हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस आज बहुत अच्छी स्थिति में है। विधानसभा चुनाव तक सब मिलकर चलते हुए इसको आगे बढ़ाए। कांग्रेस में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, वो नहीं होना चाहिए। वे जींद कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी सैलजा को छोड़ कर जींद से संबंध रखने वाले सभी सांसदों को फोटो लगाये जाने के सवाल पर बोल रहे थे। कांग्रेस द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर अभय सिंह चौटाला के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभय सिंह की कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में 78 हजार के आस-पास मत आए थे। जब आदमी का खुद का ब्योंत न हो तो उनको इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए। हिसार एयरपोर्ट के बार-बार हो रहे उद्घाटन पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि ये एयरपोर्ट है, बस अड्डा नहीं, जहां चारदीवारी बनाकर बसों के खड़ा होने के लिए जगह बनाई हो। इसके बाद बसें आई और बस अड्डा शुरू हो गया। एयरपोर्ट शुरू होने की लंबी प्रक्रिया है और उसमें समय लगता है। वर्ष 2019 में यहां से जहाज उड़ाया गया था, जिसमें वह भी बैठकर गया था। यहां पर एक आफिस बना दिया गया था। जजपा विधायक देवेंद्र बबली द्वारा दुष्यंत चौटाला को नकारा नेता बताए जाने पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जो नेता अपनी पार्टी को एक फीसदी वोट तक नहीं दिला सका हो उसे और क्या संज्ञा दी जा सकती है। उप मुख्यमंत्री रहने के बाद भी ये हालात है कि आप एक फीसदी वोट अपनी पार्टी को पूरे प्रदेश में नहीं दिलवा सकते। विधानसभा चुनावों में क्या कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी के सवाल पर जवाब देते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कभी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की प्रथा नहीं रही। सिर्फ उस स्थिति में होता है जब सीटिंग सीएम हो और दोबारा चुनाव हो रहा हो। कांग्रेस कभी भी सीएम चेहरा घोषित नहीं करती और उसके फायदे भी है। सीएम बनाने का पहला फैसला लोगों का फिर जो विधायक चुन कर आए उनका फिर हाई कमान का होता है। हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस आज बहुत अच्छी स्थिति में है। विधानसभा चुनाव तक सब मिलकर चलते हुए इसको आगे बढ़ाए। कांग्रेस में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, वो नहीं होना चाहिए। वे जींद कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी सैलजा को छोड़ कर जींद से संबंध रखने वाले सभी सांसदों को फोटो लगाये जाने के सवाल पर बोल रहे थे। कांग्रेस द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर अभय सिंह चौटाला के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभय सिंह की कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में 78 हजार के आस-पास मत आए थे। जब आदमी का खुद का ब्योंत न हो तो उनको इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए। हिसार एयरपोर्ट के बार-बार हो रहे उद्घाटन पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि ये एयरपोर्ट है, बस अड्डा नहीं, जहां चारदीवारी बनाकर बसों के खड़ा होने के लिए जगह बनाई हो। इसके बाद बसें आई और बस अड्डा शुरू हो गया। एयरपोर्ट शुरू होने की लंबी प्रक्रिया है और उसमें समय लगता है। वर्ष 2019 में यहां से जहाज उड़ाया गया था, जिसमें वह भी बैठकर गया था। यहां पर एक आफिस बना दिया गया था। जजपा विधायक देवेंद्र बबली द्वारा दुष्यंत चौटाला को नकारा नेता बताए जाने पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जो नेता अपनी पार्टी को एक फीसदी वोट तक नहीं दिला सका हो उसे और क्या संज्ञा दी जा सकती है। उप मुख्यमंत्री रहने के बाद भी ये हालात है कि आप एक फीसदी वोट अपनी पार्टी को पूरे प्रदेश में नहीं दिलवा सकते। विधानसभा चुनावों में क्या कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी के सवाल पर जवाब देते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कभी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की प्रथा नहीं रही। सिर्फ उस स्थिति में होता है जब सीटिंग सीएम हो और दोबारा चुनाव हो रहा हो। कांग्रेस कभी भी सीएम चेहरा घोषित नहीं करती और उसके फायदे भी है। सीएम बनाने का पहला फैसला लोगों का फिर जो विधायक चुन कर आए उनका फिर हाई कमान का होता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे:कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी; अंडरपास पर हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे:कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी; अंडरपास पर हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह पांच बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एसएचओ राजपाल ने बताया की घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची तो अचानक से उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ- जीआरपी और रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए। एसएचओ राजपाल ने बताया की मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। उसकी जगह कोई सवारी गाड़ी होती तो शायद बड़ा नुकसान हो सकता था। वही सबसे बड़ी बात यह रही की इस हादसे के बाद किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी का आवागमन सुचारु रूप से जारी रहा। फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है। इसको दोपहर तक पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही।
