AIMIM नेता शौकत बोले-कांवड़िए चिलम फूंककर हुड़दंग करते हैं:कुंदरकी में फिर कहा-BJP कैंडिडेट रामवीर के पूर्वज मुसलमान; ऐन वक्त पर ओवैसी का प्रोग्राम कैंसिल

AIMIM नेता शौकत बोले-कांवड़िए चिलम फूंककर हुड़दंग करते हैं:कुंदरकी में फिर कहा-BJP कैंडिडेट रामवीर के पूर्वज मुसलमान; ऐन वक्त पर ओवैसी का प्रोग्राम कैंसिल

यूपी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी की एंट्री होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। हालांकि कुंदरकी के डींगरपुर में ओवैसी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज की भीड़ पहुंची थी।
ओवैसी की गैरमौजूदगी में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत पाशा ने जनसभा को संबोधित किया। शौकत पाशा ने यहां विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़िए पूरा-पूरा महीने हाईवे को जाम करके चिलम फूंककर हुड़दंग करते हैं। जबकि मुसलमानों को सड़क पर 5 मिनट के लिए नमाज नहीं पढ़ने दी जाती।
कुंदरकी में जनसभा के बाद शौकत अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, सड़कें किसी एक धर्म या मजहब के लोगों की नहीं हैं। सड़कों पर हरेक वर्ग के लोगों का बराबर अधिकार है। हाजी शौकत अली ने पूर्व में दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि कुंदरकी के भाजपा प्रत्याशी रामवीर ठाकुर के पूर्वज मुसलमान हैं। अगर डीएनए की जांच कराई जाए तो ये बात साबित हो जाएगी। ओवैसी को यूपी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कुंदरकी में अपनी पार्टी के कैंडिडेट हाफिज वारिस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आना था। डींगरपुर में उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था। ओवैसी काे सुनने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिामें की भीड़ उमड़ी थी। लेकिन ऐन वक्त पर ओवैसी का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट : बर्क के गढ़ में कांटे का मुकाबला कुंदरकी सीट पर 3 दशक से तुर्क नेताओं का कब्जा रहा है। सपा के अलावा बसपा और AIMIM ने यहां तुर्क कैंडिडेट उतारे हैं। तमाम सियासी समीकरण 2 दिन पहले तक भाजपा को मजबूत बता रहे थे। लेकिन, अब मुकाबला 50-50 पर आकर टिक गया है। 60% मुस्लिम वोटर वाली इस सीट पर 12 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी। भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने 3 बार विधायक रहे चुके हाजी रिजवान पर भरोसा जताया है। रामवीर सिंह पहली जीत की तलाश में हैं, वहीं हाजी रिजवान चौथी बार। सपा ने यहां भाजपा पर माइक्रो मैनेजमेंट का आरोप लगाया है। यूपी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी की एंट्री होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। हालांकि कुंदरकी के डींगरपुर में ओवैसी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज की भीड़ पहुंची थी।
ओवैसी की गैरमौजूदगी में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत पाशा ने जनसभा को संबोधित किया। शौकत पाशा ने यहां विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़िए पूरा-पूरा महीने हाईवे को जाम करके चिलम फूंककर हुड़दंग करते हैं। जबकि मुसलमानों को सड़क पर 5 मिनट के लिए नमाज नहीं पढ़ने दी जाती।
कुंदरकी में जनसभा के बाद शौकत अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, सड़कें किसी एक धर्म या मजहब के लोगों की नहीं हैं। सड़कों पर हरेक वर्ग के लोगों का बराबर अधिकार है। हाजी शौकत अली ने पूर्व में दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि कुंदरकी के भाजपा प्रत्याशी रामवीर ठाकुर के पूर्वज मुसलमान हैं। अगर डीएनए की जांच कराई जाए तो ये बात साबित हो जाएगी। ओवैसी को यूपी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कुंदरकी में अपनी पार्टी के कैंडिडेट हाफिज वारिस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आना था। डींगरपुर में उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था। ओवैसी काे सुनने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिामें की भीड़ उमड़ी थी। लेकिन ऐन वक्त पर ओवैसी का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट : बर्क के गढ़ में कांटे का मुकाबला कुंदरकी सीट पर 3 दशक से तुर्क नेताओं का कब्जा रहा है। सपा के अलावा बसपा और AIMIM ने यहां तुर्क कैंडिडेट उतारे हैं। तमाम सियासी समीकरण 2 दिन पहले तक भाजपा को मजबूत बता रहे थे। लेकिन, अब मुकाबला 50-50 पर आकर टिक गया है। 60% मुस्लिम वोटर वाली इस सीट पर 12 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी। भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने 3 बार विधायक रहे चुके हाजी रिजवान पर भरोसा जताया है। रामवीर सिंह पहली जीत की तलाश में हैं, वहीं हाजी रिजवान चौथी बार। सपा ने यहां भाजपा पर माइक्रो मैनेजमेंट का आरोप लगाया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर