‘जिस समाज को दिया बेटी उसे ही…’, अशोक चौधरी पर जमकर बरसे पूर्व सांसद अरुण कुमार

‘जिस समाज को दिया बेटी उसे ही…’, अशोक चौधरी पर जमकर बरसे पूर्व सांसद अरुण कुमार

<p><strong>Arun Kumar On Ashok Chaudhary:</strong> बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का भूमिहारों पर दिए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आज शनवार (31 अगस्त) को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि वे भूमिहारों से किस तरह का समाधियारों करते हैं, पता नहीं चलता है. बेटी भी देते है और भूमिहारों को गाली भी देते हैं. पूर्व सांसद अरुण कुमार जहानाबाद में अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए बयान को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से बात कर रहे थे.</p>
<p><strong>अशोक चौधरी पर अरुण कुमार ने क्या कहा?</strong></p>
<p>अरुण कुमार यही नहीं रुके उन्हें आगे कहा कि महाभारत जीतने के लिए जिस तरह शिखंडी का प्रयोग किया गया था, अपने दिमाग से शुद्धिकरण इसी प्रकार कर रहे है. यह एक जाति विशेष पर हमला है. उन्होंने कहा कि वे चोर और भ्रष्ट मंत्री हैं, जो बैंक का सौ करोड़ गटके हुए हैं. जिस पर सीबीआई की जांच चल रही है. ये संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने है और हमारे टैक्स को लूट रहे हैं. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान मुखिया को धमकाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया, जो लोकतंत्र के लिए महापाप है.</p>
<p><strong>’राजो सिंह नहीं होते तो…’- अरुण कुमार</strong></p>
<p>पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा राजो सिंह नहीं होते तो महावीर चौधरी नहीं होते, अगर महावीर चौधरी नहीं होते तो अशोक चौधरी भी नहीं होते. महावीर चौधरी को शिखर तक पहुंचने का काम किया था. जब भूमिहारों को मरवाने लगे तो इनकी हार हुई थी. उन्होंने इतना ही नहीं मीडिया के सामने अपनी जमकर भड़ास निकाली. बहरहाल अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार के बयान के बाद जेडीयू में तल्खी और बढ़ गई है और इसकी परिणति किस रूप में होती है ये देखने वाली बात होगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-politics-party-leaders-on-case-of-migrant-worker-murder-in-haryana-for-eating-beef-mrityunjay-tiwari-prem-ranjan-patel-ann-2773307″>’21वीं सदी के हिंदुस्तान में…’, हरियाणा में बीफ खाने के शक पर मजदूर की हत्या पर बिहार के नेताओं का रिएक्शन</a></strong></p> <p><strong>Arun Kumar On Ashok Chaudhary:</strong> बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का भूमिहारों पर दिए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आज शनवार (31 अगस्त) को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि वे भूमिहारों से किस तरह का समाधियारों करते हैं, पता नहीं चलता है. बेटी भी देते है और भूमिहारों को गाली भी देते हैं. पूर्व सांसद अरुण कुमार जहानाबाद में अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए बयान को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से बात कर रहे थे.</p>
<p><strong>अशोक चौधरी पर अरुण कुमार ने क्या कहा?</strong></p>
<p>अरुण कुमार यही नहीं रुके उन्हें आगे कहा कि महाभारत जीतने के लिए जिस तरह शिखंडी का प्रयोग किया गया था, अपने दिमाग से शुद्धिकरण इसी प्रकार कर रहे है. यह एक जाति विशेष पर हमला है. उन्होंने कहा कि वे चोर और भ्रष्ट मंत्री हैं, जो बैंक का सौ करोड़ गटके हुए हैं. जिस पर सीबीआई की जांच चल रही है. ये संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने है और हमारे टैक्स को लूट रहे हैं. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान मुखिया को धमकाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया, जो लोकतंत्र के लिए महापाप है.</p>
<p><strong>’राजो सिंह नहीं होते तो…’- अरुण कुमार</strong></p>
<p>पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा राजो सिंह नहीं होते तो महावीर चौधरी नहीं होते, अगर महावीर चौधरी नहीं होते तो अशोक चौधरी भी नहीं होते. महावीर चौधरी को शिखर तक पहुंचने का काम किया था. जब भूमिहारों को मरवाने लगे तो इनकी हार हुई थी. उन्होंने इतना ही नहीं मीडिया के सामने अपनी जमकर भड़ास निकाली. बहरहाल अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार के बयान के बाद जेडीयू में तल्खी और बढ़ गई है और इसकी परिणति किस रूप में होती है ये देखने वाली बात होगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-politics-party-leaders-on-case-of-migrant-worker-murder-in-haryana-for-eating-beef-mrityunjay-tiwari-prem-ranjan-patel-ann-2773307″>’21वीं सदी के हिंदुस्तान में…’, हरियाणा में बीफ खाने के शक पर मजदूर की हत्या पर बिहार के नेताओं का रिएक्शन</a></strong></p>  बिहार Bihar News: बेगूसराय में जनता दरबार के दौरान युवक ने किया गिरिराज सिंह पर हमला, पुलिस ने लिया ये एक्शन