जींद में HSVP एसडीओ मामले में कांग्रेस की एंट्री:MP सैलजा बोलीं-ये SC समाज के अधिकारी का अपमान; डिप्टी स्पीकर की व्यवहार निंदनीय

जींद में HSVP एसडीओ मामले में कांग्रेस की एंट्री:MP सैलजा बोलीं-ये SC समाज के अधिकारी का अपमान; डिप्टी स्पीकर की व्यवहार निंदनीय

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा हुडा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के मामले में HSVP के SDO तरूण कुमार को हड़काने, बांह पकड़ कर घुमाने और दुकानदारों के बीच जमीन पर बैठाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने X प्लेटफार्म पर लिखा है कि जींद में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे अनुसूचित समाज से संबंध रखने वाले एक ईमानदार अधिकारी के साथ भाजपा विधायक एवं विधानसभा डिप्टी स्पीकर द्वारा किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सैलजा ने कहा : लोकतंत्र व्यवस्था, कानून के शासन का अपमान अगर एक सरकारी अधिकारी को अपने कर्तव्य का पालन करने पर सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे जाएंगे, तो यह प्रदेश की पूरी नौकरशाही के मनोबल पर सीधा हमला है। यह न सिर्फ एक अधिकारी का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून के शासन का अपमान भी है। जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे कानून का सम्मान करें और अधिकारियों का मनोबल बनाएं, न कि उन्हें अपमानित करें। इसके बाद मामला गर्मा गया है। ये था पूरा मामला… हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के पास दीवानखाना मार्केट में अवैध अतिक्रमण की शिकायत पहुंची थी। बुधवार को एचएसवीपी अधिकारी जेई व एसडीओ तरूण अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। दीवानखाना मार्केट में रखे कंटेनर और खोखे जेसीबी से हटाए गए। साथ ही फुटपाथ व तख्त पर रखे सामान को हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिलकर आरोप लगाया कि HSVP अधिकारियों ने बगैर किसी नोटिस के ही कार्रवाई करते हुए उनके सामान के साथ तोड़फोड़ की और उनको वहां से हटा दिया। इसके बाद वीरवार दोपहर बाद डिप्टी स्पीकर मौके पर पहुंचे और HSVP एसडीओ तरुण कुमार को भी बुलाया गया। बिना नोटिस कार्रवाई गलत इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने एसडीओ तरुण कुमार को दुकानदारों के बीच जमीन पर बैठाते हुए कहा कि वह एहसास दिला रहे हैं, गरीब दुकानदार दिनभर धूप और बारिश के बीच मेहनत करके किस तरह दो रुपये कमाते हैं। उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और कहा कि बिना नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई गलत है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। भविष्य में अगर बगैर नोटिस के किसी भी गरीब की दुकान या वैकल्पिक व्यवस्था को उजाड़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने यह भी कहा कि नालायक अफसरों की वजह से गरीबों की दुकान टूटी हैं। डिप्टी स्पीकर ने SDO को बाजू से पकड़कर मार्केट में घुमाया। इसके बाद कहा- दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें टूटी हैं। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा हुडा मार्केट में अतिक्रमण हटाने के मामले में HSVP के SDO तरूण कुमार को हड़काने, बांह पकड़ कर घुमाने और दुकानदारों के बीच जमीन पर बैठाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने X प्लेटफार्म पर लिखा है कि जींद में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे अनुसूचित समाज से संबंध रखने वाले एक ईमानदार अधिकारी के साथ भाजपा विधायक एवं विधानसभा डिप्टी स्पीकर द्वारा किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सैलजा ने कहा : लोकतंत्र व्यवस्था, कानून के शासन का अपमान अगर एक सरकारी अधिकारी को अपने कर्तव्य का पालन करने पर सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे जाएंगे, तो यह प्रदेश की पूरी नौकरशाही के मनोबल पर सीधा हमला है। यह न सिर्फ एक अधिकारी का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून के शासन का अपमान भी है। जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे कानून का सम्मान करें और अधिकारियों का मनोबल बनाएं, न कि उन्हें अपमानित करें। इसके बाद मामला गर्मा गया है। ये था पूरा मामला… हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के पास दीवानखाना मार्केट में अवैध अतिक्रमण की शिकायत पहुंची थी। बुधवार को एचएसवीपी अधिकारी जेई व एसडीओ तरूण अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। दीवानखाना मार्केट में रखे कंटेनर और खोखे जेसीबी से हटाए गए। साथ ही फुटपाथ व तख्त पर रखे सामान को हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिलकर आरोप लगाया कि HSVP अधिकारियों ने बगैर किसी नोटिस के ही कार्रवाई करते हुए उनके सामान के साथ तोड़फोड़ की और उनको वहां से हटा दिया। इसके बाद वीरवार दोपहर बाद डिप्टी स्पीकर मौके पर पहुंचे और HSVP एसडीओ तरुण कुमार को भी बुलाया गया। बिना नोटिस कार्रवाई गलत इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने एसडीओ तरुण कुमार को दुकानदारों के बीच जमीन पर बैठाते हुए कहा कि वह एहसास दिला रहे हैं, गरीब दुकानदार दिनभर धूप और बारिश के बीच मेहनत करके किस तरह दो रुपये कमाते हैं। उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और कहा कि बिना नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई गलत है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। भविष्य में अगर बगैर नोटिस के किसी भी गरीब की दुकान या वैकल्पिक व्यवस्था को उजाड़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने यह भी कहा कि नालायक अफसरों की वजह से गरीबों की दुकान टूटी हैं। डिप्टी स्पीकर ने SDO को बाजू से पकड़कर मार्केट में घुमाया। इसके बाद कहा- दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें टूटी हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर