जालंधर PPR मार्केट में पंजाब पुलिस मुलाजिम की गुंडागर्दी,VIDEO:रेस्टोरेंट का सामान समेट रहे मैनेजर को गले से पकड़ बाहर लाया, फिर थप्पड़ जड़े

जालंधर PPR मार्केट में पंजाब पुलिस मुलाजिम की गुंडागर्दी,VIDEO:रेस्टोरेंट का सामान समेट रहे मैनेजर को गले से पकड़ बाहर लाया, फिर थप्पड़ जड़े

पंजाब में जालंधर के गेड़ी रूट के तौर पर जाना जाने वाला पीपीआर मार्केट में पंजाब पुलिस के मुलाजिम द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। हुआ यूं, पंजाब पुलिस के एक एएसआई रैंक ने मुलाजिम ने पीपीआर मार्केट में रेस्टोरेंट के अंदर से एक कर्मचारी को गर्दन पड़कर बाहर घसीटा और फिर उसके थप्पड़ जड़ दिए। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें वह कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। चिक-चिक रेस्टोरेंट के अंदर एएसआई ने की गुंडागर्दी मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पीपीआर मार्केट में चिक चिक नाम के रेस्टोरेंट के अंदर की ये घटना है। बीती रात रेस्टोरेंट के कर्मचारी सामान समेट रहे थे और मैनेजर काउंटर पर बैठकर अपना कैश का काम कर रहा था। रात साढ़े 11 बजे का समय था, तो रेस्टोरेंट की लाइटें बंद की जा रही थी। रेस्टोरेंट के अंदर एक ग्राहक बैठा हुआ था, इसलिए शटर डाउन नहीं किया था। कर्मचारी रेस्टोरेंट के बाहर लगी कुर्सियां उठा रहे थे। इसी दौरान मैनेजर राहुल को देख पंजाब पुलिस का एक एएसआई आ धमका, जिसने आते ही राहुल को गर्दन से पकड़कर बाहर खींच लिया। पहले एएसआई ने कहा- इतनी रात को अपने रेस्टोरेंट क्यों खोला हुआ है, इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि एक ग्राहक अंदर बैठा है, वह उठ जाए तो शटर डाउंन कर देंगे। वैसे रेस्टोरेंट बंद ही है। मैनेजर बोला- बाकी रेस्टोरेंट भी खुले थे, मगर उन्हें कुछ नहीं कहा पंजाब पुलिस के एएसआई ने इसके बाद मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया और रोड पर ले गया। मैनेजर ने आरोप लगाया है कि उनके रेस्टोरेंट और उन्हें सिर्फ निशाना बनाया गया है, क्योंकि उस रात पीपीआर मार्कीट में अन्य रेस्टोरेंट खुले थे, जिनकी लाइटें जल रही थी और अंदर व गाड़ियों में खाना भी परोसा जा रहा था। मगर रंजिश के चलते ऐसा किया गया। दोपहर में एएसआई को खाना देने से मना किया था जानकारी अनुसार सारे घटनाक्रम का वीडियो कल यानी मंगलवार को रात से वायरल हो रहे हैं। ये एरिया थाना डिवीजन नंबर-7 के अधीन आता है। पीपीआर मार्केट में चिक चिक रेस्टोरेंट के मालिक राजीव कुमार हैं। उन्होंने कहा- सोमवार को एक पुलिस कर्मी दोपहर के समय खाना लेने आया था, लेकिन रेस्टोरेंट का तंदूर अभी तैयार नहीं था। जिसके चलते उन्होंने खाना देने से मना कर दिया था। पंजाब में जालंधर के गेड़ी रूट के तौर पर जाना जाने वाला पीपीआर मार्केट में पंजाब पुलिस के मुलाजिम द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। हुआ यूं, पंजाब पुलिस के एक एएसआई रैंक ने मुलाजिम ने पीपीआर मार्केट में रेस्टोरेंट के अंदर से एक कर्मचारी को गर्दन पड़कर बाहर घसीटा और फिर उसके थप्पड़ जड़ दिए। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें वह कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। चिक-चिक रेस्टोरेंट के अंदर एएसआई ने की गुंडागर्दी मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पीपीआर मार्केट में चिक चिक नाम के रेस्टोरेंट के अंदर की ये घटना है। बीती रात रेस्टोरेंट के कर्मचारी सामान समेट रहे थे और मैनेजर काउंटर पर बैठकर अपना कैश का काम कर रहा था। रात साढ़े 11 बजे का समय था, तो रेस्टोरेंट की लाइटें बंद की जा रही थी। रेस्टोरेंट के अंदर एक ग्राहक बैठा हुआ था, इसलिए शटर डाउन नहीं किया था। कर्मचारी रेस्टोरेंट के बाहर लगी कुर्सियां उठा रहे थे। इसी दौरान मैनेजर राहुल को देख पंजाब पुलिस का एक एएसआई आ धमका, जिसने आते ही राहुल को गर्दन से पकड़कर बाहर खींच लिया। पहले एएसआई ने कहा- इतनी रात को अपने रेस्टोरेंट क्यों खोला हुआ है, इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि एक ग्राहक अंदर बैठा है, वह उठ जाए तो शटर डाउंन कर देंगे। वैसे रेस्टोरेंट बंद ही है। मैनेजर बोला- बाकी रेस्टोरेंट भी खुले थे, मगर उन्हें कुछ नहीं कहा पंजाब पुलिस के एएसआई ने इसके बाद मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया और रोड पर ले गया। मैनेजर ने आरोप लगाया है कि उनके रेस्टोरेंट और उन्हें सिर्फ निशाना बनाया गया है, क्योंकि उस रात पीपीआर मार्कीट में अन्य रेस्टोरेंट खुले थे, जिनकी लाइटें जल रही थी और अंदर व गाड़ियों में खाना भी परोसा जा रहा था। मगर रंजिश के चलते ऐसा किया गया। दोपहर में एएसआई को खाना देने से मना किया था जानकारी अनुसार सारे घटनाक्रम का वीडियो कल यानी मंगलवार को रात से वायरल हो रहे हैं। ये एरिया थाना डिवीजन नंबर-7 के अधीन आता है। पीपीआर मार्केट में चिक चिक रेस्टोरेंट के मालिक राजीव कुमार हैं। उन्होंने कहा- सोमवार को एक पुलिस कर्मी दोपहर के समय खाना लेने आया था, लेकिन रेस्टोरेंट का तंदूर अभी तैयार नहीं था। जिसके चलते उन्होंने खाना देने से मना कर दिया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर