हरियाणा के जींद के सफीदों में मंगलवार दोपहर बाद एसी व फ्रीज सर्विस की दुकान में एसी की गैस का सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। वह चाय देने के लिए दुकान में आया था। तभी ब्लास्ट हो गया। घायल को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सफीदों शहर में महात्मा गांधी रोड पर श्रीराम सर्विस सेंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय बोल कर कहीं पर चला गया। कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सेंटर पर देने के लिए गया। वह सर्विस सेंटर पर चाय रखकर वापस लौटने लगा तो अचानक से वहां पर एसी में काम आने वाली गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर में मौजूद गैस का प्रेशर इतना अधिक था कि सुभाष की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वह एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा। बुरी तरह से लहूलुहान सुभाष के पैर की हड्डियां इधर-उधर बिखर गई। तेज ब्लास्ट सुनकर काफी तादाद में आसपास के दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़े। दुकानदारों ने घायल सुभाष को उठाया और तुरंत नागरिक अस्पताल में ले गए। यहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सुभाष पिछले 25 साल से महात्मा गांधी रोड पर चाय की दुकान चला रहा है। इसी काम के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। हरियाणा के जींद के सफीदों में मंगलवार दोपहर बाद एसी व फ्रीज सर्विस की दुकान में एसी की गैस का सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। वह चाय देने के लिए दुकान में आया था। तभी ब्लास्ट हो गया। घायल को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सफीदों शहर में महात्मा गांधी रोड पर श्रीराम सर्विस सेंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय बोल कर कहीं पर चला गया। कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सेंटर पर देने के लिए गया। वह सर्विस सेंटर पर चाय रखकर वापस लौटने लगा तो अचानक से वहां पर एसी में काम आने वाली गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर में मौजूद गैस का प्रेशर इतना अधिक था कि सुभाष की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वह एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा। बुरी तरह से लहूलुहान सुभाष के पैर की हड्डियां इधर-उधर बिखर गई। तेज ब्लास्ट सुनकर काफी तादाद में आसपास के दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़े। दुकानदारों ने घायल सुभाष को उठाया और तुरंत नागरिक अस्पताल में ले गए। यहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सुभाष पिछले 25 साल से महात्मा गांधी रोड पर चाय की दुकान चला रहा है। इसी काम के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पिहोवा में बाप-बेटी से बेवजह मारपीट:जेठ ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, चार नामजद और 2 अन्य पर केस
पिहोवा में बाप-बेटी से बेवजह मारपीट:जेठ ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, चार नामजद और 2 अन्य पर केस हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा उप मंडल में एक महिला व उसके पिता के साथ बेवजह मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेठ ने महिला से की हाथापाई शुरू पीड़ित महिला ने पिहोवा थाना सदर में शिकायत देते हुए बताया कि गत दिवस उसके पिता अपने प्लांट में नल लगा रहे थे। तभी उसका जेठ जसबीर सिंह बिना किसी वजह के उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। महिला ने अपने जेठ को अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए रोका, लेकिन जेठ ने महिला से हाथापाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान जेठ के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। पिता ने छुड़वाने का किया प्रयास सभी ने महिला से मारपीट करनी शुरू कर दी। तभी वहां पर मौजूद महिला के पिता ने उसे उनके चंगुल से छुड़वाने की कोशिश की। उन्होंने उसके पिता पर भी हमला कर दिया। झगड़े में उसके पिता भी घायल हो गए। महिला ने शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को नामजद करते हुए 2 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जींद में पत्नी की हत्या पर उम्रकैद:पति, देवर समेत चार अन्य को भी सजा; 20-20 हजार का लगा जुर्माना
जींद में पत्नी की हत्या पर उम्रकैद:पति, देवर समेत चार अन्य को भी सजा; 20-20 हजार का लगा जुर्माना जींद के बहादुरगढ़ गांव में महिला की हत्या के मामले में एडिशनल सेशन जज कीर्ति जैन की अदालत ने पति, देवर समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा और 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत में चले अभियोग के अनुसार 2018 में पानीपत के जोशी गांव निवासी प्रमोद ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन पिंकी की शादी बहादुरगढ़ गांव निवासी महिपाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पिंकी का पति महिपाल, ससुर मांगेराम, देवर सुभाष, जेठ कृष्ण व श्रीराम उसे दहेज के लिए तंग करते थे। उसके पति ने उसके साथ कई बार मारपीट की और घर से भी निकाल दिया। लेकिन पंचायती तौर पर समझौता होने के बाद कुछ दिन शांति रही। इसके बाद फिर से उसे तंग किया जाने लगा और मारपीट की गई। आरोपियों महिपाल ने अपने भाई और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी। उसके शव को गांव से बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में पति समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में जांच शुरू हुई और आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने सबूत पेश किए। शुक्रवार को एडिशनल सेशन जज कीर्ति जैन की अदालत ने मृतक महिला के पति महिपाल, देर सुभाष, सरफाबाद गांव निवासी सुशील, फरमाना निवासी मनीष को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषियों पर 20-20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।
फरीदाबाद में मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन:शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र, दिया आश्वासन
फरीदाबाद में मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन:शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र, दिया आश्वासन हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हरियाणा के 22 जिलों से आई में मिड डे मिल वर्करों ने आज नगर निगम के बाहर एकत्रित होकर शिक्षा मंत्री सीमा मंत्री का और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिड डे मिल वर्करों को फरीदाबाद के सेक्टर 21 स्थित शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के आवास पर जाकर उनका घेराव करना और प्रदर्शन करना था। लेकिन सीमा तिरखा खुद प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच पहुंची और उन्होंने हरियाणा के तमाम जिलों से आई मिड डे मील वर्करों का धन्यवाद किया और फरीदाबाद पहुंचने पर स्वागत किया। जिनके सामने मिड डे मील वर्कर यूनियन के नेताओं ने अपनी 10 मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा। ये है प्रमुख मांगे प्रदर्शन कर रही मिड डे मील वर्करों की मांगे कुछ प्रमुख इस प्रकार है। मिड डे मिल वर्करों को पक्का किया जाए, सभी सामाजिक सुरक्षा लाभों सहित 26000 न्यूनतम वेतन दिया जाए, रिटायरमेंट लाभ 2 लाख किया जाए ,स्कूलों को मर्ज ना किया जाए, सभी मिड डे मिल वर्कर्स को 10 महीने की बजाय 12 महीने का वेतन दिया जाए, छटनी की गई सभी वर्कर्स को दोबारा से नौकरी कर वापस लिया जाए, बकाया वेतन तुरंत जारी किया जाए। इन मांगों का मिड डे मील वर्कर ने सीमा त्रिखा को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने मिड डे मील वर्करों और मीडिया के सामने कहा की उनकी 10 मांगों में से कुछ मांगे जायज हैं। जिन्हें अधिकारी के सामने रखेंगी। इस मीटिंग में वर्कर यूनियन के कुछ नेता कर भी मौजूद रहेंगे। जहां पर उनकी मांगों को रखा जाएगा और विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को कुछ समय बचे है जितना भी संभव हो पाएगा उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। उज्जवला योजना का नहीं मिला लाभ शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने मिड डे मील वर्करों से मंच के माध्यम से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा सभी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए हैं। यदि नहीं दिए गए तो वह हाथ खड़ा करें। सीमा त्रिखा के इतना कहने के बाद लगभग दर्जन भर महिलाओं ने अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर अब तक नहीं मिले हैं। दर्जनों हाथ खड़ा होने के बाद सीमा रेखा भड़क गई और कहा की ऐसा नहीं हो सकता कि उज्ज्वला योजना का उन तक लाभ न पहुंचा हो इसकी वह जांच कराएंगी। स्कूलों में लकड़ी से बन रहा खाना फिर सीमा त्रिखा ने दूसरा सवाल करते हुए महिलाओं से कहा कि ऐसा कौन सा स्कूल बचा है, जहां पर आज गैस सिलेंडर से खाना नहीं बनता, वह महिला हाथ खड़ा करें। इसके बाद फिर कुछ महिलाओं ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि उनके स्कूल में आज भी लकड़ी पर मिड डे मील बनवाया जाता है। यह देखते ही फिर सीमा त्रिखा गुस्से से लाल हो गई और कहा की ऐसी महिलाएं उनके सामने खड़ा होकर आए और लिखित में उन्हें शिकायत दें। इसके बाद मिड डे मील वर्कर यूनियन की प्रधान सुलेखा ने सीमा त्रिखा को बताया कि ऐसा ही कई स्कूलों में हो रहा है, लेकिन सीमा त्रिखा उनकी बातों से सहमत नहीं हुई और कहा कि यदि ऐसा है तो वह लिखित में उन्हें शिकायत दें। वह ऐसे स्कूल और टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। मिड डे मील वर्करों ने दी चेतावनी वहीं मिड डे मील वर्करों की कुछ कर्मचारी नेताओं ने कहा कि चुनाव को कुछ दिन बचे हैं। सीमा त्रिखा उन्हें चुनावी लॉलीपॉप देने के लिए आई है। यदि चुनाव से पहले उनकी कुछ मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वह बीजेपी सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे। जैसा हाल ही में लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ हरियाणा में हुआ है।