मोदी को बाइक पर घुमाने वाले खट्टर बने मंत्री:दिल्ली का दुकानदार पहले CM और अब केंद्रीय मंत्री बना, गरीबी के कारण नहीं बन पाए डॉक्टर
मोदी को बाइक पर घुमाने वाले खट्टर बने मंत्री:दिल्ली का दुकानदार पहले CM और अब केंद्रीय मंत्री बना, गरीबी के कारण नहीं बन पाए डॉक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी अगुवाई वाली तीसरी सरकार में अपने पुराने दोस्त, मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया है। मोदी और खट्टर पुराने दोस्त हैं, ये बात जगजाहिर है। दोनों उस समय से साथ हैं जब नरेंद्र मोदी गुजरात का सीएम बनने से पहले, भाजपा में संगठन का काम देखा करते थे। खुद मोदी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि वह मनोहर लाल के साथ उनकी बाइक पर घूमते रहे हैं। PM मोदी से दोस्ती का खट्टर को समय-समय पर फायदा भी मिला। हरियाणा की सियासत में कई उतार-चढ़ाव देखने वाली भाजपा ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने बूते पूर्ण बहुमत मिलने के बाद, अपने पहले ही फैसले से सबको चौंका दिया था। चुनाव रिजल्ट आने के बाद लाइमलाइट से दूर चल रहे मनोहर लाल खट्टर को अचानक CM बनाने का ऐलान कर दिया गया। उस समय BJP के कई बड़े नेता सीएम पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन खट्टर अचानक सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए। BJP ने 2014 में जिस तरह मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का CM बनाकर सबको चौंकाया था, ठीक उसी तरह 12 मार्च 2024 को अचानक उनका इस्तीफा दिलाकर भी सबको चौंका दिया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें करनाल लोकसभा सीट से टिकट दिया और जीतने के बाद अब वह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। मनोहर लाल को पहले ही दे दिया था संकेत
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मनोहर लाल को दिल्ली में बड़ा पद देने के संकेत दे दिए थे। दरअसल मनोहर लाल के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव हैं। RSS में संघ प्रचारक के तौर पर लंबे समय तक काम कर चुके मनोहर लाल 1994 में BJP में शिफ्ट हुए। उस समय नरेंद्र मोदी भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी थे। दोनों ने उस समय संगठन में साथ मिलकर काम किया। प्रधानमंत्री मोदी खुद खट्टर से अपनी दोस्ती का जिक्र कई बार कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से 5 दिन पहले, 11 मार्च 2024 को PM मोदी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मोदी ने मंच से कहा- मैं और मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में बाइक पर एक साथ घूमते थे। हमें हरियाणा का लंबा अनुभव है। इसके अगले ही दिन, 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि खट्टर को जल्दी ही दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। 5 भाइयों में सबसे बड़े, डॉक्टर बनना चाहते थे
70 साल के मनोहर लाल खट्टर मूलरूप से रोहतक जिले में निंदाना गांव के रहने वाले हैं। मनोहर लाल अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे इसलिए परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उन्हीं के ऊपर था।
मनोहर लाल डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन घर की खराब माली हालत के चलते उनके पिता हरवंश लाल खट्टर चाहते थे कि वह पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ गुजर-बसर चलाने के लिए परिवार के बाकी सदस्यों की तरह खेती में उनका हाथ बटाएं। इसी वजह से स्कूलिंग के दौरान मनोहर लाल अपने पिता के साथ खेतों में काम करते थे। हालांकि बाद में रोहतक में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की स्टडी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही खट्टर ने ठान लिया था कि वह ताउम्र शादी नहीं करेंगे। दिल्ली का दुकानदार, पहले CM बना और अब केंद्रीय मंत्री
