जींद में विनेश फोगाट ने मांगी एक हजार एकड़ जमीन:IMT स्थापित करवाने को विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा, कांग्रेस प्रभारी बदलने के सवाल पर चुप्पी

जींद में विनेश फोगाट ने मांगी एक हजार एकड़ जमीन:IMT स्थापित करवाने को विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा, कांग्रेस प्रभारी बदलने के सवाल पर चुप्पी

जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शनिवार को हलके के किनाना, गोसाईं खेड़ा, गतौली, जैजैवंती, गढ़वाली, करेला समेत कई गांवों के दौरे किए। इस दौरान गतौली गांव में संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि मैं चाहती हूं कि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसलिए यहां इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउनशिप (IMT) स्थापित होनी चाहिए। आईएमटी का मुद्दा वह विधानसभा सत्र में उठाएंगी। इसके लिए हलके के लोगों का सहयोग चाहिए होगा और करीब एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी, ताकि IMT बन सके। विनेश फोगाट ने कहा कि हलके की जनता ने उसे वोट दिए, इसलिए उसका भी फर्ज बनता है कि जनता के लिए कुछ करे। यहां के लोगों को रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर क्षेत्र में आईएमटी बन जाए तो रोजगार भी मिलेगा और किसानों को जमीन के अच्छे रेट दिलवाने का काम किया जाएगा। अगर जुलाना हलके के गांवों के लोग जमीन देंगे तो युवाओं को दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी। अगर एक साल के अंदर यह जमीन उपलब्ध हो जाती है तो वह विधानसभा सत्र में आवाज उठाकर इसे मंजूर करवाने का काम करेंगी। विधायक विनेश फोगाट के सामने गतौली गांव में पहुंची तो उसके सामने ग्रामीणों ने पेयजल और गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी। जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने खेल स्टेडियम की भी मांग रखी। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बदले जाने के सवाल पर विनेश फोगाट ने चुप्पी साध ली और इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब से गांवों के दौरों पर हैं, विनेश फोगाट राजनीतिक बयानों से बचती आ रही हैं। जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शनिवार को हलके के किनाना, गोसाईं खेड़ा, गतौली, जैजैवंती, गढ़वाली, करेला समेत कई गांवों के दौरे किए। इस दौरान गतौली गांव में संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि मैं चाहती हूं कि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसलिए यहां इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउनशिप (IMT) स्थापित होनी चाहिए। आईएमटी का मुद्दा वह विधानसभा सत्र में उठाएंगी। इसके लिए हलके के लोगों का सहयोग चाहिए होगा और करीब एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी, ताकि IMT बन सके। विनेश फोगाट ने कहा कि हलके की जनता ने उसे वोट दिए, इसलिए उसका भी फर्ज बनता है कि जनता के लिए कुछ करे। यहां के लोगों को रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर क्षेत्र में आईएमटी बन जाए तो रोजगार भी मिलेगा और किसानों को जमीन के अच्छे रेट दिलवाने का काम किया जाएगा। अगर जुलाना हलके के गांवों के लोग जमीन देंगे तो युवाओं को दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी। अगर एक साल के अंदर यह जमीन उपलब्ध हो जाती है तो वह विधानसभा सत्र में आवाज उठाकर इसे मंजूर करवाने का काम करेंगी। विधायक विनेश फोगाट के सामने गतौली गांव में पहुंची तो उसके सामने ग्रामीणों ने पेयजल और गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी। जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने खेल स्टेडियम की भी मांग रखी। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बदले जाने के सवाल पर विनेश फोगाट ने चुप्पी साध ली और इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब से गांवों के दौरों पर हैं, विनेश फोगाट राजनीतिक बयानों से बचती आ रही हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर