपीएससी परीक्षा के लिए एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज पुरानी बिल्डिंग, पीजी बिल्डिंग, एसडीपी कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट कॉलेज दरेसी रोड चांद सिनेमा के पीछे, गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट आर्य कॉलेज बॉयज, एसआरएस पॉलिटेक्निकल कॉलेज, कुंदन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और मालवा सेंटर कॉलेज गर्ल्स में ये परीक्षाएं हुई।
कई सेंटर के बाहर खडे थे वाहन, पुलिस ने खदेडे़
यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा रखी थी तो वहीं कई सेंटरों के बाहर गाडि़यां खडी थी, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा।
डीसी बोली संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा
डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि परीक्षा में पहले सेशन में 3122 और दूसरे सेशन में 3094 विद्यार्थियों ने पेपर दिया। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा संपन्न हो गई है जो दो बैंच में हुई। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की गई थी। उन्होंने परीक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी का आभार जताया जिन्होंने ड्यूटी को पूरी लग्न से दी।
रसूलपुर और रोज एवेन्यू में सड़कें कच्ची, पीने को पानी नहीं, इलाके में बिजली की तोरों के बने जाल
रसूलपुर और रोज एवेन्यू में सड़कें कच्ची, पीने को पानी नहीं, इलाके में बिजली की तोरों के बने जाल अंजू ने बताया कि इलाके में सीवरेज नहीं है। वे लोग गंदे पानी की गड़कियां बनाकर गुजारा कर रहे है। गड़कियों के भर जाने से गंदगी खाली प्लाटों में फेंकी जाती है। जिससे इलाके में गंदगी के साथ बदबू की भरमार है। लेकिन सीवरेज डालने वाला कोई नहीं है। ^शिव कुमार ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। गलियों में रोजाना आवागमन करने वाले लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। वे लोग गलियां बनाने वाले नेता को ही इस बार वोट देंगे। ^शिंदर कौर ने बताया कि इलाके में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें नहीं है। यहां तक कि बिजली की तारें लकड़ी के खंभों के सहारे लगाई गई हैं। तारों को ठीक करवाने के लिए पहले चुने नेता को कहा था, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। भास्कर न्यूज | अमृतसर पूर्वी हलके की वार्ड 21 में आते रोज एवेन्यू और रसूलपुर कल्लर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इलाके में आज भी सड़कें कच्ची हैं, जो हर निगम चुनाव में वार्ड का मुद्दा बनती है। इसके साथ इलाके में सीवरेज तक नहीं है। वहीं, पीने वाला पानी भी इलाके में नहीं है। लोग प्राइवेट पंप से पानी भर गुजारा करते है। यहां तक कि लोगों के घरों के बाहर बिजली की तारों के जाल लटक रहे हैं। जो हादसों को न्योता दे रहे है। जिसे लोगों द्वारा लड़की के खंभे बनाकर समेटा गया है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें तक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वोट लेने के बहाने लूटा गया है। मूलभूत सुविधाएं लेने के बदले उन्होंने अपना पार्षद चुना लेकिन वार्ड के लोग आज भी समस्याओं के घेरे में है। वहीं बारिश के दिनों में इलाके में काफी परेशानी होती है। लोग खुले प्लाटों में सीवरेज की गंदगी फेंकने को मजबूर है। लोगों ने कहा कि इससे इलाके में गंदगी और बदबू की भरमार है। जिस कारण लोग उनके इलाके की ओर कोई मुंह नहीं करता है। इलाका निवासी सुखजीत सिंह, निरवैल सिंह, नीलम देवी, प्रभू ने बताया कि इलाके की गलियां कच्ची है। जिस कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि इस बार वह धोखा खाने वाले नहीं हैं। जो नेता इलाका निवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाएगा वह उसे ही वोट देंगे । रोज एवेन्यू में लकड़ी के खंभे के साथ लटक रही बिजली की तारें। (दाएं) जानकारी देते वार्ड 21 के लोग। वार्ड 21 के इलाका रसूलपुर में कच्ची गलियां। आजाद उम्मीदवार इंदरप्रीत कौर तुंग ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहा है। पहले उनके पति परमिंदर सिंह तुंग, बाद में सास सुखजीत कौर तुंग और वह खुद भी वार्ड 56 से पार्षद रह चुके है। इस बार वह आजाद उम्मीदवार को तौर पर 21 वार्ड में उतरी है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना उनकी पहल होगी। आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार कुलविंदर कौर ने बताया कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आप सरकार ने उन्हें वार्ड 21 से उम्मीदवार बनाया है। वह लोगों की आवाज बनेगी। लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना ही उनकी पहल है। इस बार पार्षद चुनी जाने पर वह वार्ड में लोगों की समस्या का समाधान करवाएंगी।