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद, खट्टर ने दिल्ली में ही सदर बाजार के पास एक दुकान खोल ली। उसी दौरान 1977 में वह RSS से जुड़ गए। लगभग 17-18 साल आरएसएस में प्रचारक के तौर पर काम करने के बाद वर्ष 1994 में खट्टर बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा संगठन में 20 साल काम करने के बाद, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार करनाल सीट से लड़ा और MLA बन गए। पहली बार का विधायक होने के बावजूद वह सीधे हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए। तब प्रदेश में 18 साल बाद, किसी गैरजाट नेता को CM की कुर्सी मिली थी। पांच साल सरकार चलाने के बाद, 2019 का विधानसभा चुनाव BJP ने मनोहर लाल की अगुवाई में ही लड़ा। पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और उसने दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन कर लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई। भाजपा नेतृत्व ने 2024 में लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक 4 दिन पहले, उन्हें हटाकर नायब सैनी को राज्य का नया सीएम बना दिया। परिवार से ज्यादा संपर्क में, पैतृक प्रॉपर्टी दान कर दी
मनोहर लाल अपने घर-परिवार से ज्यादा संपर्क नहीं रखते। हालांकि उनके सीएम, सांसद और अब कैबिनेट मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव, निंदाना में जश्न मनाया गया।
तकरीबन साढ़े 9 साल तक हरियाणा में CM की कुर्सी संभालने वाले मनोहर लाल खट्टर उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उन्होंने सीएम रहते हुए, रोहतक में अपनी पैतृक प्रॉपर्टी सरकार को दान कर दी।
साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद खट्टर का नाम किसी बड़े विवाद या करप्शन केस में नहीं आया। 3 चुनाव लड़े, तीनों जीते
मनोहर लाल खट्टर ने अपने राजनीतिक जीवन में तीन चुनाव लड़े हैं और तीनों में वह विजयी रहे। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में करनाल सीट से लड़ा और विजयी रहे। उसके बाद वह सीएम बन गए। 2019 के विधानसभा चुनाव में वह फिर करनाल सीट से मैदान में उतरे और जीते। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें करनाल सीट से मैदान में उतारा। खट्टर अपने सामने उतरे कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर सांसद बने। अब वह कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा से 3 मंत्री बनाने के पीछे विधानसभा चुनाव:जीटी रोड बेल्ट समेत 2 इलाके साधे, 50 विस सीटों पर नजर; नॉन जाट पॉलिटिक्स पर अडिग शूटर रहे राव तीसरी बार मोदी कैबिनेट में:मोदी के PM फेस बनने के 10 दिन बाद छोड़ी कांग्रेस, पिता से मिलने चप्पल में पहुंची थीं इंदिरा हरियाणा के कृष्णपाल लगातार तीसरी बार मंत्री बने:सियासत की शुरुआत कॉलेज से, मोदी का करीबी होने पर मिला 2014 में टिकट; बेटा भी पॉलिटिक्स में हिमाचल के नड्डा दूसरी बार बने केंद्रीय मंत्री:अनुराग के पिता से मतभेद के बाद छोड़ा हिमाचल, मोदी घर आते-जाते रहे, शाह के करीबी
हरियाणा में एक पौधा लगाने पर 20 रुपए देगी सरकार:कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी का ऐलान; बोले- इससे हरियाली बढ़ेगी
हरियाणा में एक पौधा लगाने पर 20 रुपए देगी सरकार:कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी का ऐलान; बोले- इससे हरियाली बढ़ेगी हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में राहगीरी प्रोग्राम में भाग लिया। इस राहगीरी कार्यक्रम का थीम एक पेड़ मां के नाम रहा। इसमें हजारों लोग शामिल हुए और मुख्यमंत्री के साथ-साथ पौधरोपण भी किया। नायब सैनी ने ऐलान किया कि प्रदेश में पौधा लगाने पर प्रति पौधा 20 रुपए के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि हरियाली को बढ़ाया जा सके। कुरुक्षेत्र में राहगीरी प्रोग्राम सुबह 6 शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मुख्य अतिथि थे, जबकि राज्यमंत्री सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अर्जुन चौक से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद अर्जुन चौक से मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर चौक तक विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रत्येक प्रदर्शनी स्टॉल पर रुक कर मुख्यमंत्री ने बारीकी से जानकारी ली। मल्टी आर्ट चौक पर सजाए गए मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री ने संबोधन के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने अर्जुन चौक से वीवीआईपी घाट तक चल रही खेलकूद गतिविधियों का अवलोकन किया और खेलों का लुत्फ उठाया। साथ ही बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री वीवीआईपी घाट के सामने केडीबी की खाली पडी जमीन पर पहुंचे और यहां पौधारोपण किया। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी पौधा लगाया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यहां कहा कि राहगीरी कार्यक्रम एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की। हमने इसे राहगीरी के माध्यम से आगे बढ़ाया है। पूरे प्रदेश में अब यह अभियान जोर-शोर से चलेगा। सीएम ने घोषणा की कि प्रदेश में पौधे लगाने पर प्रति पौधा 20 रुपए के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे हरियाली को बढ़ाया जा सकेगा और प्रदूषण को कम किया जा सके। इस मौके पर डीआईजी पंकज नैन, डीसी शांतनु शर्मा, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एडीसी वैशाली शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।