भास्कर न्यूज |लुधियाना गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में सिगरेट की चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के डिस्टीब्यूटर पुनीत वडेरा ने थाना डिवीजन-3 पुलिस को शिकायत दी कि उनका गोदाम हरचरण नगर में स्थित है, जहां से लगभग 4800 डिब्बे सिगरेट गायब हो गए हैं। 30 जनवरी की सुबह जब वह अपने गोदाम में पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस चोरी में तीन लोग शामिल थे, जिनकी पहचान लव कुमार पुत्र तरसेम लाल, अरुण पुत्र तरसेम लाल और साहिल वासी जालंधर के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर अरुण और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लव कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर इस चोरी से जुड़ी जानकारी जुटाई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। भास्कर न्यूज |लुधियाना गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में सिगरेट की चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के डिस्टीब्यूटर पुनीत वडेरा ने थाना डिवीजन-3 पुलिस को शिकायत दी कि उनका गोदाम हरचरण नगर में स्थित है, जहां से लगभग 4800 डिब्बे सिगरेट गायब हो गए हैं। 30 जनवरी की सुबह जब वह अपने गोदाम में पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस चोरी में तीन लोग शामिल थे, जिनकी पहचान लव कुमार पुत्र तरसेम लाल, अरुण पुत्र तरसेम लाल और साहिल वासी जालंधर के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर अरुण और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लव कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर इस चोरी से जुड़ी जानकारी जुटाई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

खन्ना में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप:कोचिंग में हुई मुलाकात, नौकरी का झांसा, होटल में दिया घटना को अंजाम
खन्ना में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप:कोचिंग में हुई मुलाकात, नौकरी का झांसा, होटल में दिया घटना को अंजाम लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र के दोराहा में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में थाना दोराहा में अलग अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने साहनेवाल व दोराहा में होटल में ले जाकर नाबालिग लड़कियों ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। साथ में कोचिंग करता था आरोपी पहले मामले में दोराहा थाना पुलिस ने दुपिंदर सिंह इंद्र निवासी धमोट कलां के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दोराहा की ही रहने वाली साढ़े 15 साल की लड़की इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करने लगी थी। कोर्स दौरान उसकी मुलाकात दुपिंदर सिंह से हुई थी। एक दिन आधार कार्ड से संबंधित काम के लिए पीड़िता दोराहा बाजार में गई थी। तभी वहां से दुपिंदर सिंह उसे अपनी बातों में फंसा कर स्कूटी पर बिठाकर साहनेवाल के एक होटल में ले गया। होटल के कमरे में जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। साथ में काम करता था आरोपी दूसरे केस में 17 साल की लड़की को अच्छे काम पर लगवाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए। आरोपी कपिल कुमार पहले पीड़िता के साथ ही काम करता था। दोनों एक दूसरे से फोन पर भी बात करते रहते थे। करीब 2 महीने पहले कपिल कुमार निवासी डेहलों रोड साहनेवाल ने पीड़िता को अच्छे काम पर लगवाने का झांसा दिया। काम दिलाने के नाम पर पीड़िता को दोराहा के एक होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। नए कानून के तहत केस दर्ज दोराहा थाना में दोनों मामलों के संबंध में नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 64 (1) के साथ साथ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किए। दोनों मामलों की जांच महिला थानेदार राजवंत कौर कर रही हैं। एक आरोपी को किया गिरफ्तार मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि पुलिस ने एक घटना के आरोपी दुपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी काबू किया जाएगा।

जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं।

फाजिल्का में ड्यूटी दौरान कर्मचारी ने गंवाई जान:पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी; पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण
फाजिल्का में ड्यूटी दौरान कर्मचारी ने गंवाई जान:पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी; पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण फाजिल्का में ड्यूटी के दौरान नहरी विभाग में कार्यरत बेलदार की मौत हो गई l मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l नहरी विभाग में बेलदार रहे मृतक उडीक सिंह के बेटे भारतवीर सिंह ने बताया कि वह गांव सोमेवाला के रहने वाले है l उन्होंने बताया कि उसके पिता उडीक सिंह उसके दादा छोटा सिंह की मृत्यु के बाद डेथ केस मामले में 2003 से बतौर बेलदार नहरी विभाग में कर्मचारी तैनात थे l वह ड्यूटी पर थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे घाटियांवाली गांव के किसान जगसीर सिंह ने बताया कि बेलदार उडीक सिंह ने बहुत ही मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाई है l आज तक न नहरी पानी चोरी हुआ, न ही कभी किसानों को कोई शिकायत आई l उन्होंने बताया कि भागसर माइनर पर उनकी ड्यूटी थी l इसी दौरान में ड्यूटी पर थे कि अचानक का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया l जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक करार दिया l उनका कहना है कि बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है l जबकि अब पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है ताकि उनके मौत के कारणों का पता लगाया जा सके l