भास्कर न्यूज | जालंधर फेस्टिवल सीजन में स्टेट जीएसटी विभाग की तरफ से सैलून व कपड़ा व्यापारियों सहित अन्यों पर सर्च अभियान शुरू किया है। जालंधर डिविजन में डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स दरबीर राज की अगुवाई में जालंधर-1, 2, 3 की टीमों का गठन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) अभियान के तहत यह सर्च की जा रही है। जालंधर-1 के स्टेट टैक्स अधिकारी मनमोहन सिंह, जसपिंदर पाल सिंह, जसपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, करन, अशोक कुमार, जालंधर-2 में धर्मेंद्र, अरुणप्रीत सिंह, पवन, अशोक कुमार, सलिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, जालंधर-3 में नवतेज सिंह, मृणाल शर्मा, परमजीत सिंह, आस्था गर्ग, करनबीर सिंह रंधावा व शैली की ड्यूटी लगाई गई है। करवा चौथ सहित अन्य फेस्टिवल सीजन को लेकर शहर के बड़े सैलून लाखों का बिजनेस करते हैं लेकिन जीएसटी के नाम पर सरकार को नाम का ही टैक्स देते हैं। ऐसे में अब जीएसटी विभाग के अधिकारी बाजारों में शॉपिंग करने वाले कस्टमर और व्यापारियों की चैकिंग भी करेगा, जो बिल नहीं काटेगा उसके खिलाफ बड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। भास्कर न्यूज | जालंधर फेस्टिवल सीजन में स्टेट जीएसटी विभाग की तरफ से सैलून व कपड़ा व्यापारियों सहित अन्यों पर सर्च अभियान शुरू किया है। जालंधर डिविजन में डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स दरबीर राज की अगुवाई में जालंधर-1, 2, 3 की टीमों का गठन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) अभियान के तहत यह सर्च की जा रही है। जालंधर-1 के स्टेट टैक्स अधिकारी मनमोहन सिंह, जसपिंदर पाल सिंह, जसपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, करन, अशोक कुमार, जालंधर-2 में धर्मेंद्र, अरुणप्रीत सिंह, पवन, अशोक कुमार, सलिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, जालंधर-3 में नवतेज सिंह, मृणाल शर्मा, परमजीत सिंह, आस्था गर्ग, करनबीर सिंह रंधावा व शैली की ड्यूटी लगाई गई है। करवा चौथ सहित अन्य फेस्टिवल सीजन को लेकर शहर के बड़े सैलून लाखों का बिजनेस करते हैं लेकिन जीएसटी के नाम पर सरकार को नाम का ही टैक्स देते हैं। ऐसे में अब जीएसटी विभाग के अधिकारी बाजारों में शॉपिंग करने वाले कस्टमर और व्यापारियों की चैकिंग भी करेगा, जो बिल नहीं काटेगा उसके खिलाफ बड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में युवक ने किया सुसाइड:कर्ज से था परेशान, शेयर मार्किट में हुआ बड़ा घाटा, झील किनारे मिला शव
बठिंडा में युवक ने किया सुसाइड:कर्ज से था परेशान, शेयर मार्किट में हुआ बड़ा घाटा, झील किनारे मिला शव पंजाब के बठिंडा में कर्ज से परेशान एक युवक ने झील में कूद कर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब एक बजे बठिंडा की समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को गोनियाना रोड स्थित झील नंबर 3 में एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। शव मिलने की जानकारी पाकर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी वालंटियर साहिब सिंह, सुमित माहेश्वरी और सौरव छाबड़ा तुरंत मौके पर पहुंचे। और एंबुलेंस की सहायता से युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत करार दे दिया। मृतक की पहचान सुखविंदर कुमार पुत्र मंगत राम निवासी परसराम नगर के तौर पर हुई। मृतक युवक के परिजनों के अनुसार, मृतक युवक कर्ज से परेशान था। उसे शेयर बाजार में बड़ा घाटा हुआ। इस कर्ज को चुकता करने के लिए उसने घर में रखे सोने के जेवर तक बेच दिए थे। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब आएगी 16वें वित्त आयोग की टीम:सरकार प्लानिंग बनाने में जुटी, आज हाई लेवल मीटिंग, तैयार होगी प्रेजेंटेंशन
पंजाब आएगी 16वें वित्त आयोग की टीम:सरकार प्लानिंग बनाने में जुटी, आज हाई लेवल मीटिंग, तैयार होगी प्रेजेंटेंशन केंद्र सरकार से पंजाब को आने वाले समय में अच्छे फंड मिल पाए, साथ ही राज्य में चल रहे प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़े। इसे लेकर पंजाब सरकार पूरी रणनीति से जुट गई है। 22 और 23 जुलाई को 16वें वित्त आयोग की टीम पंजाब आने वाली है। इस टीम के सामने प्रेजेंटेशन देने के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में सीएम भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई अधिकारी हाजिर रहेंगे। मीटिंग के लिए हो रही है यह तैयारी आयोग के पंजाब दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि गत समय में पंजाब के स्रोत कम होने का मुद्दा भी आयोग के साथ बैठक में उठेगा। जीएसटी लागू होने से आय के सभी स्रोत केंद्र के पास चले गए हैं। इससे भी सरकार को घाटा हो रहा है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जिससे सरकार की आय हो सके। इसके अलावा आरडीएफ के 6700 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फंड के 650 करोड़ रुपए, विशेष पूंजी सहायता के 1600 करोड़ रुपए और पीएमश्री योजना के 515.55 करोड़ रुपए शामिल हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की सरकार के समय 15वें वित्त आयोग से 2500 करोड़ रुपए मिले थे। आयोग की फंड जारी करने में अहम भूमिका केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे ताकतवर और प्रभावशाली आयोग माना जाता है। केंद्र से राज्य को कितना बजट मिलना है इसके अलावा केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स का वितरण से लेकर अन्य सभी चीजों का निर्धारण आयोग करता है। आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच टैक्स के बंटवारे की सिफारिश करना और राज्यों के बीच टैक्स के वितरण की रूपरेखा तय करना है।
फाजिल्का में इंडो-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था
फाजिल्का में इंडो-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था फाजिल्का में भारत-पाक सीमा क्षेत्र में बीती रात गोलीबारी का मामला सामने आया है। बीओपी सादकी के पास पाकिस्तान से आए एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारत-पाक सीमा पार कर घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे सतर्क कर दिया और रुकने का इशारा किया। इसके बावजूद जब वह भारत-पाक सीमा में घुसने लगा तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। उसे तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 55वीं बटालियन ने की है। हालांकि मृत पाकिस्तानी नागरिक के पास से कुछ सिगरेट और अन्य सामान बरामद किया गया है। सादकी पोस्ट के पास की घटना फाजिल्का के डीएसपी शुबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक सीमा की सादकी पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा घुसपैठ करने के कारण की गई गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।