हरियाणा के जींद में महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को बिना बताए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटनास्थल रोहतक का होने के कारण जींद महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेजी है। जींद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि वो रोहतक के हिसार बाइपास पर एक कालोनी में रहते हैं। वहां चार साल पहले उसकी जान-पहचान बिहार के सारन जिले के बगोलिया निवासी सतेंद्र के साथ हुई थी। सतेंद्र ने उससे शादी करने की बात कहीं, जिस पर वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद एक होटल में ले जाकर सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया। सतेंद्र उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप करता रहा। सतेंद्र ने चोरी-छिपे मोबाइल रखकर उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस जींद ने रेप, आइटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने की जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेज दी है। हरियाणा के जींद में महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को बिना बताए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटनास्थल रोहतक का होने के कारण जींद महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेजी है। जींद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि वो रोहतक के हिसार बाइपास पर एक कालोनी में रहते हैं। वहां चार साल पहले उसकी जान-पहचान बिहार के सारन जिले के बगोलिया निवासी सतेंद्र के साथ हुई थी। सतेंद्र ने उससे शादी करने की बात कहीं, जिस पर वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद एक होटल में ले जाकर सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया। सतेंद्र उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप करता रहा। सतेंद्र ने चोरी-छिपे मोबाइल रखकर उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस जींद ने रेप, आइटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने की जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक महिला थाना को भेज दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

जींद में किसानों का फैसला:CISF कॉन्स्टेबल कुलविंद्र कौर को करेंगे सम्मानित; बोले- पूरे देश ने सुनी थप्पड़ की गूंज
जींद में किसानों का फैसला:CISF कॉन्स्टेबल कुलविंद्र कौर को करेंगे सम्मानित; बोले- पूरे देश ने सुनी थप्पड़ की गूंज हरियाणा के जींद में शुक्रवार को उचाना उपमंडल कार्यालय में चल रहे धरने पर किसानों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली सीआइएसएफ कांस्टेबल कुलविंद्र कौर को रिहाई के बाद उचाना धरने पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि कुलविंद्र कौर के थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया में पहुंची है। उन्होंने कहा कि कंगना अब भी जो बयान दे रही कि उग्रवाद, आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए ये लोग कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि देश के अंदर पूरी शांति है। कुलविंद्र कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना, किसी की मां-बाप को गाली देना सही तो कुछ भी नहीं। वे कुलविंद्र कौर के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राजनेताओं द्वारा अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं किया तो देश में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। एक क्रांति का आगाज हो चुका है। किसान नेता ने कहा कि 13 महीने आंदोलन चला, उस दौरान किसानों को कभी आंतकवादी, माववादी, खालिस्तानी पता नहीं क्या-क्या नहीं कहा गया। कमेटी ने फैसला लिया है कि कुलविंद्र कौर जैसे ही जेल से रिहा होकर आएगी तो उसको उचाना धरने पर बुलाकर सम्मानित करने का काम करेंगे। किसान नेत्री सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि वे सरकार से मांग करते है कि कुलविंद्र कौर को नौकरी पर भी वापस लिया जाए। इस मौके पर शीला छात्तर, बीरा करसिंधु, पाला बड़ौदा, मिया सिंह दरोली, पवन मोर, रामफल, बलिंद्र, जंगीर, टेकराम, मेवा, जोधाराम मौजूद रहे।

हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मैं डिप्रेशन में हूं:पति राक्षस, झूठी FIR कराई, मेरा बदला भगवती मां लेगी, मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए
हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मैं डिप्रेशन में हूं:पति राक्षस, झूठी FIR कराई, मेरा बदला भगवती मां लेगी, मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा से विवाद के बीच रविवार (23 मार्च) को पहली बार मीडिया के सामने आईं। हिसार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वीटी ने कहा, ‘दीपक ने मेरे परिवार पर संपत्ति हड़पने के झूठे आरोप लगाए। उसने मेरा प्लाट अपने नाम करा लिया और उस पर 80 लाख रुपए का लोन लिया। मुझे विश्वास में लेकर गारंटर बना दिया। मारपीट से तंग आकर मैंने हिसार SP को कहा था कि मुझे बस तलाक चाहिए। दीपक ने मुझ पर झूठी FIR करा दी। अधिकारियों से मुझ पर दबाव बनाया। मुझे घंटों थाने में बैठाकर रखते हैं। मैं डिप्रेशन में हूं। मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए। मैं भिखारी नहीं हूं। मुझे उस राक्षस से छुटकारा चाहिए। दीपक ने जो मेरे साथ किया, उसका बदला भगवती मां लेगी। कल हम इस मामले में रोहतक IG से मिलेंगे।’ वहीं स्वीटी के वकील ने कहा- दीपक हुड्डा ने वीडियो दिखाकर दावा किया कि स्वीटी के अवैध संबंध हैं। हमने उनसे कहा कि अगर ऐसा है तो फिर तलाक ले लो। उसके पास मारपीट से जुड़े कोई एविडेंस नहीं हैं। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए स्वीटी बूरा ने क्या कहा… दीपक ने धोखा किया, मेरा पास सारे डॉक्यूमेंट
स्वीटी ने कहा- हमारे बीच पैसों का लेन-देन हुआ है, लेकिन वह वापस भी किए। दीपक हुड्डा टैक्स चोरी कर रहा था, यह बात उसने किसी को नहीं बताई। दीपक ने जो पैसे हमारे खाते में डलवाए, वह वापस भी ले लिए। मेरे पापा इतने पढ़े-लिखे नहीं थे, वह ब्लाइंड फेथ करते थे। दीपक जो ट्रेनर या किसी दूसरे को सैलरी के बहाने मेरे परिवार के अकाउंट में पैसे डालता था, उसका टैक्स भी हम भरते थे। उसने हम पर दूसरा इल्जाम संपत्ति हड़पने का लगाया। जब मैंने उस इंसान का हाथ पकड़ा तो उसके घर में टॉयलेट तक नहीं था। कोई पुश्तैनी संपत्ति तक नहीं थी। एक धेला भी नहीं था, फिर मैं संपत्ति कैसे हड़प सकती थी। मेरे खिलाफ रोहतक में बिना किसी जांच के केस दर्ज किया गया। मैं प्लाट के बारे में बताती हूं। उसने कहा कि धोखे से मेरा प्लाट अपने नाम करा लिया। प्लाट आज भी उसी के नाम पर है। आधा प्लाट उसके और आधा मेरे नाम पर है। मैंने यह प्लाट शादी से पहले 2018 में खरीदा था। बतौर पत्नी मैंने उसकी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं जताया। उससे 100 रुपए तक नहीं लिए। मैंने वह प्लाट लिया तो सारी ट्रांजैक्शन मेरे खाते से हुई। बैंक से प्लाट पर 80 लाख का लोन ले लिया। मुझे गुड फेथ में साइन कराकर गारंटर बना दिया। असली धोखा उसने किया। मेरे पास इसके सभी डॉक्यूमेंट्स हैं। ‘शादी से पहले मर्सिडीज मांगी, तलाक देने से मना किया’
स्वीटी ने आगे कहा- मैंने SP को शिकायत देने से पहले दीपक को कहा कि हम इतने साल एक साथ इकट्ठा रहे हैं। मैंने कहा था कि मुझे तलाक दे दो। मुझे फूटी कौड़ी नहीं चाहिए। दीपक ने कहा कि मैं तलाक नहीं दूंगा। जान से मार दूंगा। इसके बाद मैंने हिसार के SP को शिकायत दी। हमारी शादी का 21 दिन का टाइम था। वह शादी के 4 दिन पहले से ही दहेज मांगने लगे। उस वक्त दीपक ने ढाई करोड़ की मर्सिडीज मांगी थी। मैंने शिकायत में भी पूरी बात नहीं बताई कि बदनामी न हो। इसके बावजूद उसने झूठी शिकायत दी। उसने उच्च अधिकारियों से मिलकर मेरे खिलाफ रोहतक में FIR कराई। दीपक ने मेरे परिवार पर झूठे आरोप लगाए। बहन के बारे में झूठ कहा कि वह 2 बैग लेकर गई। उसने कहा कि चाकू से मैंने उसका सिर फोड़ दिया। मैं पागल हूं, जो चाकू से उसका सिर फोड़ूंगी। चाकू से तो घाव होते हैं। वह मेडिकल रिपोर्ट कहां है? मेरे खिलाफ दबाव बनाने के लिए तथ्य बदलकर FIR कराई। वह चाहता है कि उसे तलाक न देना पड़े। मैं घटिया राक्षस के साथ जिंदगी भर रहूं। गोल्ड जीतने पर दीपक एयरपोर्ट पर आया, लेकिन मैं वहां कुछ नहीं बोल सकी। मैं बदनामी नहीं कराना चाहती थी। चुनाव से पहले हम चंडीगढ़ में CM से मिलकर आ रहे थे। रास्ते में उसने मेरे साथ गाड़ी में भी मारपीट की। गाड़ी में गला भी दबाया। मैं तब जान बचाने की भीख मांगती रही। ‘खाते-पीते टाइम मारपीट करता, सुसाइड की कोशिश की’
स्वीटी ने कहा- 2022 में मैंने सुसाइड की कोशिश की थी। मैं उससे परेशान हो गई थी। इसके बावजूद घरवालों के दबाव की वजह से मैं उसके साथ रही। घरवालों ने कहा कि आदमी सुधर जाता है। हजारों पंचायतें हुईं। उनमें हमेशा मुझे बोला जाता था कि मैं कुछ न कहूं। खाते-पीते टाइम भी मेरे साथ मारपीट करता था। चुनाव के बाद भी मेरे साथ मारपीट की गई। उसके बाद भी मैंने सुसाइड की कोशिश की। इसके बाद घरवालों ने कहा कि तू मर गई तो हमारे पास क्या रहेगा। चुनाव से पहले मुझे ये कहकर भेजा था कि पंचायत और उसके दोस्तों ने भरोसा दिलाया कि अगर वह अब मारपीट करेगा तो आपसी सहमति से तलाक दे देगा। मैंने SP को कहा कि मुझे इससे कुछ नहीं चाहिए। मुझे सिर्फ मेरा सामान चाहिए। मुझे डेढ़ महीना हो गया, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझ पर दबाव बनाने के लिए 15 मार्च को केस दर्ज कर दिया। मुझे नहीं बताया गया कि दीपक हुड्डा वहां आ रहा है। अधिकारियों से मिलकर पूरी साजिश की गई। मुझे डॉक्यूमेंट के बहाने बुलाया गया। मैंने उन्हें कहा था कि दीपक कुछ बोलता है तो मेरी तबीयत बिगड़ जाती है। मुझे पैनिक अटैक आते हैं। ‘मुझे अटैक आया तो दीपक और SP जिम्मेदार होंगे’
स्वीटी ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी से गुहार लगा रही हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। सीएम ने भरोसा दिया था कि 28 मार्च तक सेशन है, उसके बाद आपसी सहमति से तलाक हो जाए, ऐसी कोशिश करेंगे। अब मुझे टॉर्चर किया जा रहा है। घंटों पुलिस थाने में बैठाया जा रहा है। मैं डिप्रेशन में हूं। मुझे अस्पताल से बुलाया जा रहा है। आज मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरा केस डेढ़ महीने पहले हो चुका, इसके बावजूद दीपक हुड्डा खुलेआम बाहर घूम रहा है। जिन केसों को महीनों तक कोई नहीं पूछता, उसमें मुझे गिरफ्तार किया गया। अगर मैं मर जाती हूं, कोई अटैक आता है, एक्सीडेंट होता है तो मेरी मौत का कारण दीपक हुड्डा और हिसार का SP होगा। हिसार के SP को मैंने डेढ़ महीने पहले शिकायत दी थी। मैंने SP को कहा था कि मुझे सिर्फ तलाक चाहिए और कुछ नहीं चाहिए। अब रोहतक और हिसार के उच्च अधिकारी मिलकर मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं और डिप्रेशन में चली जाऊं। जिस केस की जांच हो चुकी, उसे ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बारे में मुझे कुछ नहीं बताया गया। मुझ पर झूठे केस में दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। मेरा कसूर इतना है कि मैंने दीपक हुड्डा पर अंधा विश्वास किया। उसने बिना मां-बाप का बच्चा बोलकर गुमराह किया। मैं ये चाहती हूं कि मुझे जल्द दीपक हुड्डा से तलाक दिलाया जाए। मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए। मैं न्याय चाहती हूं। बोलीं- भगवती मां बदला लेंगी, मुझे उस राक्षस से छुटकारा चाहिए
स्वीटी ने आगे कहा- दीपक हुड्डा ने जो मेरे साथ किया, उसका बदला भगवती मां लेगी। मैं भिखारी नहीं हूं। मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए। मुझे उस राक्षस से छुटकारा चाहिए। मेरा पीछा छुड़वाएं। जिस दिन दीपक ने FIR कराई। मुझे पैनिक अटैक आया। 30 मिनट तक मैं बेहोश रही। 6 दिन अस्पताल में एडमिट रही। मैं किसी नेता से नहीं मिल पाई। मैं यह बातें अपने मां-बाप को भी नहीं बोल पाती थी। मैं मां के कंधे पर सिर रखकर रोती रहती थी। मैंने रिकॉर्डिंग के जरिए उन्हें पूरी बात बताई थी। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए, उनके कोई सबूत नहीं हैं। शादी के बाद 2022 तक किसी तरह के झगड़े पर स्वीटी बूरा ने कहा- छोटे-मोटे झगड़े होते थे। मगर तब मैं 9-9 महीने कैंप में रहती थी। इस वजह से सिर्फ फोन पर बात होती थी। लड़ाई करने पर दीपक हुड्डा रोने लग जाता था कि मैं बिना मां-बाप का बच्चा हूं। उसने मेरे पांव भी पकड़े। तब मैं उसे माफ कर देती। स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बारे में ग्राफिक्स से जानिए…

दादरी में मिली रोहतक के टीचर की लाश:7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाई, पुलिस ने 3 घंटे की खुदाई; दिसंबर से था लापता
दादरी में मिली रोहतक के टीचर की लाश:7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाई, पुलिस ने 3 घंटे की खुदाई; दिसंबर से था लापता रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी से फिजियोथेरेपिस्ट टीचर कर लाश बरामद की है। जो दिसंबर से लापता था। एएसपी शशी शेखर पुलिस के साथ गांव पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ पहुंचे। जहां आरोपियों की निशानदेही पर गोरखधाम के समीप पंचायती जमीन पर करीब 3 घंटे से अधिक समय तक खुदाई करवाई गई है। आरोपियों द्वारा 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर शव को खड़ा दफनाया गया था। जिसको बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने के बाद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खुदाई कर शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया और रोहतक पुलिस अपने साथ ले गई। एएसपी शशी शेखर ने मामले को लेकर कुछ भी बोलेने से इनकार कर दिया और कहा कि रोहतक में खुलासा करेंगे। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला पुलिस ने अभी तक मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और जो आरोपी हैं, वे पैंतावास कलां के रहने वाले हैं। शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले में पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप दो आरोपी पकड़े गए हैं और उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। शव बरामद कर लिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट दीपक धांगड़ ने बताया कि उनको ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। मांडोठी निवासी जगदीप, जो 24 दिसंबर 2024 से लापता था। उसके शव को खुदाई कर पैंतावास कलां से बरामद किया गया है। बोरिंग करने के बहाने खुदवाया गया था गड्ढा जानकारी के अनुसार पंचायती जमीन पर जो गड्ढा खुदवाया गया था। वह बोरिंग करने के बहाने से खुदवाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कालूवाला जोहड़ के गोरखधाम पर बीते कुछ माह से पुजारी नहीं रहता और उस ओर लोगों की आवाजाही भी कम है। मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है। वही यहां कुछ दिन से सेवक के तौर पर सुबह शाम जाता था। रोहतक में किराए पर रहता था जगदीप अस्थल बोहर कॉलोनी रोहतक के रहने वाले ईश्वर सिंह सुखलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे छोटे भाई महेन्द्र सिंह एवं पत्नी निर्मला का देहांत हो चुका है। मेरे छोटे भाई महेन्द्र सिंह का लड़का जगदीप जो बाबा मस्तनाथ संस्थान रोहतक ने एक फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर कार्य करता था। जगदीप जनता कालोनी में मकान मे रहता था। जगदीप लगभग एक महीने से जनता कालोनी से बिना बताए कहीं चला गया है। हमने अपनी तरफ से उसे खोजने की पूरी कोशिश कर ली है। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।